18 मई 2020 सोमवार

15 मई से मैटिक नेटवर्क का मेननेट शुरू हो चूका है नए नॉडस और वैलिडेटर्स को लाया जा रहा है और नेटवर्क की कार्य प्रणाली को देखा जा रहा है।अगर सब ठीक रहा तो महीने के आखरी तक मेननेट लाइव हो जाएगा।क्या बदलाव देखें जा सकते हैं इसके बाद?

क्रिप्टो की दुनिया में जब भी कोई बदलाव आया है तो वह किसी न किसी ब्लॉकचेन या नेटवर्क की समस्या का समाधान निकाल कर लाया है।बिटकॉइन ने विकेन्द्रीयकरण (Decentralise)साथ ही पेयर टू पेअर और प्रूफ और वर्क की तकनीक को सामने रखा।इसके बाद एथेरिम ने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट, ERC20 पर टोकन बनाने और टोकन के लेनदेन को तेज़ गति दी।रिप्पल नेट ने बैंकिंग क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार से पैसा एक देश से दूसरे देश में भेजने का विकल्प दिया।कुछ समय बाद इन सभी विकल्पों में भी कुछ समस्या देखी जाने लगी और इन का समाधान निकाला मैटिक नेटवर्क की युवा और जोशीली टीम ने।
आज अगर किसी पब्लिक ब्लॉकचेन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है तो वो है एथेरिम ब्लॉकचेन जिस पर हज़ारो टोकन और कॉइन बने हैं और लाखों डिसेंटेरलाइज़ एप्लिकेशन बनी है और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बने हैं।एथेरिम ने आखरी फोर्क में ब्लॉक की गति को 18 सेकेण्ड से घटा कर 12 सेकेण्ड किया और ब्लॉक रिवॉर्ड 2 एथेरिम कर दिया लेकिन एथेरिम नेटवर्क में स्केलिंग की समस्या बरकरार है और अक्सर ज्यादा ट्रांजक्शन होने पर यह धीमे हो जाती है साथ ही गैस फीस भी बढ़ जाती है।यह दो ऐसी समस्याएं थी जिसका समाधान निकाला मैटिक की साइडचेन ने।मैटिक की साइड चेन भविष्य की तकनीक है जहां सबसे ज्यादा जरुरत है बिजली से तेज़ रफ़्तार पर ट्रांजक्शन क्लियर होना और उससे भी बड़ी बात ट्रांजक्शन की फीस कम होना।
मैटिक टीम की सबसे बड़ी बात है काम को सही समय पर और सही तरीके से करना।मैटिक नेटवर्क पर आप अपने पुराने प्रोजेक्ट को डाल कर चला सकते हैं, एथेरिम टोकन को भी आप मैटिक नेटवर्क पर ला सकते हैं।सबसे बड़ी बात है की आप नए टोकन और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को सीधा मैटिक नेटवर्क पर बना सकते हैं।यह डेवेलपर के लिए बहुत आसान है बिल्कुल एथेरिम की कोडिंग जैसा साथ ही यहां फीस भी बहुत कम है।दो बातों का जो सबसे बड़ा फायदा है वह है तेज़ रफ़्तार और कम फीस,इस बात को समझना जरूरी है।रिप्पल नेट क्यों सफल हुआ? इसका कारण था की दुनिया भर में लोग पैसे को एक देश से दूसरे देश में भेजते हैं और इसके लिए हम स्विफ्ट की सेवा का इस्तेमाल करते हैं जो बहुत धीरे होने के साथ ही बहुत सी जानकारी मांगती है और सबसे बड़ी बात यह महंगी है।इस बात का फायदा उठाया रिप्पल नेट ने और बहुत तेज और बहुत कम समय में आप एक देश से दूसरे देश में पैसा भेज सकते हैं,लेकिन मैटिक इस क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि मैटिक चेन एक सेकेण्ड में हज़ारो ट्रांजक्शन कर सकता है और इसकी फीस एथेरिम की गैस फीस से कई गुना कम है और अगर बैंकिंग क्षेत्र में मैटिक नेटवर्क का उपयोग शुरू हो गया तो इसकी मांग बहुत तेज गति से बढ़ेगी।अगर आप बहुत बड़े स्केल पर क्रिप्टो का इस्तेमाल लाना चाहते हैं तो यही दो चीज़े सबसे ज्यादा जरुरी है।मान लेते हैं आप एक सिस्टम बनाते है जहां पर लोग क्रिप्टो टोकन से मोबाइल रिचार्ज करने की सेवा दे रहे हैं अब यहां दो बातों की सबसे ज्यादा जरुरत होगी,पहला की यह ट्रांजक्शन बहुत तेज हो लगभग एक सेकण्ड में 5 हज़ार के करीब और इसकी फीस बहुत कम होनी चाहिए।अगर एक व्यक्ति 100 रुपये का रिचार्ज करे और उसको एक रुपया फीस देनी पड़े तो यह बहुत महंगा होगा जो करीब एक प्रतिशत है लेकिन मैटिक यही कम कुछ पैसे में कर सकता है।अब हम सोच सकते हैं की अगर भारत में 100 करोड़ लोगों में से पांच प्रतिशत लोग भी इस सुविधा का इस्तेमाल करें तो हज़ारो लाखों लोग रोजाना रिचार्ज करेगें और इसके लिए चाहिए स्केलिंग यानि तेज़ रफ़्तार से ट्रांजक्शन और वो भी कम कीमत पर जो दे सकता है मैटिक नेटवर्क।
अभी मैटिक को क्रिप्टो बाजार में बहुत लंबा सफर तैय करना है।हर महीने मैटिक नई एक्सचेंज पर लिस्ट हो रहा है,कॉइन बेस कस्टडी में इसे जगह मिली है।हर दिन नई डैप मैटिक पर आ रही है,जल्द ही टोकन बनाने वालों को भी इसकी तकनीक के फायदों का पता चलेगा और फिर इस टोकन की जो कीमत होगी उस बात का अंदाज़ा मात्र ही आपको रोमांचित कर देगा।आज मैटिक की कीमत 1.50 रुपए के लगभग है।यानि पंद्रह हज़ार में आपको दस हज़ार मैटिक मिल रहे हैं।मैटिक की तकनीक और इसके पिछले रिकॉर्ड को देख कर अगर हम यह मान लेते हैं की दो साल बाद एक मैटिक केवल एक डॉलर का भी हुआ तो आपके पास दस हज़ार डॉलर हुए लगभग सात लाख रुपए!पंद्रह हज़ार का 2 साल में सात लाख और यही अगर आज आपका निवेश ज्यादा है तो मुनाफा क्या होगा और अगर मैटिक की कीमत चार या पांच डॉलर हुई जिसकी सम्भावना से कोई इंकार नहीं कर सकता जो मैटिक को और इसके तकनीक का विज़न देख सकता है तो आपकी पूंजी निवेश कहा जा सकता है इसका अंदाज़ा लगा कर देखिए।
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी की टीम कोई आर्थिक सलाह नहीं दे रही लेकिन हमारी टीम मैटिक नेटवर्क को बहुत गहराई से समझ भी रही है और मैटिक नेटवर्क के कामो की समीक्षा भी कर रही है।हम यह कह सकते हैं की मैटिक नेटवर्क भविष्य की तकनीक है और इसका टोकन भविष्य का निवेश।अपने क्रिप्टो पोर्टफोलियो में मैटिक की जगह सुनिश्चित करने के लिए इसकी जानकारी जरूर लें।

 

#मैटिक #मैटिकहिन्दी #मैटिकमित्र #मैटिकनेटवर्क