17 फरवरी 2020

क्या कोई सोच सकता था कि रिज़र्व बैंक की क्रिप्टो लेनदेन पर रोक और सरकार के क्रिप्टो पर जल्द कोई निर्णय न ले पाने के बावजूद भी भारतीय क्रिप्टो प्रोजेक्टस् और क्रिप्टो एक्सचेंज दुनिया भर में धमाल मचा सकती हैं।अभी तो 2020 के दो महीने भी पुरे नहीं हुए हैं और क्रिप्टो बाजार को तीन ऐसे प्रोजेक्टस् भारतीय लोग दे चुके जिसका आज विश्व भर में नाम है लोग इस से पैसा कमा रहे हैं इस प्रोजेक्ट की तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं और आने वाले समय में भी इनसे बहुत अपेक्षाएं हैं।तो आइए जानते है इन प्रोजेक्ट्स के बारे में।

बाइनेंस वज़ीरएक्स का विल्य और WRX टोकन का लॉन्च।
पहले नंबर पर है भारत की सबसे बड़ी एक्सचेंज जिस ने रिज़र्व बैंक की रोक के बाद पी2पी का नायाब फार्मूला दिया और रिज़र्व बैंक की रोक का भारतीय क्रिप्टो उपभोगताओं के ऊपर असर नहीं पड़ने दिया।वज़ीरएक्स के सीईओ का #indiawantscrypto जहां एक तरफ एक साल पूरे करके लोगों को साथ जोड़ने में कामयाब हुआ वही वज़ीर की टीम की दूरदर्शी सोच को साथ मिला क्रिप्टो जगत की सबसे बड़ी एक्सचेंज बाइनेंस का और एक बड़ी साझेदारी इन दोनों एक्सचेंज के बीच हुई।इस खबर को अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ था कि बाइनेंस ने अपने लांचपैड से वर्ष 2020 का सबसे पहला आईईओ लॉन्च किया,वज़ीरएक्स एक्सचेंज का टोकन WRX।दुनिया की उम्मीदों को पूरा करते हुए 216 सातोशी पर लिस्ट हुआ WRX लगभग आठ गुना से ज्यादा फायदा एक महीने से भी कम समय में दे गया और आज भी लॉन्च की कीमत से चार गुना कीमत पर ट्रेड कर रहा है।एक कदम और आगे बढ़ते हुए बाइनेंस और वज़ीर का डीप इंट्रीगेशन किया गया जहां पर अब क्रिप्टो ट्रेडर अपने वज़ीरएक्स एकाउंट से ही बाइनेंस पर लॉगिन कर के सारी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।WRX की ख्याति को देखते हुए बाकि एक्सचेंज ने भी इस टोकन को लिस्ट करना शुरू कर दिया है।बहुत सोची समझी रणनीति के अंतर्गत कुल सप्लाई का दस प्रतिशत हिस्सा ही बाजार में उतारने की रणनीति भी WRX की कीमत को बाजार में ऊपर ले जाने में कामयाब हुई है और अभी तो यह शुरुआत है क्योंकि क्रिप्टो की शतरंज पर वज़ीर की अगली चाल का इंतज़ार सारी दुनिया कर रहा है।

मैटिक नेटवर्क ने दी क्रिप्टो को रफ़्तार और किया कई समस्याओं का समाधान।
मैटिक नेटवर्क और मैटिक टोकन-अगर किसी भारतीय तकनीक और टोकन की विश्व स्तर पर बात हो रही है तो वह है मैटिक!!!क्रिप्टो की दो सबसे बड़ी समस्याओं स्केलिंग यानि की धीमी गति से प्रविष्टियों का क्लियर होना और ज्यादा ट्रांसशन फीस का निवारण किया मैटिक की साइडचेन ने।
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एथेरिम ब्लॉकचेन को सहयोग करते हुए मैटिक नेटवर्क ने साइडचेन से जो रफ़्तार दी उसने रातों रात मैटिक नेटवर्क की मांग को बढ़ा दिया।आम नेटवर्क फीस से आठ गुना काम फीस पर अपनी परिवष्टियो को क्लियर करने के लिए मैटिक नेटवर्क ने अद्वित्य योगदान दिया।दूसरी तरफ मैटिक टोकन ने तो दुनिया को दीवाना ही बना दिया।कब मैटिक 150 सातोशी से 500 सातोशी को पर कर गया यह पता ही नहीं चला।हलाकि बीच में मैटिक टोकन की कीमत में एक दम गिरावट ने बाजार में हड़कंप मचा दिया था लेकिन मैटिक टीम ने इस समस्या को बहुत अच्छी तरह से संभाला और हर बात का बिलकुल सही तरीके से जवाब दिया।इसी कारण से पूरा क्रिप्टो जगत मैटिक के साथ खड़ा रहा और आज मैटिक बाजार में सफलता से ट्रेड कर रहा है।जिस रफ़्तार से मैटिक की तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है और मैटिक टीम की मेहनत को देखते हुए 2020 में मैटिक टोकन को कॉइनबेस कस्टडी में लिस्ट किया गया जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।मैटिक नेटवर्क हर दिन कुछ नया प्रयोग कर रहा है और मैटिक टोकन की कीमत भी अच्छी स्तिथि में है जो आने वाले समय में और ऊपर जाने की सम्भावना है।

कॉइनडीसीएक्स का ओकेएक्स के साथ डीसीएक्स फ्यूचर्स के लिए करार।
हाल ही में भारत की एक और बड़ी एक्सचेंज कॉइन डीसीएक्स ने दुनिया के सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्स्चेंज में से एक ओकेएक्स के साथ करार किया है जिसके अंतर्गत जल्द ही डीसीएक्स फ्यूचर्स को लॉन्च किया जाना है जहां पर लेवरेज ट्रेडिंग से 15X तक फायदा लिया जा सकता है।फ्यूचर्स ट्रेडिंग का चलन क्रिप्टो ट्रेडिंग में बढ़ता जा रहा है और कॉइन डीसीएक्स ने बहुत सही समय पर यह निर्णय लिया है।कॉइन डीसीएक्स एक्सचेंज के ऊपर भारीतय क्रिप्टो समूह का बहुत भरोसा है और डीसीएक्स इस बात को अच्छी तरह से जनता है इसी लिए विश्वस्तर के सभी खूबियों से भरी इस एक्सचेंज पर लगभग वो हर कॉइन लिस्ट है जिसके लिए आमतौर पर ट्रेडर्स को अलग अलग एक्सचेंज पर जाना पड़ता था। कॉइन डीसीएक्स अपने डीसीएक्स फ्यूचर्स पर 8 क्रिप्टो कॉइन से साथ आ रहा है जो अपने आप में बड़ी शुरुआत है।इंतज़ार करिए 2020 के अंत तक और बहुत कुछ होगा कॉइन डीसीएक्स पर।
तो यह है भारतीय क्रिप्टो जगत के तीन प्रोजेक्ट जिन्होंने 2020 की शुरआत में ही यह दिखा दिया है कि अब क्रिप्टो बाजार में अब भारतीय का वर्चस्व स्थापित हो चूका है।2020 कि शुरुआत ऐसी है तो सोचिए अंत कैसा होगा क्योंकि इस साल क्रिप्टो के दो बहुत बड़े इवेंट भी हैं जिन पर दुनिया की नज़र है , बिटकॉइन हलोवेन और एथेरिम प्रोफ ऑफ़ स्टेक और यह दोनों इवेंट बाजार को प्रभावित करेंगे देखना यह है कि इसके बीच भारतीय अपने वर्चस्व को कैसे बनाएं रखेंगे।

Article By

Rohit Bhardwaj

Take a look at ROHIT SHARMA BHARDWAJ🇮🇳 (@MotivatedRohit): https://twitter.com/MotivatedRohit?s=08