14 दिसंबर 2022 बुधवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
क्रिप्टो बाजार में इस समय क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस को ले कर बहुत सारी सही और गलत बातें सोशल मीडिया पर कही जा रही है। अमेरिका में बिनांस के काम को ले कर आधिकारिक जाँच और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी खबरे भी इस समय आ रही है। ऐसी खबरों का बाजार और निवेशकों पर असर तो पड़ता ही है। यही कारण है कि निवेशकों को यह लगने लगा है कि बिनांस में भी कुछ समस्या आ सकती है और यही कारण है कि एक्सचेंज से बड़ी मात्रा में क्रिप्टो को निकला जा रहा है। एक्सचेंज के संस्थापक CZ ने एक ट्वीट द्वारा यह जानकारी दी है कि 13 दिसंबर के दिन एक्सचेंज से कुल 1.14 बिलियन डॉलर की क्रिप्टो को निकला गया है। साथ ही CZ ने लिखा है कि कभी हमारे पास नेट विड्राल होता है और कभी नेट डिपॉज़िट। मुझे लगता है कि यह अच्छा आईडिया है “स्ट्रेस टेस्ट विड्राल” का।
We saw some withdrawals today (net $1.14b ish). We have seen this before. Some days we have net withdrawals; some days we have net deposits. Business as usual for us.
I actually think it is a good idea to “stress test withdrawals” on each CEX on a rotating basis. 💪
— CZ 🔶 Binance (@cz_binance) December 13, 2022
आज CZ ने कई और ट्वीट इस बारे में किए और बताया कि “लगता है चीज़े शांत हो रही हैं। हल हमने सबसे ज्यादा विड्राल नहीं दिए हैं, यह टॉप 5 भी नहीं थे। इस से ज्यादा विड्राल लूना और FTX क्रैश के दौरान दिए गए थे। अब डिपॉज़िट वापिस आ रहा है।
Things seem to have stabilized. Yesterday was not the highest withdrawals we processed, not even top 5. We processed more during LUNA or FTX crashes. Now deposits are coming back in. 🤷♂️💪 https://t.co/WLK2KyCym0
— CZ 🔶 Binance (@cz_binance) December 14, 2022
इसके साथ ही CZ ने यह भी ट्वीट किया की यदि आप अपनी क्रिप्टो को अपने पास होल्ड करना चाहते हैं तो ट्रस्ट वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। FUD चिंता का इम्तेहान होता है, जब हम इस इम्तेहान को पास करते हैं तब एक्सचेंज पर विश्वास बढ़ता है।
FUD brought "stress test", which in turn helps to build the credibility for exchanges that passes the test.
If you want to hold your own coins, feel free to use @TrustWallet. Please keep your private keys safe.
Otherwise, we are here @binance. 🙏 https://t.co/tu7g7zzXiK
— CZ 🔶 Binance (@cz_binance) December 14, 2022
विड्राल में नहीं आई कोई समस्या।
कल बिनांस पर निवेशकों ने काफी बड़ी संख्या में अपनी क्रिप्टो का विड्राल किया। एक्सचेंज ने इस दौरान कोई भी विलम्ब नहीं किया और लगभग सभी के विड्राल सही गति से पूरे हो रहे थे। फ्यूचर ट्रेड में कुछ समस्या जरूर आई कुछ समय के लिए जब CPI डेटा आने वाला था। इस समय क्रिप्टो कि कीमतों में अचानक उछाल आया और बिनांस पर फ्यूचर ट्रेड पर आर्डर नहीं दिख रहे थे जिस कारण ट्रेडर्स को कुछ समस्या जरूर हुई लेकिन यह जल्द ही ठीक भी हो गई।
क्रिप्टो एक्सचेंज @binance का सिस्टम सही काम नहीं कर रहा है। फ्यूचर ट्रेड में पॉजिशन नहीं दिख रही है और बिटकॉइन व अन्य क्रिप्टो में अचानक तेजी आने के कारण पॉजिशन लिक्विडेट हो रही है। पॉजिशन न दिखाई देने के कारण न तो पॉजिशन को बंद कर पा रहे हैं और न ही स्टॉपलॉस लग रहा है। pic.twitter.com/fjt7rm5xct
— CryptoNewsHindi🇮🇳₿ (@cryptonewshindi) December 13, 2022
Cryptoquant के सह संस्थापक Ki Young ने एक ट्ववीट करते हुए कहा कि “लोग मुझ से पूछ रहे हैं कि क्या बिनांस सही है? बिनांस के रिज़र्व डिपॉज़िट में -8% कि गिरावट आई है पिछले दो दिनों में लेकिन FTX बैंक करप्सी के दौरान इसमें +24% का उछाल आया था पिछले महीने। यहाँ पर चीज़े साफ होंगी रेगुलेशन के लिए, मैंने ऑन चेन कोई छुपी हुई गतिविधि नहीं देखी।”
Comparison of stablecoin reserves on Binance and FTX.
The FTX reserve doesn't look organic with many in/outflows related to non-FTX wallets, and the reserve dropped -93% already, a few days before the bank run.
Disclaimer: I don't have any relationship with Binance. pic.twitter.com/rf31glimb1
— Ki Young Ju (@ki_young_ju) December 13, 2022
बिनांस के रिज़र्व फण्ड में भी किसी तरह की कोई खामी नहीं दिख रही है।आज CZ ट्विटर स्पेस में लाइव AMA भी कर रहे है।
.@cz_binance will be live on a Twitter Space AMA today!
📅 December 14, 2022
⏰ 11:30 am UTC
📍@Binance Twitter SpaceThe AMA will start in 6 hours. Get your questions ready! pic.twitter.com/jL8SajC9Xo
— Binance (@binance) December 14, 2022
अगर सभी बातों पर गौर किया जाए तो एक्सचेंज पर सब सही है। अगर अमेरिका में एक्सचेंज के खिलाफ कुछ कार्यवाही होती है तब भी बाकि देशों में इसका कोई असर नहीं होगा, हो सकता है कुछ समय के लिए बाजार में थोड़ी गिरावट आए। इन सभी खबरों पर ध्यान रखना चाहिए और गलत खबरों को देख कर निवेश का कोई निर्णय नहीं लेने चाहिए।
#Bitcoin #Binance #CryptoNewsHindi #Cryptonews
Visit us – www.cryptonewshindi.com
follow us on Twitter – https://twitter.com/cryptonewshindi?s=08
Follow us on Telegram – https://t.me/CryptoNewsHindi7i
Mail us – [email protected]