7 मई 2021 रविवार

कल वित्तीय राज्य मंत्री “श्री अनुराग सिंह ठाकुर” ने एक ऑनलाइन साक्षात्कार में क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के विषय में बहुत महत्वपूर्ण बयान दिए।उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया है।क्योंकि यह अंग्रेज़ी भाषा में था इस लिए हम इस वीडियो की एक एक लाइन का हिंदी अनुवाद यहाँ कर रहें,ताकि हमारे पाठकों को यह बात सही तरह समझ आ सके।

वित्तीय राज्य मंत्री “श्री अनुराग सिंह ठाकुर”
हम नई तकनीक और खोज का स्वागत करते हैं।प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखिए,वह हमेशा से तकनीक को शासन में कई तरह से लाने और आगे बढ़ाने की वकालत करते रहें हैं। यहाँ पर अब दो मुख्य मुद्दे हैं -ब्लॉकचेन एक बढ़ती हुई तकनीक है और क्रिप्टो करंसी डिजिटल करंसी का एक रूप है।हमने दो हफ्ते पहले पार्लियामेंट में इस बारे में जवाब दिया है कि, क्रिप्टो करंसी जैसे बिटकॉइन व अन्य अपनी जगह हैं,हम इनकी उपयोगिता को समझ रहें हैं लेकिन हमे इसके साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को भी देखना है।इसके साथ साथ हमें भारतीयों और हर एक की सुरक्षा को भी देखना है।मैं हमेशा से यह यकीन रखता हूँ की हमें नए प्रयोगों का खुले दिमाग से मूल्यांकन,खोज और बढ़ावा देने का काम करना चाहिए।भारत सरकार ने सचिवों का एक समूह बनाया है और एक आंतरिक कमेटी बनाई है जो हमें सुझाव दे रही है।अब उच्च-स्तरीय गठित कमेटी जिसे नियुक्त किया गया है वह अपनी रिपोर्ट दे रही है। कैबिनेट सचिव की भी बाकि सचिवों की साथ मीटिंग हो रही है।सरकार इन कमेटियों की सिफारिशों की रिपोर्ट और सिफारिशों के आधार पर कोई निर्णय लेगी।इसके बाद अगर कोई प्रस्ताव हुआ तो संवैधानिक तरीके से इसे पार्लियामेंट में पेश किया जाएगा।मै इस समय सिर्फ यह कह सकता हूँ,क्योंकि यह नई जगह है ,अगर आप इसमें से किसी एक करंसी की तरफ देखेंगे तो कुछ हफ्तों में इनकी कीमत एक्स होती कर और कुछ हफ्तों में दस गुणा होती है।यह आम मुद्रा के साथ नहीं होता इस लिए हमें बहुत सावधान रहना है इस समय किसी भी निर्णय को लेते हुए। यही कारण है की यह आतंरिक कमेटी मदद कर रही है अपनी रिपोर्ट के साथ और सरकार इसे देखेगी और अगर जरुरत होगी तो इस पर प्रस्ताव ले कर आएगी।

यह बात कही है वित्तीय राज्य मंत्री जी ने क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के बारे मे।
इस विषय पर सभी तरह की जानकारी आपको क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी से मिलती रहेगी।
#bitcoin #wazirxwarriors