15 जून 2020 सोमवार

कोरोना ने हमारे देश में इस साल जनवरी में दस्तक दी थी और देश की सरकार और जनता ने काफी हद तक इस पर नियंत्रण भी रखा।पिछले 1 महीने से देश में कोरोना की हालत बिगड़ती जा रही है,लेकिन देश को खोलना भी जरुरी है क्योंकि अर्थव्यवस्था को भी सुधारना है।देश में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,458 तक पंहुच गई है और देश में 3 लाख 21 हज़ार कुल केस हो चुके हैं। कोरोना से बचने का एक उपाय है बाहर निकलते हुए मास्क लगाना,क्योंकि इस से एक तो हम अपने हाथ को मुंह और नाक पर नहीं लगाएंगे साथ ही लोगों के संपर्क में आने पर भी हम संक्रमण से बच सकते हैं।मास्क हम किसी कपडे का भी बना सकते हैं लेकिन आज बाजार में फेशनेबल मास्क भी आ चुके हैं।जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं और अब शायद मास्क हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाए सिर्फ कोरोना से बचने के लिए ही नहीं बल्कि प्रदूषण से बचने के लिए भी।

बिटकॉइन चिन्हित मास्क
कोरोना से बचने के लिए और बिटकॉइन के बारे में जागरूकता लाने के लिए बिटकॉइन के चिन्ह के साथ मास्क बाजार में निकले हैं।यह बहुत ही आरामदायक,हल्के और आज के समय को देखते हुए फेशनेबल भी बनाए गए है।इन मास्क को तीन रंगों में बनाया गया है, काला, सफ़ेद और गेहरा नीला।इन्हें उच्च गुणवत्ता को ख्याल में रख कर बनाया गया है जो बेहद ही मजबूत है,इसके अंदर आराम दायक बनाने के लिए मुलायम कपडे का इस्तेमाल किया गया है ताकि ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने पर भी समस्या न हो।बहार का आवरण जाली नुमा है जो बेहद आकर्षक है और इस पर बिटकॉइन का चिन्ह बना है जो बेहद ही आकर्षक है।यह मास्क क्रिप्टो समुदाय के साथ ही आम जनता को भी विश्व स्तर पर पसंद आएगा।
बिटकॉइन मास्क को संपूर्ण भारत में उपलब्ध होगा जो आर्डर करने के 7 दिनों में आप तक पंहुच जाएगा।

बिटकॉइन चिन्हित मास्क का व्यापार
आज जहां लोगों के व्यापार बंद हो रहे हैं और नौकरी भी नहीं है ऐसे में यह एक छोटा सा अवसर है जहां पर आप एक बहुत अच्छी आय का साधन बना सकते हैं।आप राज्य, डिस्ट्रिक और शहरी स्तर बिटकॉइन मास्क जनता तक पंहुचा कर न केवल कोरोना के संक्रमण को रोक सकते है बल्कि एक अच्छी आय भी कमा सकते है।भारत में क्रिप्टो और बिटकाॅइन में निवेश लगातार बढ़ा है खास तौर पर कोरोना काल में।एक अनुमान है कि देश में करीब 1.20 करोड़ से ज्यादा लोग क्रिप्टो से जुड़े हैं और सभी की पहली पसंद है बिटकॉइन।ऐसे में यह बिटकाॅइन चिन्ह के साथ यह मास्क क्रिप्टो समुदाय को बहुत आकर्षित करेगा और एक महीने में लगभग 2 लाख लोगों की इसमें रूचि हो सकती है।अगर आप इस व्यापार से जुड कर बडी आय कमाना चाहते हैं तो निचे लिखे माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
इस से सम्बंधित जानकारी को [email protected] या +91-99997-81709 पर ले सकते हैं।आइए कोरोना से देश और देश वासियों की रक्षा करे बिटकॉइन मास्क के साथ।

 

#bitcoinmask #bitcoin #cryptonewshindi #cryptonews