21 दिसंबर 2019

क्रिप्टो मार्किट दिन प्रतिदिन नीचे जा रही है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह सही टाइम है निवेश का क्योंकि बहुत जल्द अगले साल की पहली तिमाही क्रिप्टो बाजार को ऊपर की तरफ ले जाने के संकेत दे रहें हैं। यहां हम बात करते हैं क्रिप्टो बाजार के वॉल्यूम के हिसाब से तीसरे सब बड़े कॉइन रिप्पल की। रिप्पल को अपनी तकनीक रिप्पल नेट के लिए जाना जाता है जो की बैंकों द्वारा इस्तेमाल की जाती है पैसे को एक देश से दूसरे देश में भेजने के लिए दूसरी तरफ हम कह सकते हैं कि यह स्विफ्ट प्रणाली के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जो की तेज़ रफ़्तार से पैसा पहुचने के साथ ही काफी किफायती भी है। जैसा की हर एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट या ब्लॉकचेन का अपना टोकन या कॉइन होता है जिसे फीस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे की बिटकॉइन, एथेरिम और रिप्पल।

रिप्पल की कीमत का इतिहास और भविष्य
बिटकॉइन के बाद सबसे पहला ऑल्ट कॉइन बाजार में आया एथेरिम जो की कॉइन मार्किट में वॉल्यूम के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा कॉइन और नंबर एक ऑल्ट कॉइन है और आज तक अगर कोई एथेरिम को नंबर दो के पायदान से नीचे ला सका है तो वो है रिप्पल और रिप्पल यह काम कई बार कर चुका है जब रिप्पल ने 3.75 डॉलर की कीमत को छुआ था। लेकिन धीरे धीरे बिटकॉइन के साथ ही बाकि सभी क्रिप्टो मार्किट नीचे जाती गयी तो एथेरिम और रिप्पल भी बहुत नीचे आ गए ।

 

आज अगर रिप्पल की बात करें तो भारतीय रुपए के हिसाब से रिप्पल 13 रुपए 75 पैसे के पास ट्रेड कर रहा है जो की बहुत ही कम कीमत है। ज्यादा तर विशेषग्यो का कहना है कि यह रिप्पल की निम्नतम कीमत है और इसकी और नीचे जाने की संभावनाएं बहुत कम है। रिप्पल इस समय 11,28,903 बिटकॉइन के मार्किट कैप के साथ पायदान पर तीसरे नंबर पर है और पिछले 24 घंटे के वॉल्यूम की बात करें तो यह 2,07,350 बिटकॉइन है। अगर एथेरिम और रिप्पल की वॉल्यूम की बात करें तो आज रिप्पल एथेरिम से बहुत पीछे है करीब 5 अरब डॉलर।

 

रिप्पल खरीद कर हो सकता है फायदा ?
इस बात को जांचने के लिए हमने कई टेक्निकल विशेषग्यो और सोशल मीडिया पर आने वाले अर्टिकल्स की खोज करी और देखा की लगभग हर एक क्रिप्टो विशेषज्ञ रिप्पल की कीमत बढ़ने को ले कर बहुत ज्यादा आश्वस्त है। ट्विटर पर @magic^arkain ने रिप्पल के एक चार्ट को शेयर किया जहां उनका कहना है कि की यह रिप्पल का सबसे मजबूत निम्नतम स्तर है वही @leb_crypto ने रिप्पल के चार्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि “फरवरी 2020 में अगला बूल रन होगा जहां रिप्पल 0.47 डॉलर तक जा सकता है इसके बाद जून 2020 मे 9$+ तक रिप्पल जा सकता है और साथ ही उन्होंने लिखा की यह उम्मीद नहीं बल्कि तकनिकी समीक्षा (TA) है। @GonzoXrp ने लिखा की रिप्पल की विषाणु है जो बहुत तेज़ी से फैल रहा है इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने कुछ जरकारी भी साझा की जहां पर रिप्पल की किसी प्रोजेक्ट के साथ 21 मिलियन यूरो की साझेदारी की बात की गयी है।

 
अगर इन सभी बातों का निष्कर्ष निकाले तो हम देखते हैं कि रिप्पल आज जितने निम्न स्तर पर है इस से नीचे जाने की इसकी सम्भावना बहुत कम है और यहां रिप्पल को खरीद कर आने वाले समय मे एक अच्छे फायदे की उम्मीद की जा सकती है। क्रिप्टो का बाजार अनिश्चिताओं से भरा है और यहां बहुत जोखिम भी है लेकिन इस जोखिम को उठाने वाले एक बड़े फायदे की उम्मीद कर सकते हैं।*

*क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी का यह लेख मात्र जानकारी की लिए है और यह किसी भी तरह की पूंजी लगाने का परामर्श नहीं देता। किसी भी जगह पूंजी लगाते समय आप अपनी छानबीन कर के कही इन्वेस्ट करें।
*यह लेख स्पोंसर्ड नही है।
*रिप्पल की कीमत 20 दिसंबर 2019 को ली गयी है और बाजार की वॉल्यूम व रिप्पल की पायदान को कॉइन मार्किट कैप के आधार पर दिखाया गया है।