30 जून 2020 मंगलवार

भारत और चीन के बीच हो रहे सीमा विवाद ने सोमवार को भारत सरकार को कुछ कड़े निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया।भारतीय लोग पहले ही बड़े पैमाने पर चीन के सामान का विरोध कर रहे थे लेकिन सोमवार को भारत सरकार ने चीन में निर्मित और संचालित 59 मोबाइल और कंप्यूटर ऍप्लिकेशन को बैन कर दिया।


इन में सबसे मुख्य ऐप्प जो भारत में इस्तेमाल होती हैं वह हैं-टिकटोक,यू सी ब्राउज़र,हेलो,यू कैम मेकअप, वायरस क्लीनर,ब्यूटी प्लस,वी चैट, बिगो लाइव, मेल मास्टर, विगो वीडियो, कैम सकैनर और कई तरह की गेम को भी बंद किया गया है।चीन इन ऐप्प से रोजाना करोडो का व्यापार करता है।

टिकटोक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
भारत में टिकटोक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और भारत में करोड़ों लोगों के साथ ही फिल्म और खेल जगत की कई हस्तियां भी इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करती हैं।गायिका नेहा ककड़ तो टिकटोक की सबसे मशहूर कॉन्टेंट बनाने वालों में मशहूर है।शिल्प शेटी भी टिकटोक पर बहुत सक्रिय है।विराट कोहली और अनुष्का भी इसके दीवाने हैं।टिकटोक से ही चीन विज्ञापन द्वारा करोडो का फायदा कमाता है।टिकटोक ने कोरोना के समय में गलत प्रचार करने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।टिकटोक के बैन होने से कई लोग अवसाद का शिकार हो सकते हैं।वही ज्यादातर लोग इस से खुश हैं।भारतीय बहुत ज्यादा समय टिकटोक पर खराब कर रहे थे।

निज़ी जानकारी की चोरी– अपने फ़ोन में जब आप ऐप्प को डाउनलोड करते हैं तो यह आपसे कई तरह की इजाज़त लेता है जैसे की आप के फ़ोन में सेव नंबर को देखने की,फोटो और फाइल को देखने और इस्तेमाल की,आपकी लोकेशन की और भी कई तरह से यह आपकी निज़ी जानकारी इकठ्ठा करता है।यह निजी जानकारी कई तरीके से इस्तेमाल होती है।दुनिया भर में पब्लिक की जानकारी का डाटा खरीद बेचने का व्यापार खरबो का है।डार्क वेब पर ही लोगों की जानकारी बहुत बड़े पैमाने पर बेची जाती है।

देश में हुनर की कमी नहीं पर पहल नहीं हो रही-भारत का आई टी दिमाग दुनिया भर में मशहूर है लेकिन इसमें से ज्यादातर दिमाग विदेशों में सेवा द्दे रहा है वर्ना भारत को किसी भी देश की कोई भी ऐप्प इस्तेमाल की जरुरत न पड़े।सरकार सहयोग करें और कॉर्पोरेट कंपनिया अगर साथ दे तो देश का हुनर एक से बढ़ कर एक तकनीक दे सकता है,और कोरोना के बाद भारत को खुद की शक्ति का भी पता चल गया है कि हम मास्क,वेंटीलेटर,दवाइयां यह सब खुद बना सकते हैं और सरकार का चीन पर यह फैसला कुछ नया बदलाव जरूर लाएगा।
क्या आप कर सकते हैं कुछ नया आई टी के क्षेत्र में?

 

#china #tiktok #india