15 जून 2021 गुरूवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
क्रिप्टो और ब्लॉकचेन की दुनिया में अगर भारत का नाम सबसे ज्यादा किसी ने रोशन किया है तो वह निसंदेह Polygon मैटिक Network ही है।पिछले चार सालों में इस प्रोजेक्ट पर टीम ने जो काम किया है उसके परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं।Polygon Network वैसे तो हर दिन सफलता की तरफ बढ़ता जा रहा है लेकिन आज Coinbase जैसे बड़े क्रिप्टो ब्रांड ने भी Polygon Network की उपयोगिता को समझा और अपने प्लेटफार्म पर इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

Coinbase ने एक आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी है कि अब उनकी एप्लीकशन और एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता Polygon Network का इस्तेमाल कर के Dapp और web3 की सुविधा ले सकते हैं।Polygon Network स्केलिंग और ज्यादा ट्रांजक्शन फीस की समस्या का बेहतर समाधान है।आज सबसे ज्यादा web3 ,डैप,Dex का इस्तेमाल एथेरियम नेटवर्क पर ही होता है और इसमें सबसे बड़ी समस्या है ट्रांजक्शन में देरी और ज्यादा गैस फीस।NFT प्लेटफार्म पर भी आज यही समस्या आ रही और इनका अगर कोई समाधान दे रहा है तो वह है Polygon नेटवर्क।Coinbase मैटिक टोकन को बहुत पहले ही Coinbase कस्टडी में भी जगह दे चूका है और अब Polygon network का इस्तेमाल भी Coinbase पर किया जा सकता है।

Polygon नेटवर्क एक सेकंड में आम नेटवर्क से कई गुणा ट्रांजक्शन को पूर्ण करने में सक्ष्म है।Polygon नेटवर्क 7200 TPS से ज्यादा तेज़ी से काम करता है और इसकी फीस बाकि नेटवर्क के मुकाबले बहुत ही कम है।इस से पहले बाइनेन्स ने भी मैटिक डिपोज़िट और विड्राल के लिए Polygon नेटवर्क की शुरुआत कर दी है।आज OkEx के सीईओ ने भी एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया है की अब OkEx पर भी Polygon नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।Polygon नेटवर्क और Solana के बीच ब्रिज की शुरुआत भी हो चुकी है।

अभी क्रिप्टो बाजार में थोड़ी मंदी है और यही कारण है कि sabhi क्रिप्टो की कीमत बहुत नीचे है।इस समय मैटिक की कीमत एक डॉलर से नीचे चल रही है और यह एक बहुत अच्छा समय है मैटिक में निवेश करने का क्योंकि जैसे ही ऑल्ट बाजार में तेज़ी आएगी उस समय मैटिक बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है।जिस तरह से मैटिक नेटवर्क Polygon नेटवर्क का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है उसे देखते हुए निवेशक को इसकी कीमत को ले कर कोई संदेह नहीं करना चाहिए।कॉइन मार्किट में इस समय मैटिक अपना एक विशेष स्थान बना चूका है।जैसे जैसे Polygon नेटवर्क का इस्तेमाल बढ़ना शुरू होगा वैसे वैसे इसकी कीमत भी बहुत मजबूत होगी।

क्रिप्टो बाजार में इस समय बहुत से बदलाव हो रहे हैं और यह बहुत तेज़ हो रहे हैं।DEX और CEX में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी हैं।NFT ,DAPP और Web3 का इस्तेमाल बढ़ रहा है और ऐसे में तेज़ नेटवर्क तो चाहिए ही है लेकिन वह सस्ता भी होना चाहिए और इसके लिए आज Polygon नेटवर्क से बेहतर विकल्प बाजार में नहीं है।Polygon मैटिक नेटवर्क की टीम बहुत ही समझदारी और दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है और उनकी सफलता क्रिप्टो बाजार में दिख रही है।

#polygon #matic #coinbase #okex #wazirxwarriors