21 अप्रैल 2021 बुधवार

ऐसा माना जाता है की क्रिप्टो की दुनिया में वर्ष 2021 NFT का रहने वाला है और क्रिप्टो समुदाय का इस तरफ रुझान बढ़ भी रहा है। MEME प्रोजेक्ट पूरी तरह से NFT आधारित प्रोजेक्ट है।इनकी वेबसाइट का नाम है dontbuymem.com।इस प्रोजेक्ट के टोकन का नाम है MEME और इसकी कुल सर्कुलेशन और सप्लाई मात्र 28000 टोकन ही है।अगर हम कुछ सबसे कम टोकन वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो MEME उनमें सबसे बेहतर होगा।

MEME प्रोजेक्ट को बनाने का उद्देश्य कलाकारों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जहां पर वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें।MEME प्रोजेक्ट पर आप सिमित और दुर्लभ NFT को खरीद सकते हैं।इस प्रोजेक्ट का एक फायदा यह है की यहाँ पर आप MEME टोकन को स्टेक करने के बाद इस से मिलने वाले रिवॉर्ड से NFT खरीद सकते हैं।आप किसी भी web3 इंटरफेस जैसे मेटमास्क पर MEME टोकन को ला कर इसके बाद अपने टोकन को MEME की वेबसाइट पर स्टेक कर सकते हैं।एक अकाउंट से 5 MEME टोकन तक ही स्टेक कर सकते हैं।जितने MEME टोकन स्टेक किए जाएंगे उतने ही पाइनएप्पल आपको हर 24 घंटे में मिलते रहेंगे।इन पाइनएप्पल से आप NFT के मालिक बन सकते हैं।इस प्लेटफार्म पर समय समय पर आर्टिस्ट अपनी सिमित मात्रा में NFT लाते रहते हैं और आप इन्हें पाइनएप्पल दे कर खरीद सकते हैं।इसके बाद आप इन NFT को opensea प्लेटफार्म पर जा कर बेच सकते हैं।इन NFT को पाइनएप्पल से खरीदने पर आप जो फीस देते हैं वह NFT बनाने वाले कलाकार के पास चली जाती है।

अभी एक MEME टोकन की कीमत 1800 डॉलर के पास चल रही है और यह 4000 डॉलर तक जा चुकी है।क्योंकि यह प्रोजेक्ट हाल ही में  वर्जन 2 ले कर आया है और भविष्य में भी nft के क्षेत्र में बहुत कुछ करने जा रहा है इस लिए इनके टोकन की कीमत ऊपर जाना स्वाभाविक है।आप चाहें तो कुछ टोकन खरीद कर स्टेक कर सकते हैं जहां पर आपको nft खरीदने का मौका तो मिलेगा ही,साथ ही टोकन की कीमत बढ़ने पर उसका फायदा भी मिलता रहेगा।

#MEME #wazirxwarriors #NFT