14 दिसंबर 2021 मंगलवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

साल 2021 का सबसे चर्चित प्रोजेक्ट Solchicks कल लांच हो गया। सोलाना ब्लॉकचेन पर गेम और NFT के इस प्रोजेक्ट से निवेशकों को बहुत उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो पाई। क्रिप्टो निवेशकों ने इस एक प्रोजेक्ट में बहुत ज्यादा पैसा लगाया हुआ था। सबको उम्मीद थी कि प्रोजेक्ट उनके निवेश को 50 से 100 गुना कर देगा। लेकिन क्या ऐसा हो पाया ? कई बड़े नाम जुड़े थे Solchicks के साथ। करीब 15 से अधिक लांच पैड ने CHICKS टोकन को लोगों तक पहुंचाने का काम किया था। निवेशकों को 0.05$ के हिसाब से यह टोकन अलोकेशन में मिले थे। प्रोजेक्ट ने अपनी वेबसाइट पर कल इसे देना था, भारतीय समय अनुसार करीब साढ़े सात बजे।

शाम को जब निवेशक अपने टोकन को क्लेम करने के लिए Solchick की वेबसाइट पर पहुंचे तो जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यहाँ पर कई घंटो तक क्लेम का बटन ही काम नहीं कर रहा था। बाजार में कुछ ही समय में बहुत ज्यादा डर फैल गया और इसको देखते हुए प्रोजेक्ट ने एक ट्वीट किया। इसके लिए Solana नेटवर्क को दोषी बताया गया और Solchicks ने कहा कि उनके डेवेलपर्स Solana के डेवेलपर्स के साथ मिल कर इस समस्या को सही करने पर काम कर रहे हैं।

Solchicks ने इसके लिए  Raydium dex के सिस्टम की कमी के बारे में भी कहा लेकिन समझने वाली बात यह है कि Solchicks कि वेबसाइट पर क्लेम बटन काम नहीं कर रहा था इसके लिए  Raydium एक्सचेंज का क्या कसूर है ? Solana ब्लॉकचेन अगर इतने छोटे से ट्रैफिक को नहीं संभाल पाई तो आगे क्या होगा जब इस ब्लॉकचेन का इस्तेमाल और बढ़ेगा?

अब से करीब 16 घंटे पहले भी Solchicks ने एक ट्वीट शेयर किया जहां पर Solana नेटवर्क कि समस्या के बारे में कहा गया।

इस से पहले प्रोजेक्ट ने अपने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया की Solchicks के बड़े ट्रैफिक के कारण Solana के सर्वर और ब्लॉकचेन सही काम नहीं कर पाई।

लेकिन सेंट्रलाइज एक्सचेंज MEXC पर CHICKS टोकन सही तरह से चला भी गया और वहां पर ट्रेड भी होता रहा लेकिन जिसने इस प्रोजेक्ट पर भरोसा करके इन्हें पहले ही पैसे दे दिए थे वह देर रात तक इंतज़ार करते रहे अपने टोकन मिलने का।

इस बारे में भारत के मशहूर क्रिप्टो यूट्यूबर वेबमास्टरमइंड ने क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी को अपनी राय बताई। मुझे लगता है जो कुछ भी कल Solchicks और Solana के साथ साथ Raydium के साथ हुआ वह सिस्टम की कमी को तो दिखता ही है, साथ ही इन प्रोजेक्ट्स के अव्यवसायिक होने की तरफ भी इशारा करता है। Solchicks को पहले से ही यह पता था की इनकी कम्युनिटी बढ़ रही है। जब निवेशक अलोकेशन के लिए फण्ड भेज रहे थे तब इनके पास सारा डाटा आ रहा था और इन्हें पता था कि वेबसाइट पर भार बढ़ेगा। ऐसे में इन्हें अपनी वेबसाइट, सोलाना के डेवेलपर्स और DEX से पहले ही यह रणनीति बनाने के लिए कहना था ताकि कोई समस्या न हो। प्रोजेक्ट ने स्तिथि को सही तरीके से नहीं समझा और इसी का परिणाम है कि CHICKS टोकन कि कीमत वहां नहीं पहुंच पाई जहां तक उम्मीद थी। मेरा मानना है कि Chicks टोकन को 50 गुणा तो होना ही चाहिए था लेकिन इनकी कमियों के कारण निवेशक नाकारत्मक हुआ और टोकन की कीमत गिरी। हमें उम्मीद करनी चाहिए की प्रोजेक्ट भविष्य में अच्छा करेगा।

Solchicks अब DEX और CEX पर लिस्ट हो रहा है। कुछ निवेश अपने टॉकन को 0.40$ पर बेचने में कामयाब हुए लेकिन धीरे-धीरे टॉकन क्लेम हो रहा है और लोग टॉकन बेच रहें हैं। जिन्हें टोकन मिले हैं वह अपने टोकन बेच कर प्रोजेक्ट से निकलना चाहेंगे क्योंकि बाजार नेगटिव है और दूसरी तरफ बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार भी गिर रहा है। ऐसे में Solchicks को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी अपने प्रोजेक्ट को आगे ले जाने और लोगों का विश्वास हांसिल करने के लिए।

#SolChicks #Chicks #solana #wazirxwarriors