14/09/2019 शनिवार

बिटकॉइन के बाद अगर क्रिप्टो की दुनिया के लोगों को किसी क्रिप्टो पर विश्वास है तो वो है एथेरिम। विटालिक द्वारा बनाया गया एथेरिम क्रिप्टो की दुनिया का दूसरा और एल्ट मे नंबर एक का कॉइन है और इस पर लोगों का विश्वास भी बिटकॉइन जितना ही है। शायद ही कोई ऐसी एक्सचेंज हो जहां ट्रेडिंग के लिए बिटकॉइन के साथ एथेरिम न हो और क्रिप्टो बाजार का हर दूसरा कॉइन या टोकन एथेरिम की ब्लॉकचैन ERC20 पर ही बना है। आज एथेरिम की ब्लॉकचैन के ऊपर बहुत से स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट भी बन रहे हैं और लोगों को इन मे अपनी पूंजी निवेश करने का रुझान बढ़ने का एक कारण स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट मे पूंजी की सुरक्षा भी है। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बनने के साथ ही एथेरिम की मांग मे भी तेज़ी आई है और यह एथेरिम की कीमत को बढ़ाने मे काफी सहयोगी हो रहे हैं।
अगर हम एथेरिम के ट्रेडिंग चार्ट की बात करें तो विशेषज्ञ इस बात को ले कर बहुत आश्वस्त हैं कि एथेरिम अपने निम्नतम मूल्य को छू चूका है और अब यह ऊपर की और जाने का इशारा कर रहा है। एथेरिम 2107 दिसम्बर मे चौदह सौ डॉलर से भी ऊपर चला गया था अगर एक्सपर्ट्स की बात माने तो एथेरिम 2020 अंत तक 17000 डॉलर तक जाने की सम्भावना बताई जा रही है और इसके पीछे कारण है एथेरिम की डेवलपमेंट टीम और उनकी कार्ये प्रणाली।

क्रिप्टो के बड़े पैमाने पर ट्रांसक्शन की जानकारी देने वाले व्हेल अलर्ट ने हाल ही मे एथेरिम की बहुत बड़ी ट्रांसक्शन को साझा किया था जो कुछ बड़े उतार चढ़ाव की तरफ इशारा करता है। अगले महीने एथेरिम का फोर्क इस्ताम्बुल भी होना है और इस फोर्क मे जो सिफारिशें की गयी है वो एथेरिम के काम करने की प्रणाली को और तेज़ और शुरक्षित बना देगा। अगले साल यानि 2020 मे एथेरिम को प्रूफ और वर्क से प्रूफ ऑफ़ स्टेक पर लाने की भी योजना है प्रिज़्म एथेरिम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
क्यों हो रही है एथेरिम कि ट्रंज़क्शन मे देरी ?
एथेरिम की ब्लॉकचेन क्रिप्टो की दुनिया की सबसे ज्यादा व्यस्त ब्लॉकचेन है और इसका कारण है इसकी ब्लॉकचेन ERC20 पर बनने वाले कॉइन,टोकन और स्मार्ट क्रन्ट्रेक्ट। हर 12 से 13 सेकंड मे 2 से अधिक एथेरिम का ब्लॉक रिवार्ड देने वाली एथेरिम की ब्लॉकचैन मे पिछले एक सप्ताह से लाखों ट्रंज़क्शन रुकी हुई हैं और सामान्य से ज्यादा गैस फीस देने के बाद भी इन को सफल होने मे 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है। होता यह है कि ब्लॉक माईन करने वालों को जो रिवॉर्ड मिलता है उसके साथ ही एक ट्रंज़क्शन गैस फीस भी होती है जो अमूमन 3 gwei होती है जो आज कल 30 से 40 gwei तक बढ़ चुकी है। इसका एक बहुत बड़ा कारण एथेरिम की माइनिंग करने वालों का बहुत बड़ी संख्या मे बहुत छोटे मूल्य की ट्रंज़क्शन करना भी है। पिछले चार पांच दिन मे इन माइनर्स ने लाखों ट्रांसक्शन की हैं जो 2 या 3 डॉलर के आस पास हैं और अनुमान होता यह है कि यह ट्रंज़क्शन माइनिंग पूल के साथ जुडे उन छोटे छोटे माइनर को दिए जाने वाला रिवॉर्ड है जो उन्होंने बड़े माइनिंग पूल के साथ मिल कर की है। इसके साथ ही टीथर का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर भी एथेरिम की ब्लॉकचैन को धीमा कर रहा है। लेकिन राहत की बात है कि कोई भी ट्रंज़क्शन कैंसिल नही हो रही और थोड़े समय मे क्लियर हो ही जा रही है। एथेरिम कि डेवलपमेंट टीम इस समस्या पर नज़र रखे हुए है और जल्द ही इसका समाधान निकाल ही लेगी।
एथेरिम अपनी तेज़ गति से क्लियर होने वाली ट्रांसक्शन के लिए जाना जाता है और यह जल्द ठीक तरह से काम करता रहे इस लिए ही एथेरिम डेवलपर समय समय पर इसके फोर्क करते रहते हैं ताकि एथेरिम ब्लॉकचेन सुचारू रूप से चलती रहे।