21 फरवरी 2023 मंगलवार हॉन्ग कॉन्ग (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
जहां कुछ देश अपने देश में क्रिप्टो को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून बना रहे हैं वहीं पर कुछ देश क्रिप्टो के लिए अच्छा वातावरण बना कर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। जो देश क्रिप्टो के लिए अच्छे नियम ला कर अपने देश में क्रिप्टो को बेहतर मौके दे रहे हैं उनमें अब हॉन्ग कॉन्ग का नाम भी जुड़ गया है। सिक्योरिटीज फ्यूचर्स कमीशन (SFC) ने कल 20 फरवरी 2023 के दिन एक परामर्श (कंसल्टेशन) पेपर प्रकाशित किया है जिसमें वर्चुअल डिजिटल असेस्ट्स ट्रेडिंग प्लेटफार्म से सम्बंधित जरूरतों का उल्लेख किया गया है। इस परामर्श पेपर पर इच्छुक व्यक्तियों के विचार जानने के बारे में भी एक सर्कुलर जारी किया गया है।
अब अगर किसी भी व्यक्ति या कम्पनी को इस देश में क्रिप्टो या वर्चुअल डिजिटल प्लेटफार्म को शुरू करना और अपनी सुविधाएं देनी है तो उन्हें SFC के पास पंजीकरण लेना होगा। यह नियम 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए SFC की सीईओ जूलिया लेउंग ने कहा कि ” 2018 से ले कर आज तक हमारी डिजिटल असेस्ट्स ट्रेडिंग प्लेटफार्म के लिए जरूरतें पहले की ही तरह हैं, निवेशकों को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत उपाय, पहले की ही तरह कानून,खतरें कम करने और लचीले नियम। हाल ही में क्रिप्टो में हुए बड़े प्रोजेक्ट्स के नुकसान ने यह सोचने में मजबूर किया है कि सभी देश इस विषय में बेहतर नियम बनाए ताकि डिजिटल असेस्ट्स के निवेशकों को सुरक्षित रखा जा सके।”
पहले से ही जो डिजिटल अस्सेस्ट प्लेटफार्म हॉन्ग कॉन्ग में काम कर रहे हैं उन्हें भी नए नियमों के अनुसार अपने पंजीकरण और प्लेटफार्म में बदलाव करने होंगे। जो प्लेटफार्म नए नियमों के साथ नहीं चलना चाहते वह अपने प्लेटफार्म को बंद करने में विषय में काम करना शुर कर दे। SFC अपनी वेबसाइट पर सभी नियम के अनुसार पंजीकृत डिजिटल प्लेटफार्म कि सूचि को अपडेट करेगी। इसके साथ ही इसके साथ साथ सभी वित्तीय संस्थानों को डिजिटल प्लेटफार्म को यह भी हिदायत दी गयी है कि वह निवेशकों को इस विषय में शिक्षा देने के लिए तैयारी करें।
जो भी पार्टी इस विषय में रूचि रखती है वह 31 मार्च से पहले SFC की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकती है या बदलावों के विषय में अपने विचार भेज सकते हैं।
SFC ने दो डिजिटल असेस्ट्स को ट्रेड करने और इसके बारे में निवेशकों को शिक्षा देने की बात कही है और यह दो डिजिटल असेस्ट्स है बिटकॉइन और ईथर। कुछ समय पहले ही चीन ने क्रिप्टो पर जिस तरह के प्रतिबन्ध लाएंगे हैं उसका फायदा हॉन्ग कॉन्ग को होगा और काफी सारे प्रोजेक्ट जल्द ही अपने ऑफिस हॉन्ग कॉन्ग में शिफ्ट कर सकते हैं। सबसे बेहतर बात है कि यहां की सरकार ने निवेशकों कि सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है और निवेश से पहले एक निश्चित समय तक उन्हें डिजिटल असेस्ट्स के बारे में जानकारी लेने के लिए व्यवस्था की है। उम्मीद है आने वाले समय में हॉन्ग कॉन्ग डिजिटल असेस्ट्स को ट्रेड करने का बड़ा हब बन के उभरेगा।
#Hongkong #bitcoin #cryptonewshindi #crypto #digitalassests
Visit us – www.cryptonewshindi.com
follow us on Twitter – https://twitter.com/cryptonewshindi?s=08
Follow us on Telegram – https://t.me/CryptoNewsHindi7i
Mail us – [email protected]