21 अप्रैल 2021 बुधवार

भारतीय क्रिप्टो क्षेत्र बहुत बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहा है।पिछले कुछ वर्षों में ऐसे बहुत से भारतीय क्रिप्टो प्रोजेक्ट हैं जो बहुत सफल हुए हैं और अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह आज भी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।मंगलवार 13 अप्रैल 2021 को एक और भारतीय क्रिप्टो प्रोजेक्ट ने अपनी सफलतम शुरुआत की है जिसका नाम हैं एथेरियम पुश नोटिफिकेशन सर्विस EPNS और इसके टोकन का नाम है push।ब्लॉकचेन नोटिफिकेशन पर आधारित यह विकेन्द्रियकरित प्लेटफार्म अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है।

इस प्रोजेक्ट को बनाने का मक्सद ब्लॉकचेन पर की जाने वाली ट्रांजक्शन के बारे में नोटिफिकेशन देना है ताकि कभी भी और कोई भी जानकारी छूट न जाए और यह उपभोक्ताओं को नोटिफिकेशन मिलता रहे।अभी तक इसके लिए उपभोगता को बार बार ब्लॉकचेन पर जा कर इसे देखना पड़ता था। EPNS एक ऐसा विकेन्द्रियकरित  माध्यम बनाना चाहता था जो सभी dapp /स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट और वेब 3 को यह सवा दे सके और इसी लिए EPNS को बनाया गया।

EPNS के साथ कई बड़े ब्रांड जुड़े हैं जैसे की – unstoppable domains ,UNISWAP ,POOL TOGETHAR, AAVE,GNOSIS सेफ MULTING और MATIC।इस प्रोजेक्ट के संस्थापक हैं हर्ष रजत और वह इस प्रोजेक्ट को लीड भी कर रहे हैं।सह संस्थापक हैं ऋचा जोशी और वह मार्केटिंग को भी लीड कर रही हैं।इस प्रोजेक्ट के सलाहकार के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं वज़ीरएक्स एक्सचेंज के संस्थापक निश्चल शेट्टी।इस प्रोजेक्ट को किसी भी dapp  और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के साथ जोड़ा जा सकता है और नोटिफिकेशन के सेवा दी जा सकती है।

EPNS का IDO पोल्कास्टार्टर्स प्लेटफार्म से लॉन्च किया गया और यहाँ पर वाइट लिस्ट होने वालो को push टोकन 0.12 डॉलर की कीमत पर दिया गया था।इसके बाद यह टोकन uniswap पर लिस्ट हुआ जहां पर इस समय इसकी कीमत 8 डॉलर का करीब चली गई थी।PUCH की कीमत में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है और यह कीमत के मामले में बहुत मजबूत स्तिथि में है।

वज़ीरएक्स पर लिस्टिंग
PUSH टॉकन 22 अप्रैल 2021 से भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वज़ीरएक्स पर लिस्ट हो रहा है।यहां पर PUSH/INR PUSH/USDT पेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा।इस दौरान आप किसी दूसरे वॉल्ट या प्लेटफार्म से भी वज़ीरएक्स पर PUSH को भेज सकते हैं।PUSH को खरीद कर आप वज़ीरएक्स से कहीं और भी ट्रांसफर कर पाएंगे।
PUSH को लिस्ट करने के साथ ही वज़ीरएक्स गिवअवे और ट्रेडिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कर रहा है।
22 अप्रैल 2021- हर्ष रजत(संस्थापक और प्रोजेक्ट लीड PUSH) और रिचा जोशी(सह-संस्थापक PUSH) के साथ AMA वज़ीरएक्स के टेलीग्राम चैनल पर। 150$ की कीमत तक का इनाम PUSH टॉकन में।
26 अप्रैल 2021- हाईऐस्ट ट्रेडर् कौन प्रतियोगिता जो 48 घंटे चलेगी और यहां पर 200 टॉप ट्रेडिंग करने वाले विजेताओं को 8,28,200 रूपए (10,000$)की कीमत के PUSH टॉकन दिए जाएंगे।
27 अप्रैल 2021- वज़ीरएक्स के इंस्टाग्राम चैनल पर ट्राइवा प्रतियोगिता जहां पर 50$ PUSH का इनाम मिलेगा।
30 अप्रैल 2021- टॉप WRX टॉकन हॉल्डर्स को 10,000$ PUSH का एयरड्रौप।
3 मई 2021- 48 घंटे लंबा हाईऐस्ट ट्रेडर् कौन प्रतियोगिता और टॉप ट्रेडिंग करने वालों को 10,000$ PUSH टॉकन का गिवअवे ।
PUSH-WRX लिक्विडिटी उपलब्ध करवाने वालों को 15,000$ PUSH टॉकन का रिवार्ड।

Twitter पर प्रश्न पूछने पर 10 विजेताओं को 10-10$ PUSH टॉकन का रिवार्ड।
लाइव 5 प्रश्न पूछने वालों को 10-10$ का गिवअवे।

अधिक जानकारी के लिए वज़ीरएक्स के इस ब्लॉग को पढ़ा जा सकता है।
https://blog.wazirx.com/push-listing-on-wazirx-grand-push-giveaway/

#wazirxwarriors #push