27 दिसम्बर 2021 सोमवार ( क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)
वर्ष 2021 के आखिरी महीने का आखिरी हफ्ता। इस साल हमने बिटकॉइन के साथ साथ कई और क्रिप्टो को उनकी अधिकतम कीमत तक देखा। बिटकॉइन इस साल जनवरी में 28130 डॉलर पर था और नवम्बर में 69000 डॉलर तक पंहुचा। आर्टिकल लिखें जाने पर एक बिटकॉइन की कीमत 50900 डॉलर के करीब चल रही थी। बिटकॉइन ने पिछले हफ्ते एक रफ़्तार पकड़ी थी जब कीमत 45558 से 51810 डॉलर तक पहुंच गई थी लेकिन बिकवाली के कारण कीमत फिर नीचे आ गई।
अभी अगर हम देखें तो बिटकॉइन की कीमत वीकली चार्ट के हिसाब से नीचे जानी चाहिए लगभग 43800 डॉलर तक। यहाँ पर कीमत को सपोर्ट मिल सकता है लेकिन कीमत यहाँ से नीचे गिरी तो फिर हम 30000 डॉलर से 35000 हज़ार डॉलर के बीच कीमत को देख सकते हैं। यहाँ पर हमें एक बात का ख्याल रखना जरुरी है कि बिटकॉइन गिरावट से पहले एक बार ऊपर भी जा सकता है लेकिन यह 54300 डॉलर से 55100 डॉलर तक जा कर फिर नीचे आ सकता है। अभी चार्ट गिरावट दिखा रहा है।
इस साल बहुत से लोगों को यह उम्मीद थी कि बिटकॉइन एक लाख डॉलर तक चला जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ऐसा होना बहुत मुश्किल पहले से ही लग रहा था। अभी भी एक लाख डॉलर की कीमत बहुत दूर है बिटकॉइन के लिए जिसकी उम्मीद 2022 में की जा रही है। बिटकॉइन की कीमत के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है, वह है क्रिप्टो में नए प्रोजेक्ट और नया क्षेत्र। आज क्रिप्टो में NFT, मेटवर्स और गेमिंग के नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं और लोग यहाँ पर IDO में निवेश कर के बड़ा पैसा बना रहे हैं। कोई भी निवेशक क्रिप्टो में निवेश पैस बनाने के लिए ही करता है और आज निवेशक ट्रेड की जगह IDO या प्राइवेट सेल में निवेशक करके ज्यादा पैसा बना रहे हैं।
बिटकॉइन निवेश में आज एल सल्वाडोर और माइकल सेलर सबसे आगे हैं जो लगातार बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं और बिटकाॅइन को इकठ्ठा कर रहे हैं। माइक्रोसट्रेटजी के पास 1,22,478 बिटकाॅइन हैं और हर गिरावट पर यह बिटकाॅइन में निवेश करते हैं।
MicroStrategy has purchased an additional 1,434 bitcoins for ~$82.4 million in cash at an average price of ~$57,477 per #bitcoin. As of 12/9/21 we #hodl ~122,478 bitcoins acquired for ~$3.66 billion at an average price of ~$29,861 per bitcoin. $MSTRhttps://t.co/Xke8QhoYpy
— Michael Saylor⚡️ (@saylor) December 9, 2021
छोटा निवेशक ऑल्ट की तरफ जा रहा है और यही कारण है कि बिटकॉइन की कीमत में उछाल नहीं आ रहा और बिटकॉइन का डोमिनस नीचे जा रहा है। एथेरियम की कीमत ने भी इस साल नया रिकॉर्ड बनाया 4868 डॉलर की कीमत तक ईथर पंहुचा है। अभी ईथर की कीमत 4050 डॉलर के करीब ट्रेड हो रही है। cryptoquant वेबसाइट जो की क्रिप्टो की ट्रेड, बाजार में एक्सचेंज के इन और आउट फ्लो पर नज़र रखती है, उनके अनुसार एक्सचैंजेस पर ईथर का इन फ्लो आउट फ्लो से ज्यादा बड़ा है।
$ETH exchange inflows are now bigger than outflows.
It's relatively small tho.
Live Chart 👇https://t.co/X8R8S2SfXG pic.twitter.com/OMjbUSKx4i
— Ki Young Ju 주기영 (@ki_young_ju) December 23, 2021
इसका सीधा से मतलब है कि सही समय पर ईथर को बेच कर मुनाफा बुक करने कि योजना है और इस से कीमत में गिरावट आएगी। 2022 में एथेरियम टू पॉइंट आने के बाद ईथर की कीमत में हम तेज़ी देखेंगे। ईथर बिटकॉइन से ज्यादा मुनाफा देगा 2022 में।
2021 में DOG और SHIB ने निवेश को सबसे बडा नुकसान पहुंचाया है। DOG को एलॉन मस्क ने काफी पंप किया और DOG 0.73$ से नीचे गिर कर आज 0.18$ के करीब है। SHIB का भी यही हाल है और निवेश यहां फंसा हुआ है।
BNB क्रिप्टो बाजार में इस समय 3 नंबर पर आ गया है और इसकी कीमत 550 डॉलर के करीब है। नए साल में BNB और नई उचाईयों पर जाएगा। BSC चेन का इस्तेमाल और बिनांस चेन पर निवेशक और ट्रेडर का विश्वास BNB को 2022 में करीब करीब 2500 डॉलर से ऊपर ले जा सकता है। ईथर से ऊपर तो BNB नहीं निकल पाएगा लेकिन 3 नंबर पर यह काफी लम्बे समय तक रहेगा।
2022 में जो प्रोजेक्ट सबसे बेहतर मुनाफा देगा वह है सोलाना का SOL। आज इस ब्लॉकचेन का इस्तेमाल जिस तरह से बढ़ रहा है मेटवर्स और गेमिंग के लिए, उसे देखते हुए हम यह तो कह सकते हैं की SOL से आप 2022 में पांच से दस गुणा मुनाफा आराम से ले सकते हैं। SOL अभी 200 डॉलर के करीब है।
इन सभी क्रिप्टो में निवेश के लिए अभी इंतज़ार करना चाहिए क्योंकि बाजार एक बार नीचे आएगा और फिर हमें निवेश का सही मौका मिलेगा।
बिटकॉइन की गिरावट के साथ साथ एक बार क्रिप्टो बाजार नीचे आएगा और वहां पर हमें निवेश का अच्छा मौका मिल जाएगा।
इस साल के अंत तक अगर बिटकॉइन 50000 की कीमत पर भी बना रहे तो यह बड़ी बात होगी।
#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors #cryptonewshindi