12 मई 2021 बुधवार
आप में से बहुत सारे लोगों ने अपने समय में अपने चारों ओर एक छोटी सी चिड़िया देखी होगी जिसे गोराया कहते थे।आप ने अपने समय में बहुत से मधुमखियों के छत्ते भी देखे होंगे ओर अपनी नदियों और दरियाओं में भयंकर वेग से बहता पानी भी देखा होगा।लेकिन आज यह सब खत्म हो चूका है।इसके पीछे का कारण है तरक्की ओर सहूलियतों को बनाने की दौड़ में पर्यवारण से छेड़छाड़ और पेड़ों की निर्मम हत्या।हत्या इस लिए बोल रहे हैं की हम सब जानते हैं पेड़ों में भी जान होती है और भावनाएं भी।क्या भविष्य दे रहे रहें हैं हम आने वाली पीढ़ियों को?
मान लिया की सड़के बनाने या घर बनाने के लिए शहरों को बसाने के लिए पेड़ काटना जरुरी है,लेकिन एक पेड़ काटने के बाद किसी दूसरी जगह “एक पेड़” नहीं लगाया जा सकता ?क्या घर में छोटे छोटे पेड़ पौधे नहीं लगाएं जा सकते ?आज हम सब अपनी सांसो को बचाने के लिए हजारों और कुछ लोग तो लाखों रुपये की ऑक्सीजन खरीद रहें हैं !क्या हम सबके लिए “एक एक पेड़ या पौधा लगाना बहुत मुश्किल है” ?
शायद नहीं लेकिन अगर हमें इसकी उपयोगिता समझ आ जाए।कैसा भविष्य चाहिए आपको “स्वच्छ वातावरण में शुद्ध सांसे या ऑक्सीजन सिलेंडर वाली सांसे” ? फैसला आपका है क्योंकि जीवन आपका है।
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी का अभियान #मेरा_पेड़ #MyTree
आज 12 मई 2021 से हम एक अभियान शुरू कर रहें हैं #मेरा_पेड़।इस अभियान के अंतर्गत हमारा उद्देश्य इस धरती को हराभरा बनाना है।पहले चरण में हम 100 पेड़ लगाने का लक्ष्य रख रहें हैं।इसकी शुरुआत 7 साल की एक बच्ची कर रही है जिसका नाम “पक्षिका” है और वह इस अभियान की ब्रांड अम्बेस्डर भी है।इस अभियान में सहयोग करने वाले पहले 100 वृक्ष और प्रकृति प्रेमियों को 10 डॉलर का पुरस्कार दिया जा रहा जो तुरंत आप तक पहुंच जाएगा।
क्या करना है ?
आपको एक पेड़ या पौधा खरीदना है और उसके साथ एक फोटो लेनी है।इसके बाद इस पेड़ या पौधे को लगाते समय एक फोटो लेनी है। इसके बाद आपको यह दोनों फोटो हमें [email protected] या @cryptonewshindi ट्विटर पर भेजनी है अपने USDT TRC20 एड्रेस और ट्विटर अकाउंट के साथ।हम इन फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करेंगे और आपको तुरंत 10 डॉलर पुरुस्कार के तौर पर दिया जाएगा।
नियम व शर्ते
एक एड्रेस पर एक ही बार 10 usdt मिलेगा।
आप पहले से लगे हुए पौधे या पेड़ की फोटो नहीं भेज सकते ऐसा करने वालों को निरस्त कर दिया जाएगा।
यह अभियान 10 डॉलर के लिए नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य हमारे पर्यावरण को साफ़ व सुरक्षित रखना है।हमें उम्मीद है की क्रिप्टो समुदाय हमारे इस अभियान का हिस्सा बनेगा और इसे सफल बनाने में हमें आप सभी का सहयोग मिलेगा।
“आओ एक पेड़ लगाएं,भविष्य को सुरक्षित बनाए”
#My_Tree #मेरा_पेड़ #wazirxwarriors #cryptonewshindi