20 जुलाई 2023 गुरूवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। अगले वर्ष चुनाव हैं तो राजनीतिक मुद्दे ज्यादा रहेंगे और सरकार बिना कोई गलती किए इस सत्र को पूरा करने का प्रयास करेगी।

क्रिप्टो समुदाय की नज़र रहेगी क्रिप्टो संबंधित कानून पर। हालांकि लिस्ट में क्रिप्टो का कोई नया बिल है तो नहीं लेकिन मौजूदा सरकार ने जी20 में कई बार क्रिप्टो पर विचार-विमर्श किया है।

सबसे पहले गृहमंत्री ने क्रिप्टो के बारे में जी20 पर अपने विचार व्यक्त किए। वैश्विक समुदाय को “डायनामाइट से मेटावर्स” और “हवाला से क्रिप्टोकरेंसी” तक विकसित हुई सुरक्षा चुनौतियों के बारे में चेतावनी देते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 जुलाई को जी20 देशों से ऐसे अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पारंपरिक सीमाओं से ऊपर उठने का आग्रह किया।

यह कोई साकारात्मक बयान तो नहीं थे लेकिन वित्तीय मंत्री और अमेरिकी वित्तीय मंत्री जेनेट येलेन के बीच गांधीनगर में जी20 की मीटिंग के दौरान “क्रिप्टो के बेहतर इस्तेमाल को ले कर चर्चा की गई”।

अमेरिका की मौजूदा सरकार तो क्रिप्टो के पक्ष में बिल्कुल नहीं है। वह क्रिप्टो पर पहले ही काफी बंदिशें ला चुकी है। एसईसी लगातार क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स को निशाना बना रहा है और भारत व अमेरिका मिल कर क्रिप्टो पर विचार-विमर्श करके कडे नियम लाने के इच्छुक हैं।

अमेरिका में भी अगले वर्ष चुनाव हैं और अमेरिका में राष्ट्रपति के उम्मीदवार Robert Kennedy Jr बिटकॉइन व क्रिप्टो पर टैक्स खत्म करने के पक्ष में बयान दे रहें हैं। अगर वह निर्वाचित होते हैं तो बिटकॉइन को डॉलर से समर्थित किया जाएगा।क्रिप्टो बाजार के लिए यह खबर काफी सकारात्मक है।

इन सभी बातों को देखें तो संसद में चाहे क्रिप्टो पर कोई बिल या कानून न बनें लेकिन क्रिप्टो के बारे में चर्चा तो जरूर होगी। विपक्ष के लिए इस समय कोई बडा मुद्दा तो है नहीं वह केवल बाढ़ और टमाटर के मुद्दे ही संसद में उठा सकती हैं। क्रिप्टो से विपक्ष को कोई लेन-देन ही नहीं है। क्रिप्टो के बारे में प्रश्न पूछने और जवाब पर विरोध दर्ज करने के लिए क्रिप्टो की जानकारी जरूरी है जो विपक्ष क्या मौजूदा सरकार के पास भी नहीं है। फिलहाल देखना यह है कि क्या संसद के मॉनसून सत्र में इस बार क्रिप्टो की बारिश से नेता गीले होंगे या नहीं।
#CryproinG20 #Cryptonewshindi #Cryptonews #Parliament