14 दिसंबर 2022 बुधवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

क्रिप्टो बाजार में इस समय क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस को ले कर बहुत सारी सही और गलत बातें सोशल मीडिया पर कही जा रही है। अमेरिका में बिनांस के काम को ले कर आधिकारिक जाँच और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी खबरे भी इस समय आ रही है। ऐसी खबरों का बाजार और निवेशकों पर असर तो पड़ता ही है। यही कारण है कि निवेशकों को यह लगने लगा है कि बिनांस में भी कुछ समस्या आ सकती है और यही कारण है कि एक्सचेंज से बड़ी मात्रा में क्रिप्टो को निकला जा रहा है। एक्सचेंज के संस्थापक CZ ने एक ट्वीट द्वारा यह जानकारी दी है कि 13 दिसंबर के दिन एक्सचेंज से कुल 1.14 बिलियन डॉलर की क्रिप्टो को निकला गया है। साथ ही CZ ने लिखा है कि कभी हमारे पास नेट विड्राल होता है और कभी नेट डिपॉज़िट। मुझे लगता है कि यह अच्छा आईडिया है “स्ट्रेस टेस्ट विड्राल” का।

आज CZ ने कई और ट्वीट इस बारे में किए और बताया कि “लगता है चीज़े शांत हो रही हैं। हल हमने सबसे ज्यादा विड्राल नहीं दिए हैं, यह टॉप 5 भी नहीं थे। इस से ज्यादा विड्राल लूना और FTX क्रैश के दौरान दिए गए थे। अब डिपॉज़िट वापिस आ रहा है।

इसके साथ ही CZ ने यह भी ट्वीट किया की यदि आप अपनी क्रिप्टो को अपने पास होल्ड करना चाहते हैं तो ट्रस्ट वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। FUD चिंता का इम्तेहान होता है, जब हम इस इम्तेहान को पास करते हैं तब एक्सचेंज पर विश्वास बढ़ता है।

विड्राल में नहीं आई कोई समस्या।
कल बिनांस पर निवेशकों ने काफी बड़ी संख्या में अपनी क्रिप्टो का विड्राल किया। एक्सचेंज ने इस दौरान कोई भी विलम्ब नहीं किया और लगभग सभी के विड्राल सही गति से पूरे हो रहे थे। फ्यूचर ट्रेड में कुछ समस्या जरूर आई कुछ समय के लिए जब CPI डेटा आने वाला था। इस समय क्रिप्टो कि कीमतों में अचानक उछाल आया और बिनांस पर फ्यूचर ट्रेड पर आर्डर नहीं दिख रहे थे जिस कारण ट्रेडर्स को कुछ समस्या जरूर हुई लेकिन यह जल्द ही ठीक भी हो गई।

Cryptoquant के सह संस्थापक Ki Young ने एक ट्ववीट करते हुए कहा कि “लोग मुझ से पूछ रहे हैं कि क्या बिनांस सही है? बिनांस के रिज़र्व डिपॉज़िट में -8% कि गिरावट आई है पिछले दो दिनों में लेकिन FTX बैंक करप्सी के दौरान इसमें +24% का उछाल आया था पिछले महीने। यहाँ पर चीज़े साफ होंगी रेगुलेशन के लिए, मैंने ऑन चेन कोई छुपी हुई गतिविधि नहीं देखी।”

बिनांस के रिज़र्व फण्ड में भी किसी तरह की कोई खामी नहीं दिख रही है।आज CZ ट्विटर स्पेस में लाइव AMA भी कर रहे है।

अगर सभी बातों पर गौर किया जाए तो एक्सचेंज पर सब सही है। अगर अमेरिका में एक्सचेंज के खिलाफ कुछ कार्यवाही होती है तब भी बाकि देशों में इसका कोई असर नहीं होगा, हो सकता है कुछ समय के लिए बाजार में थोड़ी गिरावट आए। इन सभी खबरों पर ध्यान रखना चाहिए और गलत खबरों को देख कर निवेश का कोई निर्णय नहीं लेने चाहिए।
#Bitcoin #Binance #CryptoNewsHindi #Cryptonews
Visit us – www.cryptonewshindi.com
follow us on Twitter – https://twitter.com/cryptonewshindi?s=08
Follow us on Telegram – https://t.me/CryptoNewsHindi7i
Mail us – [email protected]