24-03-2023 अमेरिका (क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)
दुनिया की सबसे बेहतर कानूनी तरीके से काम करने वाली क्रिप्टो एक्सचेंजस में शामिल Coinbase को SEC ने एक नोटिस जारी किया है। SEC के अनुसार एक्सचेंज का काम SEC के सेक्युर्टी नियमों का उलन्घन कर रहा है। इस खबर के बाद Coinbase के शेयर में 8% से अधिक की गिरावट देखी गई जो सामान्य बात है इस तरह की खबर आने के बाद। Coinbase के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में SEC को कुछ ऐसा मिला है जिस से उन्हें यह लग रहा है कि एक्सचेंज ने कानूनों को तोडा है या उनका पालन न करते हुए अपना काम किया।
इस नोटिस के बाद Coinbase के सह संस्थापक और सीईओ ब्रेन आर्मस्ट्रांग ने कल एक ट्वीट किया “आज coinbase को वेल्स का एक नोटिस SEC की तरफ से मिला है जो स्टेकिंग और लिस्टिंग से सम्बंधित है। वेल्स नोटिस एक तरह से एनफोर्समेंट एक्शन कि तरह लग रहा है। दो साल पहले SEC ने हमारे काम कि पूरी तरह से जाँच करने के बाद ही हमें पब्लिक जाने (शेयर लिस्टिंग) करने की अनुमति दी थी। हमारी S1 और S7 साफ तौर पर हमारी लिस्टिंग और स्टेकिंग की व्याख्या करती है। coinbase ने 90% टोकन लिस्टिंग के आवेदन को निरस्त किया है जो हमारे मापदंड से मेल नहीं खाते। हम इस समय में अपने निवेशकों और क्रिप्टो क्षेत्र के साथ खड़े है।”
2/ Two years ago the SEC reviewed our business in detail and approved Coinbase to go public. Our S1 clearly explained our asset listing process and included 57 references to staking. Coinbase runs a rigorous asset review process and has rejected more than 90% of assets that have…
— Brian Armstrong (@brian_armstrong) March 22, 2023
इस ट्वीट से यह साफ है कि SEC जो कार्यवाही कर रही है उसकी कोई बुनियाद नहीं है। आर्मस्ट्रांग ने SEC के कदम को गैरजिमेवराना,पक्षपाती और डिजिटल असेस्ट्स के मामले में कम जानकरी वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि coinbase लगातार जो बेहतर है वह करता रहेगा। coinbase ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया है जिसका शीर्षक है “हमने SEC से अमेरिका के सामान्य क्रिप्टो नियम के बारे में पूछा और हमें क़ानूनी धमकी मिली।”
ब्रेन आर्मस्ट्रांग (सह-संस्थापक/सीईओ Coinbase)
SEC ने कुछ समय पहले ही BUSD मिंट करने वाली कंपनी के खिलाफ भी ऐसी ही कार्यवाई की थी। ट्रोन ब्लॉकचेन के संस्थापक जस्टिन सन् के खिलाफ भी SEC का ऐक्शन शुरू हो गया है। एक के बाद एक क्रिप्टो एक्सचेंजस और क्रिप्टो प्रॉजेक्ट चलाने वालों के खिलाफ SEC की यह कार्यवाई किसी दबाव या राजनीतिक फायदे के लिए दिखाई पडती है।
Coinbase क्रिप्टो क्षेत्र में शायद सबसे ज्यादा कानूनों का पालन करने वाली एक्सचेंजस में आती है। इस खबर के बाद अलग-अलग समाचार और यूट्यूबर इसे क्रिप्टो का अंत व क्रिप्टो के बुरे दिनों की शुरूआत कह रहे हैं लेकिन ऐसा है नहीं। इन सब खबरों के बाद भी क्रिप्टो बाजार पर कोई फर्क नहीं पडा बल्कि क्रिप्टो बाजार मजबूती के साथ चल रहा है।
अमेरिका में पिछले दिनों एक के बाद एक कई बैंक दिवालियापन की कगार पर पहुंच गए। अमेरिकन सरकार अब भी अपनी जनता के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व को यह कह कर भ्रमित कर रही है कि उनके देश का वित्तीय क्षेत्र सही है। ऐसा है नहीं।अपने बैंको की असफलता छुपाने के लिए सरकार क्रिप्टो क्षेत्र को ढाल बना रही है।
अगर किसी देश को ऐसा लगता है कि उनके देश के इलावा कहीं और व्यापार नहीं हो सकता तो यह गलत है। अमेरिका को कुछ समय बाद अपनी भूल का एहसास होगा। Coinbase को अगर SEC ने ज्यादा परेशान किया तो एक्सचेंज अपना काम किसी और देश में जा कर भी कर सकती है। SEC को यह भी देखना चाहिए था कि FTX ने जब अमेरिका की राजनैतिक पार्टियों को चंदा दिया था तब इसकी जांच क्यों नहीं की गई? Coinbase ने अपना काम आज ही शुरू नहीं किया, क्या SEC ने क्रिप्टो क्षेत्र के लिए साफ-साफ दिशा निर्देश बनाए हैं और अगर हां तो इस Coinbase के कहने पर यह क्यों नहीं दिखाए? एक ट्वीट में Coinbase की तरफ से कहा गया है कि “जिन नियमों की किताब SEC Coinbase पर फेंक रहा है वह किताब SEC के पास होनी भी चाहिए”। अमेरीका ही नहीं ब्लकि दुनिया के कई देश आज क्रिप्टो क्षेत्र पर जो कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं यह कानून क्रिप्टो के लिए बने ही नहीं है।
सम्पूर्ण विश्व को यह मानना पडेगा कि क्रिप्टो एक ऐसा क्षेत्र है जो जनता द्वारा बनाया गया है जिसे सरकार के किसी सहयोग व अनुदान की जरूरत नहीं है। क्रिप्टो क्षेत्र आने वाले समय की जरूरत और मजबूरी भी बन जाएगा। अरबो डॉलर का यह क्षेत्र करोडो लोगों के लिए रोजगार दे रहा है और सरकार को बडा राजस्व भी। सरकारें हवाला और आतंकवाद जैसी बाते कह कर क्रिप्टो पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती। सरकारों को चाहिए की वह क्रिप्टो क्षेत्र के लोगों के साथ बात कर और सही नियम व कानून बनाए जो सबके लिए बेहतर हो।
#coinbase #cryptonewshindi #cryptonews #SEC #crypto