9 जनवरी 2022 रविवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)

योरोप के देश Liechtenstein की एक क्रिप्टो एक्सचेंज LCX ने आज सुबह भारतीय समय अनुसार 7 बज कर 35 मिनट पर आपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से यह जानकारी दी है कि “एक्सचेंज के हॉट वॉलेट के साथ कोम्प्रोमाईज़ हो गया है और हम बाकि वॉलेट कि सुरक्षा का अनुमान ले रहे हैं। इस ट्वीट में आगे लिखा गया हैं कि एथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित टोकन और कॉइन जैसे कि ईथर, USDC , EURE, LCX और बाकि कई टोकन को हैकर्स ने अपने वॉलेट पर ट्रांसफर कर लिया हैं”। एक्सचेंज ने वॉलेट का एड्रेस भी प्रकाशित किया हैं।

इस हैकिंग को सबसे पहले ब्लॉकचेन सुरक्षा कम्पनी PeckShield ने नोट किया, जिसने ERC20 ब्लॉकचेन पर LCX एक्सचेंज से किसी अनजाने वॉलेट पर कुछ असामान्य ट्रांजक्शन दिखने पर इस बात का खुलासा किया। PeckShield ने सुबह 6 बज कर 7 मिनट पर एक ट्वीट किया जिसमें LCX से यह पूछा गया कि क्या उनके हॉट वॉलेट के साथ कोम्प्रोमाईज़ हुआ है ?

इसके बाद एक और ट्वीट में कंपनी ने बताया कि एक्सचेंज से करीब $6.8 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो ट्रांसफर की गयी है हैकर्स के एकाउंट में।

इस ट्वीट के बाद ही एक्सचेंज हरकत में आ गयी और 6 बज कर 10 मिनट पर एक्सचेंज ने एक ट्विट के माध्यम से यह जानकारी दी कि उन्हें अपने प्लेटफार्म के सुरक्षा के विषय में कुछ जानकारी मिली है जिसकी जाँच कि जा रही है। हम इस विषय में लगातार अपडेट देते रहेंगे। निवेशकों का पैसा सुरक्षित हैं। इस दौरान डिपाजिट और विड्राल बंद किए जा रहे हैं।

एक्सचेंज ने अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि वह निवेशकों के हुए नुकसान को कैसे पूरा करेंगे ? इस बारे में एक्सचेंज ने सभी क्रिप्टो एक्सचेंज और ब्लॉकचेन सुरक्षा कंपनियों से सहयोग माँगा है। आर्टिकल लिखे जाने तक एक्सचेंज ने डिपाजिट और विड्राल को दोबारा शुरू नहीं किया था। कुछ टोकंस ने अपने टोकन के स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को दोबारा डेप्लॉय करने से सम्बंधित ट्वीट किए हैं लेकिन अभी तक इस विषय में कुछ किया नहीं गया है। इस हैक से एक बार फिर केंद्रीयकृत एक्सचेंज कि सुरक्षा पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है कि क्या एक्सचेंज पर निवेशकों का पैसा सुरक्षित है ?
#LCX #cryptohack #wazirxwarriors