30 जून 2021 बुधवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

(बैंगलोर)भारत का सबसे सफल क्रिप्टो प्रोजेक्ट मैटिक नेटवर्क जो अब पोलीगोन नेटवर्क के नाम से जाना जाता है इसकी सफलता ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।दुनिया की सबसे बड़ी एक्सचेंज में शुमार बाइनेन्स एक्सचेंज ने मैटिक टोकन के डिपाजिट और विड्राल के लिए मैटिक चेन की सुविधा शुरू कर दी है।बाइनेन्स पर पहले मैटिक डिपाजिट और विड्राल के लिए ERC20 एथेरियम या TRC20 ट्रोन चेन का ही इस्तेमाल किया जा रहा था।एथेरियम चेन की सबसे बड़ी समस्या है अधिक समय और ज्यादा गैस फीस और मैटिक प्लाज़्मा तकनीक का इस्तेमाल करके स्केलिंग लेयर टू का समाधान देने के उद्देश्य से बनाया गया था।मैटिक चेन एक सेकंड में 7200 ट्रांज़ैक्शन पूरी करने में समर्थ है और इसकी फीस भी लगभग न के बराबर ही है।आज जितनी भी ब्लॉकचेन का इस्तेमाल ट्रांज़ैक्शन के लिए हो रहा है उन सब में सबसे तेज़ है मैटिक नेटवर्क और इसकी फीस भी सबसे कम है।

बाइनेन्स वह सबसे पहला प्लेटफार्म है जहां पर मैटिक टोकन लिस्ट हुआ था और बाइनेन्स IEO के द्वारा बाजार में आया था।मैटिक मेननेट के लॉन्च के बाद से ही यह उम्मीद की जा रही थी की मैटिक चेन का इस्तेमाल बाइनेन्स पर किया जा सके।बाइनेन्स ने यह सुविधा दे कर बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर दिया है।डिसेंट्रलाइज़ वॉलेट जैसे की मेटमास्क और ट्रस्ट वॉलेट पर web3 प्रोजेक्ट के साथ ही मैटिक चेन पर बनने वाली डेक्स के लिए भी अब बहुत आसानी हो जाएगी।मैटिक चेन का इस्तेमाल आज बहुत से प्रोजेक्ट कर रहे हैं और इनका इस्तेमाल करने में समस्या यही आ रही थी बाइनेन्स से या बाकि एक्सचेंज से मैटिक चेन पर टोकन को भेजना मुश्किल हो रहा था।अब जब बाइनेन्स ने मैटिक चेन की सुविधा शुरू कर दी है तो यह आसान हो गया है।

पोलीगोन मैटिक क्रिप्टो क्षेत्र में बहुत तेज़ गति से विकसित होने वाला प्रोजेक्ट है।आज लगभग हर हफ्ते में कई प्रोजेक्ट मैटिक नेटवर्क पर विकसित हो रहे हैं और बड़ी बात है की सभी प्रोजेक्ट क्रिप्टो के न हो कर क्रिप्टो से बहार भी इस नेटवर्क का इस्तेमाल हो रहा है।भारत की कई राज्य सरकार के प्रोजेक्ट ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं और इनमे कई प्रोजेक्ट मेटिक नेटवर्क पर हैं।मैटिक की टीम 2017 से अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रही है,इस दौरान एक समय ऐसा भी था जब मैटिक के काम पर क्रिप्टो समुदाय को संदेह हो रहा था लेकिन संदीप नेलेवाल की टीम ने अपने लक्ष्यों पर नज़र रखी व लगातार कड़ी मेहनत के साथ काम किया।मैटिक टीम की मेहनत का ही नतीजा है की आज मैटिक टोकन दुनिया की हर बड़ी से बड़ी एक्सचेंज पर ट्रेड हो रहा है और मैटिक का नेटवर्क मजबूत हो रहा है।भविष्य में मैटिक नेटवर्क से क्रिप्टो क्षेत्र में कई और बड़े बदलाव लाने की उम्मीद की जा सकती है।
#matic #MATICNetwork #cryptonewshindi #wazirxwarriors