17 मार्च 2021 बुधवार

क्रिप्टो की दुनिया में हर दिन आपको मौका मिलता है बिना किसी निवेश के पैसा कमाने का।इसके लिए जरुरत होती है क्रिप्टो बाज़ार की सही जानकारी की और सही जगह पर कुछ ट्रेड करने की। DEX यानि विकेन्द्रीयकृत एक्सचेंज OpenOcean ने यह घोषणा की है की वह अपना टोकन OOE बाज़ार में लेन वाले हैं। जैसे की सभी DEX करती हैं अपना टोकन लाने से पहले,एयरड्रॉप देना अपने टोकन का उन लोगों को जिन्होंने एक्सचेंज का इस्तेमाल किया है।OpenOcean ने भी घोषणा की है की वह अपने उपभोगताओं को अपने टोकन का एयरड्रॉप देंगे।

किनको मिलेगा एयरड्रॉप ?
एक्सचेंज ने जानकारी दी है की जिन लोगों ने 8 मार्च 2021 से पहले एक्सचेंज पर 4 ट्रांजक्शन की हैं किसी भी टोकन की और किसी भी अमाउंट की या एक ट्रांजक्शन की है 40 डॉलर से ज्यादा की,वह सभी लोग इस एयरड्रॉप को ले पाएंगे।यहाँ पर एक्सचेंज कुल 10 मिलियन टोकन का एयरड्रॉप करने जा रही है।OOE टोकन की कुल सप्लाई 100 करोड़ है।इन टोकन में से 2% एयरड्रॉप के लिए हैं यानि अभी राउंड एक में 10 मिलियन टोकन दिए जा रहे हैं और फिर राउंड दो में 10 मिलियन टोकन दिए जाएंगे।

राउंड 2 में मिल सकता हैं मौका।
अगर आप को OpenOcean के बारे में पहले नहीं पता था और आप पहला एयरड्रॉप नहीं ले पाएं हैं तो आप राउंड 2 में ट्रेड करने के बाद दूसरा एयरड्रॉप ले सकते हैं।इसके लिए आपको एक्सचेंज पर जा कर कुछ ट्रेड कर लेने चाहिए,हो सकता है की दूसरे राउंड नियम या शर्ते अलग हो इस लिए आप कुछ ज्यादा ट्रेड और कुछ ज्यादा अमाउंट का ट्रेड कर ले तो बेहतर होगा।

openocean.finance

यहाँ पर आप लिक्विडेटी भी उपलब्ध करवा सकते हैं और आपको एयरड्रॉप मिल सकता है।एक्सचेंज ने जानकारी दी है की कुल सप्लाई का 34% लिक्विडिटी के लिए रखा गया है।यह टोकन जल्द ही कई एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है।यह एक्सचेंज बाइनेन्स नेटवर्क को सपोर्ट करता है तो पूरी उम्मीद है की यह बाइनेन्स पर लिस्ट हो जाए।अक्सर यह देखा गया है कि जिन DEX का टोकन एक्सचेंज आने के बाद बाज़ार में आता है,उन टोकन कि कीमत बहुत ज्यादा ऊपर जाती है।

आपको इस विषय पर जानकारी OpenOcean के ट्विटर से मिल सकती है।

 

#openocean #OOE #wazirxwarriors