25 जून 2021 शुक्रवार- स्पेन(क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

क्रिप्टो की दुनिया के सबसे बड़े और विवादित नामों में से एक John McAfee स्पेन की जेल में मृत पाए गए।ऐसी खबर है की उन्होंने आत्महत्या की है !लेकिन क्या John McAfee जैसा व्यक्ति जिसकी उम्र 75 साल हो,वह जेल में आत्महत्या कर सकता है?यह बात इस लिए शंका पैदा करती है क्योंकि John McAfee के व्यक्तित्व ऐसा नहीं रहा है की वह दुनिया से निराश हो कर इस तरह के कदम उठा लें।John McAfee की सुरक्षा कर रहे कर्मचारी ने बताया की अमेरिका में उनकी प्रत्यपर्ण को मंजूरी मिलने के कुछ घण्टों के बाद ही John McAfee अपने कारावास में मृत पाए गए।John McAfee के ऊपर अमेरिका में पिछले कई वर्षो से टैक्स न देने के आरोप थे और अगर यह आरोप साबित हो जाते तो उन्हें 30 साल की कैद हो सकती थी।उन्हें पिछले साल अक्टूबर में बार्सिलोना हवाई अड्डे से तब गिरफ्तार किया गया था जब वह इस्ताम्बुल के लिए यात्रा करने जा रहे थे।जॉन अपने कई ट्विट में मरने की बात कह रहे थे।

एक विज्ञप्ति में कैटलन जस्टिस स्टाफ ने यह बताया है कि जेल के अधिकारियों और मेडिकल स्टाफ ने John McAfee को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और इसके बाद John McAfee को मृत घोषित कर दिया गया।इस घटना को जाँच के लिए भेज दिया गया है लेकिन इस घटना ने बहुत से प्रश्न खड़े कर दिए हैं ?

John McAfee ने 1 दिसंबर 2019 को एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था “अमेरिकी अधिकारियों से एक सन्देश मिला है जो कहता है ‘हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं John McAfee !हम तुम्हें मारने जा रहे हैं’।इस लिए मैंने एक टैटू बनवाया है।अगर में आत्महत्या करता हूँ तो मैंने नहीं की।मुझे मारा गया था।मेरी सीधी बाज़ू देखें”।यह ट्वीट बहुत कुछ कहता है ! क्या John McAfee को पहले से ही यह एहसास था की उन्हें मारा जा सकता है,क्या John McAfee को अमेरिका पहुंचने से पहले मारा गया है ?

John McAfee के कुछ और ट्ववीट भी हैं जो यह संदेह पैदा करते हैं की John McAfee को मारने के पीछे कुछ ख़ास लोग हो सकते हैं।जॉन ने अपने ट्विटर पर एक सन्देश पिन किया हुआ है जिसमे उन्होंने लिखा है “यूनाइटेड स्टेट को लगता है की मेरे पास छुपी हुई क्रिप्टो है।मेरी आशा है की ऐसा होता लेकिन यह McAfee टीम के कई हाथों द्वारा खत्म कर दी गयी है(आपके यकीन की जरुरत नहीं है)और मेरी बाकि क्रिप्टो को जब्त कर लिया गया है।मेरे दोस्त डर से सूख रहे हैं।मेरे पास कुछ नहीं है।फिर भी मुझे कोई पछतावा नहीं है।

John McAfee की जब्त की गयी क्रिप्टो कहां है?जॉन बिटकॉइन के कुछ सबसे बड़े निवेशकों और समर्थको में से एक थे।बहुत कम लोग जानते हैं की जॉन ने बिटकॉइन की बहुत सारी कमियों को खत्म करने के बाद अपना एक क्रिप्टो टोकन बनाया था जिसका नाम “घोस्ट” है।जॉन का कहना था की कोई भी ताकत या कानून पैसे या क्रिप्टो को गलत हाथों में इस्तेमाल होने से नहीं रोक सकती और घोस्ट का इस्तेमाल भी क्रिमिनल कर सकते हैं।John McAfee के ऊपर कई और गंभीर आरोप भी है जहां पर उन्होंने पैसा ले कर कुछ क्रिप्टो को ट्विटर पर प्रोमोट किया था और इस कारण लोगों के निवेश का बड़ा नुकसान हुआ था।John McAfee सरकार की नीतियों के बड़े विरोधी रहे हैं।अगर आप John McAfee के ट्विटर को देखें तो आप पाएंगे की वह लगातार अमेरिकी सरकार और वह की ख़ुफ़िया एजेंसी को निशाना बना रहे थे और उनके काम पर सवाल पूछ रहे थे।

John McAfee अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में भी भाग लेना चाहते थे,यह बात उन्होंने ट्वीटर पर कई बार कही थी।John McAfee ने एक बार अपने ट्वीट में कहां था की वह जानते हैं की सातोशी नकामोटो कौन है और वह जल्द इस बात का खुलासा करने वाले हैं।John McAfee ने अपने एक ट्वीट में एलोन मस्क के बारे में लिखा था ” एलोन मस्क अपने ट्वीट से क्रिप्टो को इतना आगे ले गए हैं जितना John McAfee कभी नहीं ले जा पाए और वह लगातार यह कर रहे हैं,बिना दण्डित हुए,जबकि John McAfee जेल में सच में मरने के करीब है यही काम करने के जुर्म में।”

John McAfee बहुत खुले तौर पर यह कह रहे थे की उन्होंने सरकार और ख़ुफ़िया एजेंसी के खिलाफ एक फाइल तैयार कर ली और और वह जल्द ही इसे दुनिया के सामने रखने वाले हैं।जॉन फेसबुक के बारे में भी बहुत कुछ जानते थे और वह यह कह रहे थे की फेसबुक भी अमेरिकी सरकार का एक ख़ुफ़िया तंत्र है और उन्ही के इशारे पर काम करता है।फेसबुक अपनी मर्जी से जब चाहे किसी भी पोस्ट को हटा देता है और अपनी मर्जी से किसी भी बात का समर्थन करता है।John McAfee की यह बात पुरानी है लेकिन आज हम फेसबुक और ट्विटर के बारे में देख रहे हैं कि वह कैसे भारत देश के कानूनों का उलांघन कर रहा है और फेसबुक भारत में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के पोस्ट पर लगाम नहीं लगा रहा है।

John McAfee क्रिप्टो को आर्थिक आजादी का सबसे बड़ा हथियार मानते थे।आज जॉन इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह मरने से पहले हम लोगों के लिए ऐसे बहुत से प्रश्न छोड़ गए हैं जिनके जवाब हमें ढूंढ़ने चाहिए ?कई बार किसी एक व्यक्ति कि मौत क्रांति पैदा कर देती है लेकिन उसके लिए समाज का जागृत होना जरुरी होता है।

#johnmcafee #ghost #bitcoin #wazirxwarriors