24 अप्रैल 2020 शुक्रवार
बिटकॉइन की दुनिया बहुत ही रहस्यों से भरी है जिसकी सही जानकारी बहुत कम लोगों को ही है।क्या आप जानते हैं की अगर आप के पास इतना पैसा हो की आप सारी दुनिया का बिटकॉइन खरीद सको फिर भी आप यह नहीं कर सकते,क्योंकि बहुत बड़ी मात्रा में बिटकॉइन वॉलेट में फस गया है।
कुल 2 करोड़ 10 लाख बिटकॉइन बन सकता है जिसमें से 87.34% बिटकॉइन बन चूका है जो की लगभग 1,83,42,600 है और 26,57,410 बिटकॉइन बनना बाकि है।अभी हर 10 मिनट में 12.5 बिटकॉइन माईन होता है जो की एक दिन में 1800 बिटकॉइन बनता है।लेकिन जितना बिटकॉइन आज तक बन चूका है वह सारा बिटकॉइन इस समय बाजार में ट्रेड नहीं हो रहा है।एक अनुमान के मुताबिक अभी तक के बने कुल बिटकॉइन का काफी बड़ा हिस्सा लोगों की गलती के कारण वॉलेट में लॉक हो चूका है और इसे किसी भी तरीके से नहीं निकला जा सकता।शुरुआत में जब बिटकॉइन बाजार में आया था तो तो इसे खरीदने वालों ने इसको ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि यह बहुत सस्ता था,इसकी जानकारी ज्यादा नहीं थी और न ही बिटकॉइन का कोई इस्तेमाल ही होता था।जिन लोगों ने शुरू में बिटकॉइन लिया और वह इसके सुरक्षा शब्दों, पासवर्ड,की आदि को याद नहीं रख सके वह सारा बिटकॉइन आज हमेशा के लिए ब्लॉक हो चूका है।बहुत सी एक्सचेंज भी ऐसी रही हैं जिनके हार्ड वॉल्ट में बिटकॉइन हमेशा के लिए लॉक हो गया।ऐसे लाखो वॉलेट है जहां पर बहुत कम सातोशी (बिटकॉइन की बहुत छोटी मात्रा)रखें हुए हैं और इनको निकाला नहीं जा सकता क्योंकि इनकी फीस इनकी कीमत से ज्यादा है तो यह भी तब तक लॉक रहेंगे जब तक इनकी कीमत फीस से ज्यादा नहीं हो जाती।बहुत से हैकर्स ने भी लोगों के बिटकॉइन वॉलेट को लॉक कर दिया है और इसके बदले में पैसा न दे पाने के कारण यह बिटकॉइन भी लॉक है।
आज कॉइन मार्किट कैप पर बिटकॉइन की कीमत 7,571.92$ के हिसाब से कुछ कैप 138,888,616,561 डॉलर का है लेकिन इतना बिटकॉइन बाजार में तो है पर खरीद और बेच के लिए यह सारा बिटकॉइन एक्सचेंज पर नहीं है।एक अनुमान के अनुसार बिटकॉइन के शुरुआती दिनों में बिटकॉइन की कीमत कुछ भी नहीं थी और इसकी हैश पावर भी बहुत कम थी जिसके कारण कम फीस की वजह से बहुत सा बिटकॉइन unspent हो गया यानि वह ब्लॉकचेन में ही रुक गया।करीब अंदाज है की 35 से 40 लाख बिटकॉइन हमेशा के लिए ब्लॉकचेन या वॉलेट में फस चूका है।एक अनुमान के अनुसार सातोशी नाकामोटो के पास करीब 9 लाख 80 हज़ार बिटकॉइन है और यह केवल अंदाज़ा नहीं है बल्कि बिटकॉइन की शुरुआत में बिटकॉइन की माइनिंग को देख कर लगता है।तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आज सातोशी कितना अमीर आदमी होगा और हो भी क्यों न उसने बिटकॉइन को बना कर काम ही ऐसा किया है।आज कर कोई यह चाहे की वह सारी दुनिया का बिटकॉइन खरीद ले तो यह उसका सपना ही रह जाएगा क्योंकि 35 से 40 लाख बिटकॉइन तो हमेशा के लिए लॉक हो गया है।