27 सितम्बर 2020 रविवार
अगर आप क्रिप्टो बाजार में हैं तो आपके लिए सबसे जरुरी बात क्या है जो आपके लिए सब ज्यादा मायने रखती है?जवाब होगा क्रिप्टो की कीमतें खास कर उनकी जिसमे हमने निवेश किया हुआ है।अब प्रश्न यह है की इसके लिए आप क्या कर रहे हैं?जवाब होगा की हम क्या कर सकते हैं यह तो उस कम्पनी का काम है जिसका वह टोकन या कॉइन है।जब वह कम्पनी कोई न्यूज़ देगी या कोई काम करेगी तो कीमत बढ़ेगी।क्या आपको सही में लगता है की एक कम्पनी जिसका वह टोकन है वही अपने टोकन की कीमत को बढ़ा सकती है?
बिटकॉइन और एथेरियम की कीमत को कौन बढ़ता है ?बिटकॉइन की न्यूज़ कौन देता है या बिटकॉइन की डेवलपमेंट कौन करता है या इसकी मार्केटिंग कौन करता है?एथेरियम के अपडेट कौन देता है? जवाब है कोई नहीं इस पर तो एक्सचेंज काम करती हैं,लोग बिटकॉइन के इस्तेमाल के लिए नए नए तरीके खोजते हैं और बाजार में इसकी मांग है इस लिए इसकी कीमत बढ़ रही है।ऐसे ही एथेरियम की तकनीक का लोग इस्तेमाल करते हैं और इसकी ब्लॉकचेन का इस्तेमाल लोग प्रोजेक्ट्स बनाने में करते हैं और इनकी कीमत बढ़ती है।बाकि ट्रेडिंग फैक्टर तो सभी क्रिप्टो पर काम करता है।तो यह तो पक्का है की किसी क्रिप्टो की कीमत को बढ़ने में उस कम्पनी से कही ज्यादा रोल उन लोगों का है जो उस कॉइन या टोकन का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं।
बात यह है की जब कोई प्रोजेक्ट शुरू होता है तो सब लोग उसमे निवेश करते हैं और यहाँ पर 90% निवेश वह लोग करते हैं जो न तो उस कम्पनी के बारे में ज्यादा जानते हैं और न उस टोकन के इस्तेमाल के बारे में। यह लोग फिर कम्पनी के अपडेट पर निर्भर रहते हैं की कब कम्पनी कोई अपडेट दे और कीमत ऊपर जाए और ऐसा होता भी है की जब कम्पनी कोई अपडेट देती है तो कॉइन की कीमत कुछ प्रतिशत ऊपर जाती भी,लेकिन कुछ समय बाद यह निचे आ जाती है।
आज बाजार में 6000 से ज्यादा क्रिप्टो है लेकिन तकनीक पर आधारित और इस्तेमाल करने लायक क्रिप्टो प्रोजेक्ट बहुत कम ही हैं।अब बड़ा प्रश्न है की हम क्या कर सकते हैं? क्रिप्टो समुदाय का हर एक व्यक्ति शायद इतना सामर्थ्यवान नहीं है की वह किसी कॉइन या टोकन का इस्तेमाल बढ़ा सके लेकिन कुछ लोग मिल कर अगर इस योजना पर काम करें की किसी क्रिप्टो के बदले अपनी सेवा देना शुरू करें तो कीमत स्थिर तरीके से आगे बढ़ाई जा सकती है।उदहारण के तौर पर अगर हम अपनी बात करें तो क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी पर इश्तेहार देने के लिए आप बिटकॉइन,एथेरियम,BNB,WRX और MATIC टोकन का इस्तेमाल कर सकते हैं,तो हमने अपने प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर के इन टोकन का इस्तेमाल बाजार में पेश कर दिया।आप ने हाल ही में सुना होगा की ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में आप 2000 मशीनों से बिटकॉइन द्वारा कोका कोला ले सकते हैं तो उस कम्पनी ने बिटकॉइन का इस्तेमाल निकल दिया।trevla कम्पनी अपने प्लेटफार्म से क्रिप्टो के बदले फ्लाइट और होटल की बुकिंग देती है।ऐसे अगर क्रिप्टो समुदाय अपनी सेवाओं के बदले क्रिप्टो लेना शुरू करे तो यह कीमत को बढ़ने का सबसे सही तरीका होगा।अगर आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट और सेवा नहीं है तो आप किसी और को इस बारे में बता सकते हैं की वह क्रिप्टो का इस्तेमाल करे अपनी सेवा या प्रोडक्ट के लिए।
अब आप यह सोच रहे होंगे की भारत में तो क्रिप्टो कानूनी नहीं है, लेकिन गैरकानूनी भी तो नहीं है।और आज कल तो सब कुछ ऑनलाइन है यानि की आप विदेश के ब्रांड को भी यह सल्हा दे सकते हैं की वह क्रिप्टो के बदले अपनी सेवाएं देना शुरू करे।अब आपको लग रहा होगा की इसमें आपका क्या फायदा है?आपका फायदा निर्भर करता है आपकी सही तरीके से काम करने की योजना से।अगर आप इस दिशा में काम कर रहे हैं की आप ब्रांड,उत्पाद या सेवाओं को क्रिप्टो का इस्तेमाल के लिए अप्रोच करने का मन बना रहे हैं तो आपको उस कम्पनी से पहले सम्पर्क करना चाहिए जिसके क्रिप्टो टोकन या कॉइन को आप सेवा के बदले लेने के लिए काम कर रहे हैं।आप सही तरीके से उन्हें अपनी योजना के बारे में बताएं और इसके बदले में आप कितना टोकन चाहते हैं यह भी बताएं।हर एक प्रोजेक्ट मार्केटिंग के लिए कुछ न कुछ फंड्स जरूर रखता है और यहाँ से आपके काम के लिए आपको फण्ड मिल सकता है।अब यह आपके ऊपर है की आप कैसे किसी टोकन का उपयोग बढ़ा सकते हैं और साथ ही अपनी मेहनत के बदले अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। क्रिप्टो में यह क्षेत्र बिल्कुल ही नया और अनछुआ है और आप अगर इस तरफ अच्छी रणनीति के साथ काम करें तो कुछ समय बाद बड़े बड़े क्रिप्टो ब्रांड आपके साथ जुड़ना चाहेंगे और आप एक ब्रांड बन जाएंगे क्रिप्टो की दुनिया में।
इस विषय पर गहराई से सोचें तो आपको पता चलेगा का यह एक क्रांतिकारी विचार है।
#crypto #bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors