2 सितम्बर 2020 बुधवार
बिटकॉइन की कीमत 12000 डॉलर के पार हो गई है और एथेरियम भी 500 डॉलर के पास पंहुच रहा है ऐसे में बहुत से छोटे निवेशक या यह कहें कि जिनके पास बहुत ही कम पैसा होता है वह लोग बिटकॉइन या एथेरिम को खरीदना एक सपने जैसा समझते हैं।अक्सर हमें लोग ट्विटर पर लिखते हैं कि हमारे लिए तो यह लॉलीपॉप जैसा है यानि वह यह देख कर ही खुश होते हैं कि क्रिप्टो की कीमत बढ़ रही है लेकिन उनके पास निवेश न होने के कारण वह मायूस हो जाते हैं।हम यहां एक ऐसी योजना आपको बता रहे हैं जिसे सही तरीके से अपना कर आप भी बिटकॉइन और एथेरिम के मालिक बन सकते हैं वह भी बहुत कम निवेश से और इस योजना को कहते है SIP सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि ऐसी योजना जहां पर आप बहुत छोटे छोटे लेकिन लगातार निवेश से बड़ी क्रिप्टो के मालिक बन सकते हैं।इसके इलावा कुछ और तरीके भी हैं जिन्हें सही तरीके से अपना कर आप भी बिटकॉइन और एथेरिम के मालिक बन सकते हैं।
सबसे पहले तो आप यह समझ लें कि बिटकॉइन की संख्या निर्धारित है यानि यह सीमित है मात्र 2 करोड़ 10 लाख और इसमें से करीब 30 प्रतिशत बिटकॉइन एक अनुमान के अनुसार हमेशा के लिए लॉक हो चूका है।अब बाकि बचे बिटकॉइन में से और माईनिंग से निकलने वाले बिटकॉइन से आप कैसे इसके मालिक बन सकते हैं इस बात को समझते हैं।इसके लिए सबसे पहले आपको देखना यह है कि आप निवेश हर हफ्ते कर सकते हैं 15 दिन में या 1 महीने में?मान लेते हैं कि आप हर महीने 2000 रुपये का निवेश ही कर सकते हैं तो आप इसके लिए 50% भाग को बिटकॉइन और बाकि 50% और 25% एथेरिम और शेष 25% को किसी अच्छे ऑल्ट कोइन में निवेश करें।आपको एक बात का ख्याल रखना है कि आपका 50% तो बिटकॉइन में ही निवेश हो बाकि 50% में आप बदलाव कर सकते है स्तिथि के हिसाब से।इसका मतलब है कि आपको अगर बाजार में किसी ऑल्ट कॉइन की अच्छी जानकारी मिलती है और आपको लगता कि इसमें निवेश सही है तो आप बाकि 50% को इसमें निवेश कर सकते हैं और अच्छे मुनाफे में बेच कर इसे बिटकॉइन में बदल सकते हैं, यह आपको बिटकॉइन की होल्डिंग को ज्यादा बढ़ाने में मदद करेगा।
ऑल्ट कोइन में निवेश करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतें और कभी भी एक ही ऑल्ट में अपने सारे 50% को निवेश न करें साथ ही अच्छा मुनाफा मिलते ही इसे बिटकॉइन में बदल लें।आप हर दिन कुछ समय जरूर निर्धारित करें बिटकॉइन और बाकि क्रिप्टो की जानकारी को इकठ्ठा करने के लिए।बाज़ार में बड़े उतार चढ़ाव होते रहते हैं और अगर आपके पास सही जानकारी हो तो आप अपने बिटकॉइन को सही समय पर USDT में बदल कर भी फायदा कमा सकते हैं।मान लेते हैं कि आपने SIP से 50,000 का निवेश बिटकॉइन में कर लिया और आपके पास 0.05 बिटकॉइन है,अब आपको यह जानकारी हो की बिटकॉइन की कीमत गिरने वाली है तो आप अपने बिटकॉइन को USDT में बदल लें।अब मान ले आपके पास 650 USDT हैं और बिटकॉइन 1000 डॉलर टूट गया तो आप यहां इसे दोबारा खरीद लें इसके दो फायदे हैं एक तो आपका नुक्सान बच गया और आपने क्योंकि बिटकॉइन को निचली कीमत पर ख़रीदा तो आपके पास बिटकॉइन की होल्डिंग 0.05 बिटकॉइन से ज्यादा हो जाएगी।इस तरीके से भी आप बिटकॉइन की होल्डिंग बढ़ा सकते हैं।एक बात याद रखें कि बिटकॉइन एक बहुत ही ज्यादा कीमती निवेश है और लोग इसकी ठगी करने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू करते हैं, आपको इनमें नहीं फसना है और अपने बिटकॉइन को किसी भी mlm योजना में नहीं लगाना है।
ऑल्ट में निवेश भी बहुत जांच परख कर करना चाहिए।आज क्रिप्टो बाजार में रोज़ाना नए प्रोजेक्ट टोकन और कोइन आते हैं और लोग इनके बारे में बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन पूरी जानकारी के बाद ही निवेश करें।कई ब्लॉकचेन आधारित बहुत अच्छे टोकन होते हैं जो लंबे समय तक होल्ड किए जा सकते हैं इनकी जानकारी जरूर लें।यह जरुरी नहीं है कि आप बड़ा निवेश करें बल्कि जरुरी यह है कि आप छोटा निवेश लंबे समय तक करें।बिटकॉइन के भविष्य के बारे में किसी को भी कोई संदेह नहीं है लेकीन कुछ अच्छे ऑल्ट को भी अपने निवेश का हिस्सा जरूर बनाए।एक बात को हमेशा याद रखें कि लोन,उधार लेकर या ऐसी पूंजी को निवेश न करें जो आपके लिए बहुत जरुरी हो।जैसे की आपको 20 हज़ार रुपयों की अगले महीने अपने बच्चो की फीस या घर के किराए की जरुरत है और कोई आपको कहे कि किसी क्रिप्टो में इसे निवेश से आपको एक महीने में ही बड़ा मुनाफा हो सकता है टी यह जोखिम भूल कर भी न ले क्योंकि इस से आप परेशानी में आ सकते हैं।
इन बातों का ख्याल रखें, छोटा निवेश और लगातार निवेश आपको बिटकॉइन और एथेरिम का मालिक जरूर बना सकता है।
#cryptonewshindi #cryptonews #wazirxwarriors #bitcoin #ethereum #SIP