28 सितम्बर 2020 सोमवार
RioDeFi कम्पनी के लिए विकेन्द्रीयकृत भविष्य की दुनिया में भारतीय आबादी मील का पत्थर साबित होगी।”भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई आर्थिक अर्थव्यवस्था है,फिर भी यहाँ की बैंकिंग प्रणाली और पेमेंट करने के तरीके अभी भी विकसित हो रहे हैं,पडोसी देश चीन के मुकाबले।DeFi सिस्टम भारतीयों की इस समस्या का बिल्कुल सही समाधान है,और मेरा यह विश्वास है की RioDefi इस मामले में मुख्य भूमिका निभाएगा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो को वहां तक पहुंचने के लिए।Vauld के साथ साझेदारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।” यह कहना है RioDefi के सीईओ James Anderson का।
RioDefi पराम्परिक और डिजिटल असेट्स के बीच पूल बना कर ब्लॉकचेन और क्रिप्टो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की दिशा में बहुत तेज़ी से काम कर रहे हैं। इनका लक्ष्य एक ऐसी दुनिया बनाना हैं जहां पर हर एक व्यक्ति विकेन्द्रीयकृत वित्य प्रणाली (DeFi) का इस्तेमाल कर सके। RioDefi एक ऐसी प्रणाली विकसित कर रही है जहां पर बैंकिंग सिस्टम को ब्लॉकचेन के साथ जोड़ा जा सके।इनकी एप्लीकेशन बहुत कम फीस पर तेज़ गति के साथ ट्रांजक्शन को पूरा करती है और सेविंग अकाउंट होल्डर को बेहतर मुनाफा देती है साथ ही यह विश्वस्तरीय है।
RioChain पोल्काडॉट नेटवर्क का इस्तेमाल करती है जो इसे क्रॉस चेन की दुनिया में लीडर बनती है। RioDefi की नज़र भारतीय बाजार पर है क्योंकि यह क्रिप्टो की एक उभरती हुई और सबसे तेज़ मार्किट है।एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजस पर 10 गुणा ग्रोथ देखी गई है।मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद इसमें बहुत तेज़ी आयी है। पुरे विश्व में भारतीय लोग मोबाइल इस्तेमाल में सबसे आगे हैं और यह बात पेमेंट के दूसरे माध्यमों के लिए बहुत ही उपयोगी है। RioDefi इस पर पूरी जाँच के साथ भारतीय बाजार में आई है और भारतीय क्रिप्टो डेवेलपर्स और क्रिप्टो समुदाय को कुछ बेहतर देने का इरादा रखती है।
वर्ल्ड बैंक के अनुसार भारत में 190 मिलियन लोग बैंक की सेवाओं से दूर हैैं।RioDefi का लक्ष्य बड़े स्तर पर क्रिप्टो और ब्लॉकचेन का इस्तेमाल लोगों तक पहुंचने के साथ साथ ही,पारदर्शिता और आसानी से प्रयोग किये जाने वाले सिस्टम से भारतीयों को जोड़ना है।RioDefi भारतीयों के लिए डिजिटल असेस्ट्स लेंडिंग,लोन ,स्टेकिंग के साथ ही ट्रेडिंग के लिए अपने पेमेंट सिस्टम और वॉलेट की सेवा देने के साथ ही डेवेलपर्स के लिए ओपन सोर्स प्लेटफार्म देना है।
Rio का रास्ता
बाजार में डेवलपमेंट के लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है भारतीय ब्लॉकचेन और क्रिप्टो बाजार को आगे बढ़ने के लिए लेकिन उनमे से ज्यादातर उच्च गैस फीस वाले प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे की एथेरियम और यह कहीं न कहीं सिस्टम को आगे बढ़ने से रोकता है।Riochain और RioDefi प्रोटोकॉल ओपन सोर्स प्लेटफार्म इसका समाधान दे रहा है।प्रोजेक्ट के टोकन RFUEL की कम्युनिटी क्राउड सेल से 65 मिलियन डॉलर का टारगेट था जो की दस गुणा ओवर सब्सक्राइब्ड हो गई थी। RFUEL में इतना उत्साह ॐ होल्डर्स के कारण भी था जो की MANTRA DAO के सदस्य हैं,यह पहला प्रोजेक्ट है जो RioDefi के फ्रेमवर्क पर बना है जिसके कारण बहुत से भारतीय इस और आकर्षित हुए।
RioDefi ईकोसिस्टम की अपनी एक एक्सचेंज ,वॉलेट ,लैंडिंग डैप होगी जो की भारतीय रुपये पर आधारित सेवाएं होंगी।इसके बाद RFUEL को कई भारतीय एक्सचेंजस पर उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि भरतीय मुद्रा से इसका लेनदेन हो सके। RioDefi Vauld के साथ मील कर भी काम कर रहा है जो भारतीय रुपए के लिए तकनीकी तंत्र उपलब्ध करवाएगा ताकि डेवेलपर्स को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने में आसानी हो।
इस बारे में Vauld के सह संस्थापक Darshan Bathija का कहना है की – “RioDefi बैंकिंग और क्रिप्टो की बहुत सी समस्याओ को सुलझा सकता है।यह क्रिप्टो को बैंकिंग के साथ काफी आसान,सस्ता विश्वसनीय और तेज़ बना सकता है।हम RioDefi टीम के साथ मील कर काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”
RioDefi भारत की बहुत ही बेहतर मार्केटिंग सेवा देने वाली कंपनी blockwiz.in के साथ जुडी है अपनी कॉमयूनिटी को बढ़ाने और बडे स्तर पर क्रिप्टो समुदाय तक पहुंचाने के लिए।
28 सितम्बर आज से RFUEL IDO UNISWAP पर
RioFuel टोकन आज यानि 28 सितम्बर सोमवार 8.30 UTC समय अनुसार Uniswap पर लिस्ट हो रहा है।
Uniswap पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत प्लेटफार्म है जो ऑटोमैटिक लिक्विडिटी उपलब्ध करवाता है और यह एथेरियम की ब्लॉकचेन पर कुछ बहुत बेहतर बदलावों से साथ बनाया गया है खास तौर पर DeFi प्रोजेक्ट्स के लिए।
इसकी ट्रेडिंग 8.30 UTC समय अनुसार शुरू हो जाएगी।इसकी शुरुआती कीमत 0.20 डॉलर होगी लेकिन लिस्ट होने के बाद यह कीमत ऊपर निचे हो सकती है।अगर इस प्रोजेक्ट की कम्युनिटी क्राउड सेल को देखें जो की ओवर सब्सक्राइब हुई थी ,इस हिसाब से लिस्ट होने के बाद कीमत में बड़ी छलांग लगना लाज़मी है इस लिए सही समय पर इस टोकन को ट्रेड करना चाहिए।इसके लिए Rfuel का कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस डालना जरुरी होगा जो आपको वेबसाइट से मिल जाएगा riodefi.com
अगर आपके इस बारे में कोई प्रश्न हो तो riodefi के टेलीग्राम एड्रेस पर संपर्क किया जा सकता है।
https://t.me/riodefiofficial
इनका ट्विटर लिंक यह है जहां से आपको सभी अपडेट मिलते रहेंगे।
https://twitter.com/riodefiofficial?s=08
#RioDeFi #Rfuel #Uniswap