06-06-2021 रविवार (नई दिल्ली )

भारत सरकार सोशल मीडिया को ले कर बहुत कड़े नियम बना रही है और इन नियमों का सख्ती से पालन करवाने का काम भी कर रही है।मौजूदा सरकार ने जैसा कड़ा रुख ट्विटर के प्रति दिखाया है ऐसा शायद किसी भी भारतीय सरकार या किसी और देश ने नहीं किया होगा।भारत सरकार ट्विटर को आखिरी मौका दे चुकी है नए नियमो के साथ काम करने के लिए और यह नियम न मानने पर ट्विटर पर प्रतिबन्ध भी लगाया जा सकता है।ट्विटर का रुख थोड़ा नरम तो हुआ है लेकिन ट्विटर की कार्यप्रणाली अभी भी सही नहीं है।सरकार के साथ चल रहे विवाद के बीच ट्विटर ने ब्लू टिक वाले अकाउंट पर भी अपना खेल शुरू कर दिया है।ट्विटर ने शनिवार के दिन देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू,आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत व कई और आरएसएस अधिकारियों के ब्लू टिक हटा दिए जो साफ तौर से ट्विटर की झुंझलाहट दिखाता है।बाद में जब ट्विटर पर चारों ओर से दबाव बढ़ने लगा तो ट्विटर ने सबके ब्लू टिक दोबारा लगा दिए।सरकार अब इस बारे में भी ट्विटर के अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है।

ट्विटर को सरकार की तरफ से आखिरी मौका दिया गया है कानून का पालन करने का और ऐसा न करने पर ट्विटर बड़ी मुश्किल में पड सकता है।ट्विटर पर आईटी कानून के अंतर्गत कई आपराधिक मामले हो सकते हैं और भारत में ट्विटर के लिए बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।सरकार ने एक नोटिस में कहा है की 26 मई से सोशल मीडिया के लिए नए कानून लागू हो चुके हैं लेकिन ट्विटर इसका अनुपालन नहीं कर रहा हैं। नए कानून के अंतर्गत सभी सोशल मीडिया को शिकायतों के निवारण के लिए चीफ कम्प्लायंस अधिकारी के साथ साथ नोडल अधिकारी और रेसिडेंस ग्रीवांस अधिकारी भी नियुक्त करना पड़ेगा।सरकार ने कहा है की ट्विटर ने अभी तक इन अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की है और जो अधिकारी है वह भारतीय नहीं हैं जो नियमों के खिलाफ है।ट्विटर सरकार को लगातार धोखा दे रहा है,ट्विटर ने जो भारत में अपना पता बताया है वह पता किसी लॉ फर्म का है जो सीधा सीधा सरकार को धोखा देने का काम कर रह है।

ट्विटर भारत में ही दोहरे मापदंड नहीं लगा रहा बल्कि विदेश में भी ट्विटर ऐसा ही कर रहा है।पिछले शुक्रवार इसी कारण से ही नज़ीरिया सरकार ने अनिश्चित काल के लिए अपने देश में ट्विटर को बंद कर दिया।ट्विटर पर आरोप है की वह पश्चिम देशों का समर्थन कर रहा है व पश्चिम अफ़्रीकी देश में अलगावादियों का समर्थन कर रहा है।ट्विटर ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति का एक ट्वीट पिछले हफ्ते हटा दिया था।चीन ने भी ट्विटर को बंद किया हुआ है।ट्विटर पर कई देशों में रोक का कारण ट्विटर का नियमों का पालन न करना है।

क्रिप्टो पर पड़ेगा फर्क ?
अगर भारत में ट्विटर बंद हुआ तो इसका असर क्रिप्टो पर पड सकता है।शायद ही ऐसा कोई क्रिप्टो प्रोजेक्ट होगा जो अपने प्रोजेक्ट के अपडेट देने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल न करता हो।अगर किसी भी क्रिप्टो प्रोजेक्ट का कोई अपडेट चाहिए तो उसका सबसे बेहतर तरीका ट्विटर ही है।अगर भारत में ट्विटर पर रोक लगी तो इसका परिणाम क्रिप्टो के लिए सही नहीं रहेगा।भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को ट्विटर से अपडेट नहीं मिल पाएंगे और बाकि जानकारी भी नहीं मिल पाएगी।ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर क्रिप्टो समुदाय बहुत ज्यादा एक्टिव है। एलोन मस्क डोज कॉइन को ऊपर उठाने और बिटकॉइन के बारे में अपनी राय रखने के लिए ट्विटर का ही इस्तेमाल करता है।बहुत से ऐसे क्रिप्टो समुदाय के सदस्य हैं जिन्होंने बहुत मेहनत के बाद ट्विटर पर अपना एक बड़ा स्थान बनाया है और इनके लाखो फोल्लोवेर्स भी हैं और यह ट्विटर पर काम करके अच्छी कमाई भी करते हैं।इस लोगों पर भी ट्विटर की रोक का असर पड़ेगा।

आज पूरी दुनिया की खबरों का लेनदेन और अपनी बात को दुनिया के सामने रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन किसी देश की सुरक्षा या नियम किसी भी सोशल मीडिया से ऊपर होते हैं।किसी भी सोशल मीडिया को देश के कानूनों का पालन करना चाहिए। ट्विटर इस बारे में अपने रुख को बदल ले तो बेहतर है,आप एक विकसित देश से शुरू हुए हैं लेकिन ट्विटर की सोच अब भी देशों को गुलाम समझने वाली है और यही कारण है की ट्विटर अफ्रीकी और एशिया के देशों में अपनी मनमानी करता है और ट्विटर के अधिकारियों को लगता है की भारत आज भी पश्चिम देशों का गुलाम है। ट्विटर को अपनी मानसिकता बदलनी होगी क्योंकि भारत एक शक्तिशाली देश है और ट्विटर को देश के नियमों का पालन कारण ही होगा वरना भारत से ट्विटर की चिड़िया उड़ने में समय नहीं लगेगा।
#twitter #bitcoin #wazirxwarriors