11 अगस्त 2020 मंगलवार
बिटकॉइन को सबसे सुरक्षित निवेश मानते हुए सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली सबसे बड़ी स्वतंत्र कंपनी माइक्रोस्ट्रेटेजी ने बिटकॉइन को भविष्य के सबसे बेहतर और सुरक्षित निवेश मानते हुए 250 मिलियन डॉलर का बिटकॉइन खरीद लिए है जो 21,454 बिटकॉइन है।माइक्रोस्ट्रेटेजी ने यह घोषणा साल की छमाही के अपने फायदे और नुक्सान का ब्यौरा देते हुए अपने शेयर धारकों को यह जानकारी दी।माइक्रोस्ट्रेटेजी नैस्डैक में लिस्टेड कंपनी है और तकनीक के क्षेत्र में अपने सेवाओं के लिए जानी जाती है जो विश्व के कई बड़े बिज़नस को अपने सेवा प्रदान करती है।
इस विषय पर माइक्रोस्ट्रेटेजी के सी ई ओ माइकल जे ने बताया कि यह निवेश हमारी नई पूंजी आबंटन रणनीति का एक हिस्सा है जो हमारे शेयर धारकों के निवेश को भविष्य में अधिक मुनाफा देने का काम करेगा।उन्होंने कहा कि हमारा यह निवेश यह दर्शाता है कि बिटकॉइन भविष्य के लिए और लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ाने और सुरक्षिक्त रखने का सबसे अच्छा माद्यम है जो की पिछले दस सालों से सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली क्रिप्टो मुद्रा है।माइक्रोस्ट्रेटेजी ने बिटकॉइन को एक वैध निवेश सम्पति के रूप में मान्यता दी है जो नकद से बेहतर हो सकती है इसी लिए हमने बिटकॉइन को अपने मुख्य निवेश का हिस्सा बना लिया है”।
माइक्रोस्ट्रेटेजी का यह निवेश एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा सकता है जहां पर परम्परागत निवेश की जगह अब स्थापित कंपनिया क्रिप्टो और बिटकॉइन में निवेश को सुरक्षित मान रही हैं।माइक्रोस्ट्रेटेजी के इस निवेश के बाद कुछ और बड़ी कम्पनियों का ध्यान भी इस ओर जा सकता है और भविष्य में हिम कुछ और बड़ी कंपनियों को बिटकॉइन में सुरक्षिक्त निवेश करते हुए देख पाएंगे।बिटकॉइन की कीमत अब भी इतनी नहीं बढ़ी है कि इसमें निवेश मुश्किल हो लेकिन देश की सरकार की मान्यता जरुरी है ताकि बिटकॉइन में निवेश का फायदा उठाया जा सके।
#microstrategy #bitcoin #cryptonewshindi #cryptonews