20 जून 2020 शनिवार
मैटिक नेटवर्क ने अपने मेननैट के साथ ही अब मैटिक टोकन स्टेकिंग की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।क्या होती है स्टेकिंग,कैसे कर सकते हैं आप अपने मैटिक टोकन को स्टेक और क्या होगा फायदा यह सब जाने इस अर्टिकाल में।
क्या है स्टेकिंग?
क्रिप्टो तकनीक में दो तरह से किसी लेनदेन को सत्यापित(verified)किया जाता है, प्रूफ ऑफ़ वर्क जिसका इस्तेमाल बिटकॉइन और एथेरिम करते हैं और इसके लिए माईनिंग की जरुरत पड़ती है वही दूसरी तकनीक का नाम है प्रूफ ऑफ़ स्टेक जिसका इस्तेमाल मैटिक करने जा रहा है और एथेरिम भी बहुत जल्द इसका इस्तेमाल शुरू कर रहा है।स्टेकिंग में आप दो तरह से भाग ले सकते हैं 1.वेलिडेटर 2.स्टेक होल्डर्स
1. वेलिडेटर्स– यह वह लोग,कंपनी या समूह होता है जो तकनिकी तौर पर कुशल होते हैं और इनके पास तकनिकी प्रशिक्षण के साथ ही ब्लॉकचेन पर होने वाली प्रविष्टियों,लेनदेन को सत्यापित (verification)करने के लिए सभी जरुरी उपकरण ,और सॉफ्टवेयर भी होते हैं।यह समूह या कंपनी लेनदेन को वेलीडेट करने के लिए कंप्यूटर नोड का इस्तेमाल करते हैं,संचालनं करते हैं और रख रखाव करते हैं।यह कार्य करने के बदले इन्हें ट्रांजक्शन में मिलने वाली फीस से कमाई होती है।
स्टेक होल्डर-स्टेक होल्डर वह होता है जो एक सिमित मात्रा में क्रिप्टो का ज्ञान रखता है या हो सकता है इसके पास ज्ञान हो लेकिन यह ज्यादा पैसा ,समय और संसाधन खर्च न करना चाहता हो।ऐसे व्यक्ति किसी वेलिडेटर के साथ अपने कॉइन को स्टेक करते हैं इसके लिए इन्हें पूरे नोड की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि यह एक वॉलेट के द्वारा ही स्टेक कर सकते हैं।यहां पर स्टेक होल्डर को वेलिडेटोर से अपनी स्टेकिंग के बदले एक मात्रा में फायदा मिलता रहता है।मैटिक स्टेक की जानकारी इस वीडियो से ली जा सकती है।
स्टेक कैसे करे? हिंदी वीडियो
https://youtu.be/mD0Prsbpaoc
How to stake?English version
स्टेक के फायदे को कैसे विड्रॉ करें और दोबारा स्टेक करें ?
https://youtu.be/dgR-ZfpK-yY
मैटिक की स्टेकिंग
मैटिक नेटवर्क की स्टेकिंग 29 जून से लाइव हो रही है जहां आप अपने मैटिक टोकन को अपनी पसंद के वेलिडेटोर के साथ स्टेक कर सकते हैं जिसके बदले में आपको हर एक चैकपॉइंट पर मुनाफा मिलता रहेगा।
यह एक बहुत अच्छा मौका है अपने टोकन को स्टेक करने का।
आज एथेरिम की स्टेकिंग करने के लिए हमें कम से कम 32 एथेरिम चाहिए जो लगभग साढ़े पांच लाख रुपए के करीब है वहीँ अगर मैटिक की बात करें तो यहां कोई भी कम से कम स्टेक की सीमा नहीं है और कम पैसे से भी स्टेक करके अच्छी इनकम ले सकते हैं।
कुछ जरुरी जानकारी स्टेकिंग से सम्बंधित।
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी के दर्शकों ने स्टेकिंग के विषय में कुछ जरुरी प्रश्न पूछे थे जिसके जवाब हमने मैटिक टीम से लिए आपके लिए।
1. प्रश्न -स्टेक टोकन को कितने समय में निकाल सकते हैं।
उत्तर- आपके द्वारा किए गए स्टेक टोकन को 21 दिन के बाद कभी भी निकाला जा सकता है।भविष्य में इसे तुरंत निकलने की सुविधा भी मिल जाएगी।अगर आप मैटिक टोकन की स्टेकिंग के बारे में सोच रहें हैं तो उस पूंजी को निवेश करें जिसकी आपको जल्द ही जरुरत न पड़े क्योंकि यह मौका बार बार नहीं मिल पाएगा स्टेक करने का और अगर आपको लगता है कि आपको इस पैसे की जरुरत कभी भी पड़ सकती है तो आप इसका निवेश न करें।टेस्ट स्टेकिंग पर एक दिन में 1% का मुनाफा देखा गया है हालांकि यह फिक्स नहीं है और हो सकता है असली स्टेकिंग पर यह कम या ज्यादा हों लेकिन पारंपरिक निवेश जैसे बैंक,एफ.डी या किसी और निवेश से यह निवेश ज्यादा फायदा देगा।
2.प्रश्न- स्टेकिंग की समय अवधि कितनी है?
उत्तर- मैटिक टोकन की जो स्टेकिंग आप करेंगे वह तब तक चलती रहेगी जब तक की आप इसे नहीं निकाल लेते यानि की एक बार स्टेक करने के बाद यह जिंदगी भर आपको फायदा देता रहेगा जब तक आप चाहें।
मैटिक की स्टेकिंग 29 जून को शुरू हो रही है और इस से सम्बंधित हर एक जानकारी हम आपको देते रहेंगे।अगर आपका कोई भी प्रश्न या जिज्ञासा हो मैटिक के स्टेकिंग से सम्बंधित तो आप हमसे पूछ सकते हैं।
#MaticStakingJune29 #StakeWithMatic #StakeMatic