25 जून 2022 शनिवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

पिछले काफी वर्षों से रिप्पल के ऊपर अमेरिका में कानूनी कार्रवाही चल रही है। यह कानूनी कार्रवाही रिप्पल कॉइन को बाजार में आईसीओ के तौर पर बेचने और SEC के द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने से सम्बंधित है। SEC यह देख रही है कि रिप्पल लैब ने XRP को किस तरह बाजार में बेचा ? यह एक सेक्युर्टी है और अगर ऐसा है तो रिप्पल लैब ने SEC द्वारा बनाए गए नियमों को नहीं माना। फॉक्स बिजनेस की वरिष्ठ पत्रकार EleanorTerrett  ने एक ट्ववीट में लिखा कि @SECGov बनाम
@ripple मुक़दमे में हम किसका इंतज़ार कर रहे हैं?दो चीज़ें:
1) जज नेटबर्न का निर्णय कि क्या हिनमैन ईमेल और डॉक्स अटॉर्नी-क्लाइंट विशेषाधिकार के अंतर्गत आते हैं?
2) एसईसी के प्रस्ताव पर जज टोरेस का फैसला इसके विरोध को सील करने के लिए
@ JohnEDeton1
फाइल करने का अनुरोध

ऐसी खबर आ रही है कि अगले सप्ताह तक इस केस का फैसला हो जाएगा और उम्मीद यह है कि हो सकता है रिप्पल यह केस हर जाए। अगर ऐसा होता है तो न केवल XRP बल्कि इसके साथ साथ बाकि क्रिप्टो में भी हम बड़ी गिरावट देखेंगे। XRP की कीमत इस समय 36 सेंट पर चल रही है। वॉचर डॉट गुरु ने आज एक ट्वीट शेयर किया है जहा पर उन्होंने लिखा है कि रिप्पल सीईओ का कहना है कि अगर हम अपना केस SEC के साथ हार जाते हैं तो पूरी तरह से यूनाइटेड स्टेट को छोड़ देंगे।

इस खबर के बाद अभी तक XRP कि कीमत पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन जैसे जैसे यह खबर बाजार में आएगी वैसे वैसे हम XRP की कीमत में गिरावट देख सकते हैं।

क्या होगा XRP का ?
बड़ा प्रश्न है कि अगर रिप्पल SEC के साथ चल रहे केस में हार जाता है तो क्या होगा, क्या XRP खत्म हो जाएगा ? इसका जवाब है नहीं। रिप्पल लैब अगर यूनाइटेड स्टेट को छोड़ देता है तो दुनिया के किसी और देश से अपने प्रोजेक्ट हो चला सकता है और इसकी तैयारी सम्भवता रिप्पल टीम कर भी चुकी होगी। रिप्पल में निवेश करने वालो को चिंता करने की जरुरत तो नहीं है क्योंकि यह प्रोजेक्ट तो कहीं जाने वाला नहीं है बस हो यह सकता है कि कुछ समय के लिए XRP कि कीमत में कुछ गिरावट आ जाए।

यह भी हो सकता है कि रिप्पल SEC के साथ अपने केस को जीत जाए। ऐसे में XRP कि कीमत में तो उछाल आएगा ही, साथ ही रिप्पल लैब को भी राहत मिलेगी और XRP निवेशकों को भी। इस बारे में अभी हमे कुछ और समय इंतज़ार करना चाहिए, जब तक इस केस का फैसला नहीं आ जाता।
#RIPPLE #XRP #SEC #cryptonewshindi #cryptonews #EPNS