आज इन्टरनेट का जमाना है कोई भी काम इन्टरनेट के बिना पूरा नही होता साथ ही लोगों का सोशल मीडिया से लगाव हर काम को सोशल मीडिया पर डालने की आदत आज लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नही है। हाल के कुछ महीनो की बात करे तो सोशल मिडिया ने लोगो के लिए मुश्किलें बढ़ाई है और बात करें क्रिप्टो की तो यहां तो पढ़े लिखे चोरों ने लोगों को करोडो का चूना लगाया है। क्रिप्टो की कल्पना तो इन्टरनेट के बिना की ही नहीं जा सकती। वही जो क्रिप्टो के जाने माने नाम है उनके नाम पर नकली अकाउंट बना कर ठगी करना आम बात हो गयी है।
क्रिप्टो कानून भारत मे क्रिप्टो की सही जानकारी देने वाला एक मशहूर यूट्यूब चैनल है साथ ही यह ट्वीटर पर भी बहुत एक्टिव है और इन्हीं के नाम का एक फर्ज़ी अकाउंट बनाया गया और लोगों से उनके निजी मैसेज बॉक्स मे जा कर उनकी जानकारी लेना या उन्हें मदद के नाम पर ठगा जा रहा है। क्रिप्टो कानून के नकली यूट्यूब चैनल बनाने और लोगों से व्हाट्सएप्प पर बात करने जैसी बातें भी सामने आयी हैं इसकी जानकारी मिलने पर क्रिप्टो कानून अब पुलिस मे एफ.आई.आर दर्ज करने जा रहे हैं। एक और यूट्यूब चैनल है पुष्पिंदर सिंह का जिनके बहुत बड़ी संख्या मे फॉलोवर हैं हाल ही मे इनके नाम से भी यूट्यूब का नकली चैनल बना कर लोगों से निज़ी फ़ोन पर व्हाट्सएप्प करने के लिए कहा गया। सुचना मिलने पर इन्होंने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो डाल कर लोगों को सचेत किया। दो दिन पहले ही विशाल पाल के एक विद्यार्थी के ट्रस्ट वॉलेट से एथेरिम चोरी कर लिए गए और इस बारे मे अभी तक ट्रस्ट वॉलेट ने कोई कार्यवाही नही की है। क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी ने जब इसकी जांच की तो पता चला की ट्रस्ट वॉलेट के टेलीग्राम को जैसे ही कोई ज्वाइन करता है तो अगले ही पल तीन चार ट्रस्ट वॉलेट के ग्रुप आपको मैसेज करते है और मदद करने के लिये कहते हैं।इसकी जानकारी जब ट्रस्ट वॉलेट को दी तो उन्होंने कहा कि वह इसको रोकने मे असमर्थ है क्योंकि टेलीग्राम सभी के लिए खुला है। जबकि ट्रस्ट वॉलेट के मुख्य एडमिन ने तो यहां तक कहा कि आप सब यह बातें करके ट्रस्ट वॉलेट के नए सदस्यों को प्रभावित कर रहे हैं। अब बात करें टॉर्न की एक डैप की जिसके नाम पर लोगों के लाखों ट्रॉन कॉइन निकले जा रहे है जानकारी के अनुसार उतर प्रदेश के एक युवक ने किसी यूट्यूबर के कहने पर ट्रॉन डैप मे इन्वेस्ट किया और उसके बाद से ही इस युवक के वॉलेट से लगातार कॉइन निकले जा रहे हैं जिसका प्रूफ भी इस युवक ने क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी को भेजा।
इतना ही नही अब बैंक भी अपने ग्रहकों को चेतावनी दे रहें हैं कि किसी भी तरह की अपनी बैंक की जानकारी किसी के साथ सांझा न करे।
बचाव के लिए क्या करें ?
★किसी भी व्यक्ति को अपने अकाउंट का पासवर्ड न दे चाहे वो बैंक एटीएम हो या सोशल मीडिया अकाउंट या क्रिप्टो अकाउंट।
★अपने सभी अकाउंट पर गूगल ऑथेंटिकैटोर,फ़ोन मैसेज या मेल मैसेज जैसी सुरक्षा लगाये।
★हमेशा सोशल मीडिया पर किसी को फॉलो करते हुए सतर्क रहें और कुछ अंदेशा होने पर इसकी जानकारी ट्वीटर,यूट्यूब या फेसबुक को दे और ऐसे अकाउंट को ब्लॉक करें।
★कभी भी किसी को अपनी क्रिप्टो या बैंक की रकम या कौनसी क्रिप्टो आपके पास हैं इसकी जानकारी न दें।
★याद रखे कोई भी बड़ा यूट्यूबर या सोशल मिडिया की बड़ी सख्शियत आपको निज़ी मैसेज नही भेजेगी। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो सचेत रहे।
★हमेशा किसी भी क्रिप्टो या बैंक या व्यक्ति का अकाउंट देख कर उसकी पूरी जानकारी ले कर ही उसे फॉलो करें।
★अक्सर आपकी जमा या निकासी की जानकारी आपका बैंक या क्रिप्टो के समय आपकी एक्सचेंज आपको देती है तो इस पर ध्यान रखें और संदिगध लगने पर इसकी जानकारी एक्सचेंज या बैंक को दें।
★★सबसे ज्यादा जरुरी है जानकारी, ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें किसी भी विषय पर क्योंकि अक्सर जानकारी के आभाव मे ही इस तरह से धोखा दिया जाता है लोगों को। अपनी हर एक जानकारी को सोशल मीडिया पर डालने से बचें।★★
●आप किसी भी तरह की जानकारी हमारे मेल पर भेज सकते हैं – [email protected]