25 फरवरी 2021 गुरुवार
नैस्डेक में लिस्ट सबसे बड़ी निजी पब्लिक ट्रेडेड इंटेलिजेंस कम्पनी माइक्रोस्ट्रेट्जी ने इस बार फिर बड़ा निवेश बिटकॉइन में किया है।माइक्रोस्ट्रेट्जी की यह बिटकॉइन की सबसे महंगी खरीद है।अपनी वेबसाइट पर माइक्रोस्ट्रेट्जी ने एक पोस्ट जारी की है और इस बारे में विस्त्रृत जानकारी दी है।
माइक्रोस्ट्रेट्जी ने बताया है की कम्पनी ने 1.026 बिलियन डॉलर कैश द्वारा 52,765 डॉलर प्रति बिटकॉइन के हिसाब से कुल 19,452 बिटकॉइन ख़रीदा है।अब माइक्रोस्ट्रेट्जी के पास अब 90,531 बिटकॉइन है और इनकी कुल कीमत 2.171 बिलियन डॉलर है।निवेश के मामले में माइक्रोस्ट्रेट्जी टेस्ला से बहुत आगे है।
अगर हम माइक्रोस्ट्रेट्जी के बिटकॉइन की औसत कीमत की बात करें तो,कम्पनी के यह 90,000 बिटकॉइन 23,985 डॉलर प्रति बिटकॉइन के हिसाब से लिए हैं।आज बिटकॉइन की कीमत 50 हज़ार डॉलर चल रही है और इस हिसाब से माइक्रोस्ट्रेट्जी का बिटकॉइन निवेश दो गुणा मुनाफा दे चूका है।माइक्रोस्ट्रेट्जी ने पिछले वर्ष से बिटकॉइन में निवेश शुरू किया था।
माइक्रोस्ट्रेट्जी के सीईओ michael j saylor ने कहा है की हमारा यह निवेश बिटकॉइन में हमारे भरोसे को दर्शाता है।अभी हमारे पास 90 हज़ार बिटकॉइन है,यह दुनिया में सबसे ज्यादा मंजूर की जाने वाली क्रिप्टो है और मुद्रा का सही भण्डारण है।हम लगातार समय समय पर अपने अतिरिक्त फण्ड को बिटकॉइन में निवेश करते रहेंगे,बाजार की कंडीशन के हिसाब से।इसकी जानकारी उनहोंने ट्विट के माध्यम से दी।
MicroStrategy has purchased an additional ~19,452 bitcoins for ~$1.026 billion in cash at an average price of ~$52,765 per #bitcoin. As of 2/24/2021, we #hodl ~90,531 bitcoins acquired for ~$2.171 billion at an average price of ~$23,985 per bitcoin. $MSTRhttps://t.co/FbsRYhXEhn
— Michael Saylor⚡️ (@saylor) February 24, 2021
आज माइक्रोस्ट्रेट्जी के पास बिटकॉइन की कुल उपलब्धता का बड़ा हिस्सा है।माइक्रोस्ट्रेट्जी ने यह निवेश लम्बे समय के हिसाब से किया है।उम्मीद है इस वर्ष बिटकॉइन की कीमत बहुत ऊपर जा सकती है और ऐसे में माइक्रोस्ट्रेट्जी को जब भी नीचे की कीमत पर बिटकॉइन में निवेश का मौका मिलेगा तो वह इस मोके का फायदा जरूर उठाएंगे।माइक्रोस्ट्रेट्जी के बाद टेस्ला ने भी बिटकॉइन में बड़ा निवेश किया है।बिटकॉइन और क्रिप्टो में बड़ी कंपनियों का निवेश दुनिया भर की कंपनियों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रह है।आने वाले समय में और भी कम्पनियां बिटकॉइन में निवेश की घोषणा कर सकती है और ऐसे में बिटकॉइन की कीमत और ज्यादा ऊपर ही जाएगी।आज बिटकॉइन आम इंसान के हाथ से निकल चूका है,कभी समय था जब लोग इसमें निवेश कर सकते थे और कुछ लोगों ने सही समय पर निवेश किया भी होगा।आज भी अगर थोड़ा थोड़ा निवेश किया जाए तो बिटकॉइन के कुछ हिस्से का मालिक तो बना ही जा सकता है।
#microstrategy #bitcoin #cryptonewshindi #wazirxwarriors