24 अप्रैल 2021 शनिवार
क्या आप जानते हैं कि जब आप किसी को क्रिप्टो भेजते हैं या मंगवाते हैं तो यह पर्यावरण को कितना नुक्सान पहुंचाती है?शायद आप उस तरफ ध्यान ना दे रहे हो लेकिन यह बात सही है कि इस से पर्यावरण को बहुत नुक्सान होता है क्योंकि प्रूफ ऑफ स्टेक सिस्टम से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रही है।इस विषय पर NEAR प्रोटोकॉल ने काम किया और कोशिश की कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर कम से कम कार्बन डाइऑक्साइड निकले।इतना ही नहीं,NEAR प्रोटोकॉल पृथ्वी को हरा बनाने के लिए वृक्ष लगाने का काम भी कर रहा है ओर यही कारण है कि Near प्रोटोकॉल को क्लाइमेंट नेचुरल प्रोडक्ट लेबल से पुरस्कृत किया गया है साउथ पोल द्वारा।
Near प्रोटोकॉल का मानना है की हम वृक्ष लगा कर पर्यावरण को सही कर सकते हैं लेकिन इस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुक्सान मनुष्य द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली तकनीक से हो रहा है।अगर हम तकनीक में बदलाव करे और कम कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करने वाली तकनीक का इस्तेमाल करें तो हम प्रकृति को बचा सकते हैं।विकेंद्रियकृत प्रोटोकॉल के लिए यह जरूरी नहीं है की हर एक प्रतिभागी कार्बन डाइऑक्साइड को रोकने में मदगार हो बल्कि प्रोटोकॉल को ही कार्बन नेचुरल होना चाहिए।
Near प्रोटोकॉल साउथ पोल के साथ जुड़ा हुआ है जो की कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले प्रोजेक्ट को बनाने और क्लाइमेंट सहायक प्रदान करने में अग्रणी हैं।वृक्ष लगाने और अपने प्रोजेक्ट से कम कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करने के कारण NEAR प्रोटोकॉल को 2021 का कार्बन नेचुरल प्रोडक्ट अवॉर्ड मिला है।NEAR प्रोटोकॉल तीन ग्रीन प्रोजेक्ट को सहायता कर रहे हैं Kariba Forest Protection,Vegachi Forest Restoration और Afognak Forest Carbon.
#NEAR Protocol has been awarded the Climate Neutral Product Label by @southpoleglobal. NEAR continues its commitment to combating #climatechange. Join @NEARProtocol in this journey.#NEARisGreen #greenNFTs pic.twitter.com/cIcH9w2nS3
— NEAR-India (@NEARProtocol_IN) April 18, 2021
Near प्रोटोकॉल शायद पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जो प्रकृति को ध्यान में रख कर अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।शायद ही कोई क्रिप्टो प्रोजेक्ट इस तरफ ध्यान दे रहा है की क्रिप्टो से पर्यावरण को भी नुक्सान पहुंच सकता है।Near ग्रीन प्रोजेक्ट के तौर पर काम कर रहा है।आज हम अपनी सहुलियत के लिए बहुत कुछ कर रहें हैं लेकिन यह नहीं देख रहे के इस कारण हम उसी धरती और वायुमंडल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिस पर हमें रहना है।Near नेटवर्क पर आप किसी भी ERC20 टॉकन को ला सकते हैं रेंबो ब्रिज का इस्तेमाल करने के बाद।इसके बाद आप अपने सभी टॉकन का लेनदेन इस ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।इस तरह से हम अपनी धरती को बचा सकते हैं।
सिर्फ क्रिप्टो समुदाय को ही नहीं बल्कि हर तकनीक बनाने व इस्तेमाल करने वालों को इस विषय पर काम करना चाहिए।प्रूफ ऑफ वर्क के लिए जिन मशीनों का उपयोग किया जाता है,यह मशीन न केवल बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करती हैं बल्कि कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि भी करती है।NEAR प्रोजेक्ट प्रूफ ऑफ स्टेक पर काम करता है जो पर्यावरण के अनुकूल है।Near समुदाय केवल अपने प्रोजेक्ट द्वारा ही नहीं बल्कि वृक्षारोपण करके भी पर्यावरण को सुरक्षित करने का काम कर रहा है।हमें उम्मीद करनी चाहिए की बाकी क्रिप्टो प्रोजेक्ट भी NEAR प्रोटोकॉल का अनुसरण करेंगे और अपने प्रोजेक्ट को पर्यावरण के अनुकूल बनाने का प्रयास करेंगे।
#NEAR #RAINBOWBRIDGE #wazirxwarriors