28 जुलाई 2021 बुधवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

भारत धीरे धीरे क्रिप्टो का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है।जैसे जैसे भारतीय जनता को क्रिप्टो और ब्लॉकचेन की जानकारी होती जा रही है वैसे वैसे उनका रुझान इस तरफ बढ़ रहा है और इस बढ़ती तादाद को अच्छी और बेहतर एक्सचेंज की सुविधाएं देने और अंतराष्ट्रीय स्तर की ट्रेड के लिए जरूरत है बेहतर क्रिप्टो एक्सचेंजस की।भारत में क्रिप्टो का भविष्य देखते हुए और भारतीय क्रिप्टो निवेशक और ट्रेडर्स को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के उद्देश्य से योरोप की सबसे बेहतर क्रिप्टो एक्सचेंज Coinsbit ने अपनी शुरुआत भारत में की है।

सभी सुविधाओं के साथ Coinsbit.in इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान और नए ट्रेडर्स या निवेशकों के लिए बहुत ही सुविधाजनक है।आप एक्सचेंज पर लॉगिन करने के बाद अपना ईमेल और फ़ोन नंबर सत्यापित करने के बाद एक्सचेंज पर ट्रेड और डिपाजिट शुरू कर सकते हैं।जैसे ही आप अपना एकाउंट बनाते हैं वैसे ही एक्सचेंज का गवर्नेस टोकन CIN एयरड्रॉप के तौर पर आपको मिलता है।इसके बाद आप KYC को पूरा करने के बाद एक्सचेंज की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।KYC बहुत आसान है और बहुत जल्द ही KYC पूरी हो जाती है।एक्सचेंज सरकार द्वारा निर्धारित सभी कानूनों का पूरी तरह से पालन करते हुए KYC की सभी जरूरतों को पूरा करती है।

Coinsbit एक्सचेंज का डैशबोर्ड बहुत ही आकर्षक है और यह बहुत ही व्यवस्थित है।लगभग सभी बड़ी और अच्छी क्रिप्टो आपको यहाँ पर ट्रेड करने के लिए मिल जाएगी।जिस क्रिप्टो में आप निवेश या ट्रेड करना चाहते हैं उसका चार्ट आपको ऊपर मिल जाता है।नीचे आर्डर बुक मिल जाती है जहां सभी ऑर्डर्स देखे जा सकते हैं और इसी के अनुसार अपनी ट्रेड ली जा सकती है।इसके साथ ही आपको क्रिप्टो खरीदने और बेचने की सुविधा दिखाई देगी जहां पर आप किसी क्रिप्टो को खरीद या बेचने के लिए आर्डर लगा सकते हैं।इसी पेज पर नीचे आपको आपकी आर्डर और ट्रेड की जानकारी मिलती जाती है।यह बहुत ही बेहतर है क्योंकि आपको ट्रेड करने के लिए जो भी जरुरी जानकारी चाहिए,इसके लिए आपको अलग अलग पेज पर नहीं जाना पड़ता।

सुरक्षा को देखते हुए यहाँ पर आपको समय समय पर पॉसवर्ड बदलने की सुविधा दी गयी है,आप यहाँ 2FA लगा कर भी अपने एकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं।किसी भी नए सिस्टम से लोगइन करने पर आपको आपके ईमेल पर एक पास कोड आता है और यह डालने के बाद ही आपका एकाउंट ओपन होता है।सपोर्ट की सुविधा भी आपको यहाँ मिल जाती है जिसे कम से कम समय में पूरा करने का प्रयास एक्सचेंज की टीम करती है।यहाँ पर आप अपने डिपॉजिट,विड्राल,ट्रेड और अपनी सभी लॉगिन की जानकारी भी ले सकते हैं।

CIN टोकन और इसके फायदे
हर एक एक्सचेंज की ही तरह Coinsbit एक्सचेंज का भी अपना टोकन है जिसका नाम हैं CIN ,जिसे फ़िलहाल इस एक्सचेंज से कमाया जा सकता है।CIN टोकन से आप ट्रेड फीस दे कर 25% तक की फीस में छूट ली सकते हैं।CIN टोकन को एक्सचेंज पर स्टेक भी किया जा सकता है, जहां से हर महीने 3% का स्टेकिंग रिवॉर्ड भी मिलता है।CIN टोकन को आप जल्द ही ट्रेड भी कर पाएंगे और इस से NFT को भी ख़रीदा जा सकेगा।

अगर आप CIN टोकन को कमाना चाहते हैं तो यह भी बहुत आसान है रेफरल प्रोग्राम से।कोई भी उपभोक्ता यहाँ पर अपने परिवार व मित्रो को जोड़ कर 5 लेवल तक की इनकम ले सकता है CIN टोकन में।इसके इलावा ट्रेडिंग रेफेरल लेवल से भी बहुत बड़े स्तर पर इस टोकन को कमाया जा सकता है।इस पूरे प्रोग्राम को इस तरह से बनाया गया है की यहाँ से बहुत बड़े स्तर पर CIN टोकन से कमाई की जा सकती है।विश्व में किसी भी एक्सचेंज के पास इस से बेहतर रेफ़रल प्रोग्राम नहीं है।

Coinsbit पर टोकन को लिस्ट करने की भी सुविधा दी गई है।अपने एकाउंट में लॉगिन करने के बाद आप अपने टोकन की जानकारी दे कर यहाँ पर अपने टोकन को भी लिस्ट करवा सकते हैं।बहुत ही कम समय में एक्सचेंज ने लाखों भारतीय क्रिप्टो ट्रेडर और निवेशकों को अपनी और आकर्षित किया है।अगर आप भी अंतराष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंज की सुविधाएं लेना चाहते हैं तो अभी अपना एकाउंट इस लिंक से बना कर इन सुविधाओं को ले सकते हैं।

https://coinsbit.in/referral/932c01ef-8184-440d-9437-c15d47935152

 

Follow Coinsbit

https://twitter.com/CoinsbitIndia?s=08

https://t.me/CoinsbitIndiaChannel

#Coinsbit #CIN #CryptoExchange