28 सितम्बर 2020 सोमवार
क्या आप एक क्रिप्टो ट्रेडर हैं या आप एक यूट्यूब ,ट्विटर या किसी और तरीके से क्रिप्टो की शिक्षा देने का काम करते हैं?अगर इस बात का जवाब हां है तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है और अगर आप इस क्षेत्र में आने का मन बना रहे हैं तब भी आप इन बातों का ख्याल जरूर रखें।
क्रिप्टो ट्रेडर्स
आप अगर एक क्रिप्टो ट्रेडर हैं तो आप को अपने निवेश और ट्रेड का रिकॉर्ड बनाना चाहिए अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं।सबसे पहले आपको उस निवेश का सही सही आंकलन करना है जिस से आप ट्रेडिंग की दुनिया में आना चाहते हैं।अब इस निवेश को आपको दो हिस्सों में बाटना है लंबी अवधि के लिए निवेश और छोटी अवधि के लिए निवेश या रोज़ाना की ट्रेड के लिए निवेश।आपको हर हफ्ते अपनी ट्रेड को मापना जरुरी है की आप को कितना फायदा या नुक्सान हुआ और किसी किस क्रिप्टो में आपको निवेश से फायदा हुआ और किस निवेश से नुक्सान। इसके लिए आपको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने रिकॉर्ड को दर्ज़ कर सकते हैं।हफ्ते का एक दिन आपको निर्धारित करना है जब आप अपने द्वारा की गयी ट्रेड का रिकॉर्ड लिखेंगे। इस से आपको यह फायदा होगा की आपको यह समझ आएगा की आप सही दिशा में ट्रेड कर रहे हैं साथ ही कितने प्रतिशत फायदा या नुक्सान हो रहा है। महीने के अंत में आप इसका विश्लेषण कर सकते हैं की आप सही दिशा में ट्रेड कर रहे हैं या आपको अपनी योजना को बदलने की जरुरत है।इसके साथ ही आपको क्रिप्टो बाज़ार में आने वाले नए क्रिप्टो प्रोजेक्ट और उनकी खबरों पर भी नज़र रखना जरुरी है और इनका रिकॉर्ड आपको यह बताएगा की किस प्रोजेक्ट का कौन सा इवेंट कब है और आपको उस प्रोजेक्ट के कॉइन में कब निवेश करना है और सेल करके फायदा बुक करना है। लगभग हर एक प्रोफेशनल ट्रेडर अपनी ट्रेड को मापते हैं और अपनी ग्रोथ का ग्राफ देखते रहते हैं। यह आपको उत्साहित करता हैं और बेहतर करने के लिए।अगर आप ने आज तक यह योजना नहीं बनाई हैं तो आज से ही इस पर काम शुरू करें।
क्रिप्टो यूट्यूबर या सोशल मीडिया पर काम करने वाले
अगर आप किसी भी तरह से सोशल मीडिया से जुड़े हैं और क्रिप्टो की जानकारी देने का काम करते हैं तो भी आपको अपने किए जा रहे कामो का विश्लेषण करने के लिए अपनी गतिविधियों को रिकॉर्ड करना जरुरी है।सबसे पहले तो आपको यह निश्चित करना है की आप क्रिप्टो की किस दिशा में जानकारी देना चाहते हैं यानि की आप क्रिप्टो की न्यूज़ देना चाहते हैं ,अपडेट देता चाहते हैं ,तकनीकी जानकारी देना चाहते हैं या फिर आप क्रिप्टो ट्रेडिंग के सिग्नल देना चाहते हैं।यह निर्धारित करने के बाद आपको अपना काम शुरू करना है।अगर आप यूट्यूब पर हैं तो आपको एक हफ्ते में कम से कम दो या तीन वीडियो जरूर डालने चाहिए क्योंकि आप अगर लगातार वीडियो नहीं डालेंगे तो आपके फोल्लोअर कही और चले जाएंगे। अगर आप ट्विटर पर है तो आप रोज़ाना एक या दो ट्वीट डाल सकते हैं अपने फोल्लोअर्स को जोड़े रखने के लिए। आपको लगातार अपने ज्ञान को बढ़ाना है ताकि आप अपने फोल्लोअर्स को अलग अलग जानकारी दे सकें। जो सब कर रहे हैं उस से अलग अगर आप कुछ करेंगे तभी आपके फोल्लोअर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ेगी।आपको हर हफ्ते यह रिकॉर्ड करना है की आपके फोल्लोअर्स और आपका काम पिछले हफ्ते कैसा रहा।अगर आप धीरे धीरे ही सही आगे बढ़ रहे हैं तो सही है लेकिन अगर आपके सोशल मीडिया पर फोल्लोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं तो आपको यह देखना पड़ेगा की कहा गलती हो रही है।आपको यह तभी पता चल सकता है अगर आप हर हफ्ते इसका रिकॉर्ड रखना शुरू करेंगे नहीं तो आप किसी भी दिशा में सही तरीके से आगे नहीं जा पाएंगे।आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उस क्षेत्र के विशेषज्ञों से भी जानकारी ले सकते हैं। अगर आप अच्छा कम कर रहे हैं तो क्रिप्टो क्षेत्र के काफी लोग आपकी सहायता कर सकते हैं।
किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए अपने काम का विश्लेषण करना जरुरी है और इनका रिकॉर्ड हर हफ्ते लिखने पर आपको काफी सहायता मिलेगी अपनी ग्रोथ जांचने के लिए।यह आपके अंदर एक नया जोश और उत्साह पैदा करेगा और बेहतर करने के लिए।अपने लिए हर हफ्ते आप एक नया लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं की इस हफ्ते आपको ट्रेड से कितने प्रतिशत मुनाफा कमाना है या अपने इस हफ्ते कितने फोल्लोअर्स का आंकड़ा पर करना है।आप इस तकनीक पर काम करके देखिए, आपको इसका फायदा बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा।
वज़ीरएक्स वॉरियर्स के सौजन्य से प्रभावित हो कर यह लेख लिखा गया है।
#wazirxwarriors #cryptonewshindi