22 जुलाई 2021 गुरुवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
वैसे तो साइबर ठगी करने वाले हर दिन नए-नए तरीके निकालते हैं लोगों को लूटने के, लेकिन क्रिप्टो वाले आज कल इनका नया निशाना बन रहे हैं।ताज़ा मामला है एक बड़े क्रिप्टो यूट्यूबर का जिसके एक गलत निर्णय ने उसकी जिंदगी की सारी कमाई खत्म कर दी।इस क्रिप्टो यूट्यूबर के एक लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं और हर बड़े ब्रांड का प्रमोशन यह यूट्यूबर कर चूका है।18 जुलाई को इस यूट्यूबर के पास एक ईमेल आया जिस में एक प्रोजेक्ट को प्रमोशन करने के बारे में बात की गई।कुछ और ईमेल के बाद जब डील फ़ाइनल हो गई तो किस तरह का वीडियो बनाना है इसके लिए ब्रांड ने एक लिंक शेयर किया और उसको खोलने के लिए चार नंबर का एक पॉसवर्ड भी दिया गया।जैसे ही इस यूट्यूबर ने उस लिंक को खोला और पॉसवर्ड डाला तो उसका कंप्यूटर बंद हो गया और जब काफी कोशिश करने के बाद कंप्यूटर खुला तो उसका सारा डाटा रिमूव हो चूका था।जब इस व्यक्ति ने अपनी क्रिप्टो एक्सचेंज का एकाउंट खोला तो वहां से सारी क्रिप्टो ट्रांसफर की जा चुकी थी और यहाँ तक की मेटमास्क से भी सारी क्रिप्टो निकाली जा चुकी थी।

इस यूट्यूबर ने बताया कि वह अपनी क्रिप्टो एक्सचेंज का एकाउंट ओपन ही रखता था और मेटमास्क के सीड वर्ड भी इसने अपने कंप्यूटर में ही सुरक्षित रखे हुए थे।एक्सचेंज को इस बात कि जानकारी देने के बाद भी एक्सचेंज ने उन वॉलेट के खिलाफ कोई काम नहीं किया जिन पर यह क्रिप्टो भेजी गई थी।कुल कितनी क्रिप्टो की ठगी की गई इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।इस बात से एक सबक मिलता है कि हमे प्रमोशन या किसी और तरह से भी कोई लिंक मिलता है तो हमे इसे खोलना नहीं चाहिए।जिस वेबसाइट को प्रोमोटो करने का लिंक दिया गया था वह भी अब नहीं चल रही है,साफ है कि यह सारा काम ठगी के लिए ही किया गया था।प्रमोशन लेते समय पूरी सावधानी रखनी चाहिए।

यूट्यूब के कारण हो रही क्रिप्टो यूट्यूबर्स को परेशानी।
क्रिप्टो यूट्यूबर्स को यूट्यूब कि तरफ से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है,यह पहले भी होता था लेकिन अब यह कुछ ज्यादा ही हो रहा है।देश विदेश में हज़ारों यूट्यूब चैनल्स हैं जो हर दिन क्रिप्टो से सम्बंधित जानकारियां अपने प्लेटफार्म से देते रहते हैं।इनकी जानकारी से क्रिप्टो समुदाय को लाभ भी होता है और यही कारण है कि इन यूट्यूबर्स को फॉलो करने वालो कि संख्या लाखों में पहुंच गई है।अक्सर ऐसा मन जाता है है कि एक लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स होने पर यूट्यूब उस चैनल के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही करने से बचता है लेकिन ऐसा है नहीं।पिछले कुछ समय में यूट्यूब ने कुछ बड़े यूट्यूब चैनल को या तो बंद कर दिया है या उनके कुछ कामों को अस्थाई रूप से रोक दिया है जिस कारण यह यूट्यूबर्स बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

एक यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए शायद ज्यादा मेहनत न करनी पड़ती हो लेकिन उस चैनल पर लाखों फोल्लोवेर्स लेने के लिए कई वर्षों की कठिन मेहनत करनी पड़ती है।अपने चैनल पर लगातार जानकारी प्रकाशित करनी पड़ती है और उसके लिए अपने कार्य क्षेत्र कि गहराई से जानकारी जुटानी पड़ती है।लगभग दो से तीन साल के बाद एक क्रिप्टो यूट्यूबर कुछ हज़ार या लाख सब्सक्राइबर जोड पता है और इस से उसकी कमाई शुरू होती है।कुछ क्रिप्टो यूट्यूबर तो ऐसे हैं जिनकी 100% जीविका यही से चलती है।ऐसे में यूट्यूब द्वारा किसी चैनल को बंद करने से उस यूट्यूबर की बहुत बुरी हालत हो जाती है जिस ने जिंदगी के कई वर्ष उस चैनल को बनाने में लगाए हैं।अगर यह यूट्यूबर नया चैनल भी शुरू कर ले तो उसे फिर उतना ही समय लगाना पड़ेगा और इसके बाद शायद वो सफलता न मिले जो पहले मिली थी।सबसे बाद नुकसान है उस सारी जानकारी का जिसे यूट्यूबर ने बड़ी मेहनत से अपने चैनल पर डाला था।

यूट्यूब के अपने कुछ नियम और कानून है लेकिन जो क्रिप्टो चैनल वह बंद करते हैं या कर रहे हैं उसमे कुछ भी ऐसा नहीं है जो यूट्यूब के कानूनों को तोड़ता हो।यूट्यूब खुद क्रिप्टो के फ़र्ज़ी गिवअवे के इश्तिहार अपने प्लेटफार्म पर चलता है पैसा ले कर जिस से आज तक करोडो अरबों रूपए का नुकसान हुआ है क्रिप्टो समुदाय का।क्रिप्टो के बारे में यूट्यूब का क्या नियम या कानून है यह किसी को भी साफ नहीं है।यूट्यूब अपनी मन मर्ज़ी करता रहता है और यूट्यूबर्स की जिंदगी भर की मेहनत पर कुछ ही पालो में पानी फेर देता है।बड़ी बात यह है की इनके खिलाफ कोई कार्यवाही भी नहीं होती।भारत सरकार अभी सोशल मीडिया को ले कर कुछ सख्त हुई है और उम्मीद की जा सकती है की यूट्यूब के काम करने के तरीके पर भी कुछ कदम उठाएं जाएंगे।
#youtube #cryptoyoutubers #wazirxwarriors