30 जून 2021 नई दिल्ली (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

सोशल मीडिया साइट ट्विटर बार-बार भारतीय कानूनों का उल्लंघन करता जा रहा है और अपनी गलत कार्यप्रणाली से देश को नुकसान पंहुचा रहा है।कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने भारतीय मानचित्र को गलत तरीके से पेश करते हुए कश्मीर व लेह लद्दाख को भारतीय सीमा से बहार दिखाया था।सरकार की कड़ी चेतावनी के बाद इसमें सुधर किया गया। इस से पहले भी ट्विटर सरकार के कई बड़े मंत्रियों के एकाउंट बंद करने या ब्लू टिक हटाने जैसे काम कर चुका है।पिछले कई महीनों से सरकार के निवेदन करने के बाद भी ट्विटर अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव नहीं कर रहा है।

अब खबर सामने आ रही है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सरकार को पत्र लिख कर ट्विटर पर बाल अपराध से जुडी जानकारी दी है और बताया है कि ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से सम्बंधित सामग्री को प्रकाशित किया जा रहा है जो कि भारत में अपराध की श्रेणी में आता है।दिल्ली पुलिस आयुक्त को आयोग ने 29 मई को यह संज्ञान दिया था और इस पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दोबारा रिमाइंडर भी दिया गया है।

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने ट्विटर के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने का आरोप लगते हुए केस बनाया है। यह मुकदमा “पाक्सो कानून” के अंतर्गत दर्ज किया गया है इस लिए ट्विटर को यह काफी भारी पड सकता है और भारत में ट्विटर के अधिकारी इस केस में गिरफ्तार हो सकते हैं।NCPCR ने ट्विटर पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इस प्लेटफार्म पर डार्क एंड डीप वेब की मौजूदगी की बात भी कही है।ट्विटर पर देश का गलत नक्शा डालने के खिलाफ भी FIR हो चुकी है।ट्विटर की कई गतिविधियां ऐसी पाई जा रही है जिस कारण भारत में डर और धर्म के आधार पर देश में अस्थिरता लाने जैसी पोस्ट को समर्थन मिल रहा है।

ट्विटर बंद होने का क्रिप्टो पर असर क्या होगा ?
क्रिप्टो की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा क्रिप्टो प्रोजेक्ट हो जो ट्विटर पर एक्टिव न हो।ट्विटर क्रिप्टो की जानकारी देने का सबसे तेज़ माध्यम है।लगभग सभी क्रिप्टो प्रोजेक्ट अपने प्रोजेक्ट्स के अपडेट ट्विटर के माध्यम से ही देते हैं।क्रिप्टो एक्सचेंज भी ट्विटर का इस्तेमाल करती हैं अपने उपभोक्ताओं तक जानकारी पहुंचाने की लिए।ट्विटर ने कई क्रिप्टो इन्फुलांसर्स को बहुत ज्यादा प्रसिद्धि दी है और बहुत से क्रिप्टो समुदाय के लोग ट्विटर से अपनी जीविका भी चला रहे हैं।अगर भारत में ट्विटर बंद हुआ तो इसका बड़ा फर्क पड़ेगा।ऐसा नहीं है की अपडेट देने के और माध्यम नहीं है लेकिन ट्विटर पर क्रिप्टो अपडेट देखने की लोगों को आदत हो गयी है और यह इतनी जल्दी बदलने वाली नहीं है।क्रिप्टो को बड़ा नुकसान होगा इस कदम से।देखना यह है की ट्विटर अपने काम करने के तरीके को सही करता है या नहीं ?

ट्विटर को इस घमंड में नहीं रहना चाहिए की भारत सरकार उनके खिलाफ कुछ कर नहीं सकती।इसी वर्ष भारत सरकार ने जिस तरह चीन की ऐप्लीकेशन पर स्ट्राइक की थी वह सभी को याद होगा।टिकटॉक भारत में नंबर एक चीनी ऐप्लीकेशन थी और इसे करोड़ों भारतीयों के साथ साथ लगभग सारा बॉलीवुड इस्तेमाल करता था लेकिन भारत सरकार ने इस को तुरंत बंद कर दिया। यही हाल दुनिया भर में मशहूर गेम पबजी के साथ किया था और अब लगता है ट्विटर की बारी है।यह याद रखना चाहिए की जब आप एक देश में अपनी सेवा दे रहे होते हैं तो उस देश के कानून का पालन भी करना चाहिए।इस से पहले फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर भी सरकार कड़ा रुख दिखा चुकी है।
#twitter #bitcoin #cryptonewshindi #wazirxwarriors