27 जनवरी 2022 गुरुवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावी लोगों में Elon Musk का बड़ा प्रभाव है। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दो बड़ी कंपनियों के मालिक मस्क के एक ट्वीट से ही बाजार में बड़ी हलचल हो जाती है। मस्क इस बात को जानते भी हैं और वह इस ताकत का इस्तेमाल अक्सर करते भी रहते हैं। जब मस्क ने क्रिप्टो बाजार में प्रवेश किया और क्रिप्टो के बारे में बात शुरू की तो क्रिप्टो बाजार में एक जोश देखा गया। बिटकॉइन ने पिछले साल दो बार अपनी अधिकतम कीमत को छुआ था। एक बार जब मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर सिर्फ Bitcoin लिख दिया और साथ ही बिटकॉइन के बदले दुनिया की सबसे बेहतर कार टेस्ला को देने की बात कही। 24 मार्च 2021 के दिन मस्क ने यह ट्वीट किया था। इसके एक हफ्ते बाद ही बिटकॉइन की कीमत 64854 डॉलर पर पहुंच गयी थी।
You can now buy a Tesla with Bitcoin
— Elon Musk (@elonmusk) March 24, 2021
बिटकॉइन की कीमत को नई उचाईयों पर देख कर सारा क्रिप्टो समुदाय मस्क का दीवाना हो रहा था। सभी बड़े क्रिप्टो ट्वीटर एकाउंट अपनी प्रोफाइल पर बिटकॉइन लिख चुके थे या फिर अपने हीरो मस्क का नाम। लेकिन क्रिप्टो समुदाय की यह दीवानगी जल्द खत्म हो गयी जब टेस्ला या यह कहें मस्क ने यह ट्वीट किया कि टेस्ला बिटकॉइन ले कर कार देने कि सुविधा को बंद कर रही है। इसके लिए टेस्ला और मस्क ने जो कारण बताया वह बहुत बचकाना था। ट्वीट में यह लिखा गया कि “क्रिप्टो एक एक अच्छा आईडिया है और ऐसा विश्वास है कि यह भविष्य है लेकिन हम वातावरण के बदले इसे नहीं अपना सकते। टेस्ला अपने बिटकॉइन नहीं बेच रहा है जब तक बिटकॉइन ट्रांजक्शन से वातावरण को नुकसान होना बंद नहीं हो जाता।”
Tesla & Bitcoin pic.twitter.com/YSswJmVZhP
— Elon Musk (@elonmusk) May 12, 2021
यह ट्वीट 13 मई को किया गया था। यानि करीब 45 दिन बाद ही टेस्ला ने यह निर्णय वापिस ले लिया कि बिटकॉइन के बदले वह अपनी कार नहीं दे सकते। इस ट्वीट के साथ ही बिटकॉइन ने बड़ी गिरावट देखी और कीमत 30000 डॉलर तक नीचे आ गई यानि अपनी अधिकतम कीमत से 50 प्रतिशत से भी अधिक नीचे। इसके बाद अगले महीने 13 जून 2021 के दिन टेस्ला अपनी बात से पीछे हट गया और अपने खरीदे हुए बिटकाॅइन से 10% कि हिस्सेदारी बेच दी। मस्क ने इस मुद्दे को बड़े ही अच्छे तरीके से संभाला और cointelegraph के एक ट्वीट का जवाब देते हुए यह कहा कि “यह गलत है , टेस्ला ने 10 प्रतिशत बिटकॉइन को बेचा है यह देखने के लिए कि बाजार को बिना प्रभावित किए क्या बिटकॉइन को लिक्विडेट किया जा सकता है ? इसके साथ ही यह भी लिखा कि जब बिटकॉइन माइनर्स बिटकॉइन प्रदूषण को 50 प्रतिशत कम कर लेंगे तो टेस्ला फिर बिटकॉइन के बदले में अपनी कार देना शुरू कर देगा।”
https://twitter.com/elonmusk/status/1404132183254523905?s=20
मस्क जो चाहते थे वह उन्होंने किया , बिटकॉइन को नीचे कीमत पर ख़रीदा और ऊपर कीमत पर बेचा। यह कोई नहीं जनता कि टेस्ला ने कितने प्रतिशत बिटकॉइन बेचा क्योंकि यही तो बिटकॉइन कि खूबी है कि कोई यह नहीं बता सकता कि किसने कितना बिटकॉइन ख़रीदा और कितन बेचा ?
लेकिन बिटकॉइन कि कीमत को कोई ज्यादा समय तक प्रभावित नहीं कर सकता। यह बात नवम्बर 2021 में देखने को मिल गई जब बिना टेस्ला और मस्क के बिटकॉइन ने 69000 डॉलर कि कीमत को छुआ। आज अगर कोई यह सोचता है कि बिटकॉइन कि कीमत को वह प्रभावित कर लेगा तो यह थोड़े समय कि लिए तो हो सकता है लेकिन ज्यादा देर नहीं।
मस्क और डोज
जिस दौरान मस्क बिटकॉइन से अपना हाथ पीछे खींचने का सोच चुके थे उसी समय उन्होंने एक और क्रिप्टो को प्रभावित करना शुरू कर दिया और वह था DOGE कॉइन। मस्क एक टीवी शो में जाने वाले थे जिसका नाम है सैटरडे नाईट लाइव। इस से पहले मस्क ने कई ट्वीट किए और अपने आप को डोज फादर कहना शुरू कर दिया।
The Dogefather
SNL May 8— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2021
इस बात में कोई संदेह नहीं था कि मस्क ने इस से पहले कि डोज में बड़ा निवेश कर दिया था बहुत कम कीमत पर। इसके बाद डोज की कीमत में लगातार उछाल आना शुरू हो गया। जिस दिन यह शो होने वाला था उस दिन निवेशकों को उम्मीद थी कि मस्क इस शो में DOGE के बदले टेस्ला देने कि बात कहेंगे और डोज एक डॉलर से भी ज्यादा का हो जाएगा। कुछ यूट्यूब या ट्वीटर एकाउंट तो डोज को 10 डॉलर तक भी पंहुचा चुके थे। जिस दिन यह शो होने वाला था उस दिन डोज की कीमत 0.7399 डॉलर तक गई और इसी महीने DOGE की क्लोज 0.32 डॉलर पर हुई। तब से ले कर आज तक डोज की कीमत गिरती जा रही है और डोज फादर को अपने बच्चे कि चिंता नहीं है? वैसे मस्क कभी कभी डोज के बारे में बात करते रहे।
अब वह लोग जो मस्क के बिटकॉइन को प्रोमोट करने पर खुश हो रहे थे, वही अब मस्क के डोज कॉइन को प्रोमोट करने को सही नहीं मान रहे हैं। अब वह अपनी प्रोफाइल पर डोज नहीं लिख रहे हैं। बात यह है कि अब मस्क का जादू क्रिप्टो वालों पर नहीं चल रहा है। इसका बड़ा कारण मस्क द्वारा समय समय पर किए जाने वाले फालतू के ट्वीट है। 11 मई 2021 के दिन मस्क ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक पोल किया और पूछा “क्या आप चाहते हैं टेस्ला डोज को स्वीकार करे?” इस ट्वीट के साथ ही DOGE की कीमत में कुछ उछाल आया लेकिन कीमत फिर वहीं पहुंच गई।
Do you want Tesla to accept Doge?
— Elon Musk (@elonmusk) May 11, 2021
14 जनवरी 2022 के दिन मस्क एक और ट्वीट करते हैं टेस्ला के उत्पाद डोज से लिए जा सकते हैं। लेकिन इस बार मस्क डोज पर अपना जादू नहीं चला पाए और डोज कि कीमत 0.17 डॉलर से 0.21 डॉलर तक जा कर फिर लगातार नीचे चली गई। 22 जनवरी के दिन डोज कि कीमत 0.12 डॉलर तक नीचे आ गई थी।
Tesla merch buyable with Dogecoin
— Elon Musk (@elonmusk) January 14, 2022
25 जनवरी के दिन मस्क ने मैकडोनाल्ड को टैग करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि “मैं टीवी पर मैकडोनाल्ड का हैप्पी मील खाऊंगा अगर मैकडोनाल्ड डोज कॉइन को स्वीकार करें।” इस ट्वीट के बाद डोज की कीमत 0.1373 डॉलर से 0.15 डॉलर तक ही ऊपर गई और फिर नीचे आ गई।
I will eat a happy meal on tv if @McDonalds accepts Dogecoin
— Elon Musk (@elonmusk) January 25, 2022
इस ट्वीट के बाद मक्डोनल्ड ने एक ट्ववीट किया और मस्क का मजाक उड़ाते हुए लिखा अगर टेस्ला grimacecoin स्वीकार कर ले तो।
only if @tesla accepts grimacecoin https://t.co/CQrmAFelHR pic.twitter.com/to9HmYJhej
— McDonald's (@McDonalds) January 25, 2022
मस्क लगातार अपनी लोकप्रियता खो रहे हैं और इसका कारण उनके ट्वीट ही हैं। अब मस्क के ट्वीट से बिटकॉइन तो क्या डोज कॉइन की कीमत पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड रहा है। शायद अब क्रिप्टो समुदाय समझ गया है कि मस्क केवल अपने फायदे और मनोरंजन के लिए ऐसा करते हैं और जनता का इस से नुकसान होता है। आगे आगे देखते हैं क्या करते हैं मस्क 2022 मे ?
#ELONMUSK #doge #McDonald’s #bitcoin #wazirxwarriors