10 मई 2020 रविवार
अगर आप भारत में रह रहें हैं और क्रिप्टो के किसी प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं, या शुरू किया हुआ है और आपको आर्थिक और तकनीकी मदद चाहिए तो आपको अब बाइनेंस और वज़ीरएक्स पोलारिस प्रोजेक्ट के माध्यम से आपके सपनों को पूरा करने का मौका दे रहे हैं।


‘पोलारिस’ ब्लॉकचेन फॉर इंडिया फण्ड के अंतर्गत पहला ऐसा एक अभियान है जो भारत में ब्लॉकचेन और क्रिप्टो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करता है। बाइनेंस ने पिछले साल जब वज़ीरएक्स का अधिग्रहण किया था तो सोच बिल्कुल साफ थी की भारत जैसी बड़ी क्रिप्टो मार्किट को आगे बढ़ाया जाए और इसी दिशा में एक कदम है पोलारिस।पोलारिस में दो प्रकार है किकस्टार्ट(kickstart) और ब्लिट्जस्केल(Blitzscale) जिसमें से आपको किसी एक का चुनाव करना है अपने क्रिप्टो या ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट के हिसाब से।इसे और गहराई से समझते हैं
पोलारिस किकस्टार्ट प्रोग्राम
ब्लॉकचेन इंडिया फण्ड के अंतर्गत इस श्रेणी में प्रोजेक्ट के लिए 5000 डॉलर से 20,000 डॉलर तक की राशि दी जाएगी।यह उनके लिए हैं जिनके पास ब्लॉकचेन या क्रिप्टो का कोई आईडिया है लेकिन यह अभी तक व्यवहारिक(practical)तौर पर सामने नहीं आया है।इस का उद्देश्य नए क्रिप्टो व्यवसायियों को सहायता प्रदान करना है ताकि उनके आईडिया को सामने ला कर सफल किया जा सके।इसके लिए बाइनेंस एक्स टीम तकनीकी सहायता भी देगी जब तक आपका आईडिया व्यवहारिक तौर पर सामने नहीं आ जाता।इसे बाइनेंस के खुले मंच पर बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
पोलारिस ब्लिट्जस्केल प्रोग्राम
इस के अंर्तगत ब्लॉकचेन इंडिया फण्ड 20 हज़ार डॉलर से 1 लाख डॉलर तक की आर्थिक और तकनीकी सहायता देगी।यह फण्ड उनको दिया जा सकेगा जिनके प्रोजेक्ट संपूर्ण हो गए है या चल रहे हैं।इसका उद्देश्य केवल आर्थिक मदद देने ही नहीं है बल्कि मार्केटिंग और व्यपारिक मदद देने छह ताकि प्रोजेक्ट को और बेहतर और आगे ले जाया जा सके।किकस्टार्ट प्रोग्राम की तरह इन्हें भी बाइनेंस के ओपन प्लेटफार्म पर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सीधा निवेश प्रोग्राम
ब्लॉकचेन फॉर इंडिया-डायरेक्ट निवेश इक्विटी और टोकन में 1 लाख डॉलर से 5 लाख डॉलर तक निवेश जारी रखेगा।यह निवेश सहयोगी निवेश के तौर पर भी होगा जो भारत में ब्लॉकचेन अनुकूल माहौल बनाने में मदद करेगा।
यह तीन तरह की इन्वेस्टमेंट आपको आपके प्रोजेक्ट के लिए मिल सकती हैं ताकि आप अपने प्रोजेक्ट को न केवल असल रूप से सके बल्कि अपने चल रहे प्रोजेक्ट को और बेहतर बाजार दे सकें।इसके लिए बाइनेंस की प्रशिक्षित टीम आपका सहयोग करेगी।
यह बहुत बड़ी बात है की बाइनेंस और वज़ीरएक्स वह मदद दे रहे हैं जिसकी अपेक्षा सरकार से की जानी चाहिए थी।इस मौके पर जहां पूरा विश्व आर्थिक मंदी से गुजर रहा है,लोगों के व्यापार बंद हो रहे हैं, नोकरी नहीं हैं और क्रिप्टो और ब्लॉकचेन जैसे क्षेत्र को कही से आर्थिक मदद मिलने की कोई उम्मीद नहीं हैं ऐसे में यह कदम सरहानीय है।
अगर आप को अपने क्रिप्टो या ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक और तकनीकी मदद चाहिए तो इस लिंक से आपको जानकारी मिल जाएगी जहां पर आप इस फण्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

https://www.binance.com/en/blog/421499824684900565/Introducing-Polaris-Become-a-Cryptopreneur