10 जून 2022 शुक्रवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)
क्रिप्टो क्षेत्र में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ब्लॉकचेन एथेरियम नेटवर्क, 2.0 की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही है। 2.0 का उद्देश्य एथेरियम नेटवर्क को प्रूफ ऑफ वर्क से प्रूफ ऑफ स्टेक के ऊपर ले जाना है। प्रूफ ऑफ वर्क में वैलिडेटर को कंप्यूटर पावर की जरूरत होती है जबकि पीओएस के अंदर नोड्स की जरूरत होती है जहां पर लोग किसी क्रिप्टो को स्टेक करके वैलिडेटर बनते हैं। Ropsten टैस्ट नेटवर्क इटेरियम का सबसे पुराना और सबसे मशहूर टैस्ट नेटवर्क है। कल 9 जून को इथेरियम 2.0 की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सफलतापूर्वक इस टैस्ट नेटवर्क को मेन नेटवर्क के साथ जोडा गया। पारितोश जो की इथेरियम फाउंडेशन के एक वेलिडेटर हैं उन्होंने ट्विट के माध्यम से इस प्रक्रिया की सिलसिलेवार जानकारी दी।
Summary of the Ropsten testnet merge: 🧵 pic.twitter.com/xHBManCuru
— parithosh | 🐼👉👈🐼 (@parithosh_j) June 8, 2022
पारितोश ने इस ट्वीट के अंदर बताया कि टैस्टनेट को जोड़ने का कार्य निर्धारित समय से 2 घंटे बाद पूरा हुआ जो पीओडब्ल्यू की सटीकता के मापदंड के अनुसार सही है। यह कार्य 99.9% सफल रहा। इससे यह साफ हो गया है कि अब एथेरियम का मेन नेटवर्क 2.0 बेकन चेन के साथ जोड़ने के लिए पूरी तरीके से सही हो गया है। इस प्रक्रिया के दौरान कुछ ट्रांजैक्शन को ड्राप होते हुए भी देखा गया। जल्द ही इस गलती को देखकर उसमें सुधार किया गया और सफलता की परसेंटेज 99% आ गई। कुछ और नोड्स जो Nethermind को Ropsten पर चला रहे थे उसमें मामूली समस्या देखी गई लेकिन दौबारा स्टार्ट करने पर इस समस्या में सुधार हो गया। इसके बाद प्रतिभागियों का प्रपोजल रेट दौबारा से 99% आ गया।
I run Nethermind on Ropsten.
Just after the Merge my node become unresponsive. Later I restart it, it synced, no issue.
Can you fix this? Because I have Nimbus + Nethermind Validator on Mainnet. I dont want to manually restart my validator.
— tobbykitty.eth 🐼 (@TobbyKitty) June 8, 2022
पारितोश ने ट्विट में लिखा, क्या इसका मतलब है यहां कोई बग नहीं था? लगभग…
यानि इस प्रक्रिया के दौरान कोई बडी कमी नही देखी गई।
एथेरियम टीम अगले कुछ हफ्ते तक इस नेटवर्क को चेक करेगी और देखेगी की सभी प्रक्रियाएं संपूर्ण तरीके से सही चल रही हैं। अगर टीम को किसी भी तरीके की कोई कमी या कोई बग दिखाई देता है तो वह तुरंत टीम को इसके बारे में बताएंगे और इसको फिक्स किया जाएगा। अगर आप भी इसे टैस्ट कर रहे हैं तो #TestingTheMerge के द्वारा आप टीम को इसके बारे में बता सकते हैं। Ropsten पहला ऐसा टेस्ट नेटवर्क है जिसे एथेरियम 2.0 के साथ जोड़ा गया है बल्कि यह ऐसा पहला टेस्ट नेटवर्क भी है जिसमें हर एक क्लाइंट टीम मेंबर एक समान रूप से नेटवर्क में भागीदारी निभा रहा है।
इथेरियम नेटवर्क इसके साथ ही एक और कदम 2.0 की तरफ सफलतापूर्वक बढ़ गया है। अभी सम्पूर्ण ईथेरियम नेटवर्क को सफलतापूर्वक 2.0 प्रूफ ऑफ स्टेक पर लाने में समय लगेगा लेकिन Ropsten टैस्ट नेटवर्क को जोडना इस सफलता में एक मुख्य पडाव है।
अभी क्रिप्टो बाजार बहुत नीचे चल रहा है इसीलिए ईथेरियम की कीमत भी बहुत नीचे है लगभग 1790$। हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि जैसे-जैसे एथेरियम नेटवर्क अपने इस पड़ाव की तरफ पहुंचेगा वैसे-वैसे ईथर की कीमत में भी सुधार आना शुरू होगा। क्या हम 2022 में इटेरियम नेटवर्क को 2.0 में सफलतापूर्वक बदलते हुए देख पाएंगे या अभी हमें इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा ? यह तो समय पर ही पता चलेगा, फिलहाल एथेरियम की संपूर्ण टीम को हमारी तरफ से इस सफलता के लिए बधाई।
#ethereum #Ropsten #2.0 #blockchain #EPNS