09 फरवरी 2023 दुबई (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
दुबई सरकार ने अपने देश में सुरक्षित क्रिप्टो क्षेत्र की नीव रखते हुए 7 फरवरी के दिन “वर्चुअल ऐस्ट्स एंड रिलेटेड एक्टिविटीज रेगुलेशन 2023” के अंतर्गत नियम व कानून की सूची जारी की है। 45 पेज में इन सभी नियम व कानूनों को सूचीबद्ध किया गया है।
दुबई में किसी भी तरह के क्रिप्टो व्यापार की निगरानी और अनुमति देने का काम दुबई सरकर ने “दा दुबई वर्चुअल ऐस्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी” (VARA) को दिया है।” इसका काम
*अमीरात को वर्चुअल ऐस्ट्स की सेवाओं के लिए दुनिया का मुख्य केंद्र बनाना।
*वर्चुअल ऐस्ट्स, क्षेत्र और सेवाओं में निवेश के लिए जागरूगता फैलाना।
*दुनिया भर में काम कर रही क्रिप्टो कंपनियों और निवेशकों को अमीरात में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना।
*वर्चुअल ऐस्टस के निवेशकों और डीलर्स के हितों की रक्षा के लिए रेगुलेशन बनाना, गैर क़ानूनी क्रिप्टो कार्यों पर नियंत्रण करना और
*वर्चुअल ऐस्ट्स की डेवेलोपमेंट के लिए रेगुलेशन, कानून और स्टैंडर्स जरूरतों, निगरानी और जरुरी सरकारी अनुमतियों को बनाना है।
समय समय पर यह संस्था नियम और कानूनों में बदलाव के लिए स्वतंत्र है।
दुबई पिछले कुछ वर्षो में वर्चुअल ऐस्ट्स और क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स बनाने वालों की पहली पसंद बन गया है। अपने देश में बढ़ते इस व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े हर पहलु को ध्यान में रखते हुए ही दुबई सरकार ने वर्चुल ऐस्ट्स के लिए यह नियम और कानून बनाये हैं। इन नियम व कानूनों को बनाने के पीछे के लक्ष्य व सिद्धांत निम्नलिखित है -:
* वर्चुअल ऐस्ट्स की मार्केटिंग साफ, पारदर्शी और फ्रॉड और अन्य आपराधिक गतिविधियों रहित होनी चाहिए।
*उपभोगता संरक्षण
* तकनीक और रचनात्मक खोज को प्रोत्साहित करना।
* लचीले नियम -ऐसे नियम बनाना जो समय के साथ साथ पुराने न हों और तकनीक और सुरक्षित बढ़ावा देने के साथ साथ निवेशकों की रक्षा करें।
वर्चुअल ऐस्ट्स प्रतिबंधित
ऐसे वर्चअल ऐस्ट्स और क्रिप्टो पर अमीरात में पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाया जायेगा जो बेनामी है और पारदर्शी नहीं है।
ऐसे बहुत से क्रिप्टो ऐस्ट्स या क्रिप्टो की सुविधाएं देने वाले प्रोजेक्ट्स और ब्लॉकचेन हैं जिनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं निकाली जा सकती और लेनदेन का हिसाब भी पारदर्शी नहीं है। ऐसी क्रिप्टो पर प्रतिबन्ध होगा।
किसी भी तरह की वर्चुअल ऐस्टस से सम्बंधित सुविधा देने से पहले VARA से मान्यता लेनी होगी। PDF में फीस सम्बंधित सारी जानकारी दी गई है।
VASP से मान्यता प्राप्त होने के गलत क्लेम करने वालों के लिए सख्त सजा के प्रावधान बनाए गए हैं।
किसी भी तरह की वर्चुअल एक्टिविटी जो UAE-CBDC से सम्बंधित होगी उसकी जाँच और नियंत्रण UAE सेंट्रल बैंक द्वारा किया जाएगा।
यहाँ पर क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए भी सख्त नियम और कानून बनाए गए हैं। क्रिप्टो एक्सचेंज की फीस बहुत ज्यादा है और हर क्रिप्टो जो ट्रेड होगी उसी फीस के भी कुछ नियम बनाए गए हैं। इसके साथ ही इनसाइड ट्रेड या जानकारी दे कर क्रिप्टो की कीमत को प्रभावित करने वालों के लिए सख्त आर्थिक और आपराधिक दंड का भी प्रावधान है।
अमीरात में क्रिप्टो पर सख्त नियम व कानून बनाए जाने बहुत जरुरी थे। पिछले काफी समय से क्रिप्टो में काम करने वालों ने दुबई में ही रहना शुरू कर दिया है। अगर इन नियम और कानूनों को ध्यान से पढ़े और समझे तो अब यहाँ पर आप फ़र्ज़ी कॉइन या क्रिप्टो को नेटवर्क मार्केटिंग में ला कर निवेशकों को नहीं फसा पाएंगे। क्रिप्टो एक्सचेंज भी कड़े नियंत्रण में काम करेगी और क्रिप्टो की कीमतों को प्रभावित नहीं कर पाएंगी।
क्रिप्टो मार्केटिंग और इश्तेहार पर भी सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं। ऐसे में ऑनलाइन या अन्य तरीके से गलत मार्केटिंग करके निवेशकों को धोखा देना मुश्किल में डाल सकता है।
यहाँ पर कुछ नियम पर ध्यान देने की जरुरत है।
*बिटकॉइन को किसी के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता लेकिन इसका लेनदेन पूरी तरह से पारदर्शी है ऐसे में बिटकॉइन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा। कुछ ब्लॉकचेन जिनका लेनदेन निजी रहता है उन पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा।
* जो एक्सचेंज क्रिप्टो की कीमतों से छेड़छाड़ करती थी उनके लिए भी यहाँ से काम करना मुश्किल हो सकता है।
* बड़े यूट्यूब चैनल जिस तरह से अपने फोल्लोवेर्स को प्रभावित करते हैं वह अगर अमीरात में हैं तो उन्हें संभल कर काम करना होगा।
* दुबई में क्रिप्टो प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भरी भरकम फीस देने के लिए तैयार रहना होगा और यह हर साल देनी होगी।
45 पेज की इस PDF में और भी बहुत सारी जरुरी जानकारी दी गई है जिसे आप हमारे टेलीग्राम से ले सकते हैं इसे टेलीग्राम पर पिन किया गया है।