14 दिसंबर 2021 मंगलवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
साल 2021 का सबसे चर्चित प्रोजेक्ट Solchicks कल लांच हो गया। सोलाना ब्लॉकचेन पर गेम और NFT के इस प्रोजेक्ट से निवेशकों को बहुत उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो पाई। क्रिप्टो निवेशकों ने इस एक प्रोजेक्ट में बहुत ज्यादा पैसा लगाया हुआ था। सबको उम्मीद थी कि प्रोजेक्ट उनके निवेश को 50 से 100 गुना कर देगा। लेकिन क्या ऐसा हो पाया ? कई बड़े नाम जुड़े थे Solchicks के साथ। करीब 15 से अधिक लांच पैड ने CHICKS टोकन को लोगों तक पहुंचाने का काम किया था। निवेशकों को 0.05$ के हिसाब से यह टोकन अलोकेशन में मिले थे। प्रोजेक्ट ने अपनी वेबसाइट पर कल इसे देना था, भारतीय समय अनुसार करीब साढ़े सात बजे।
शाम को जब निवेशक अपने टोकन को क्लेम करने के लिए Solchick की वेबसाइट पर पहुंचे तो जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यहाँ पर कई घंटो तक क्लेम का बटन ही काम नहीं कर रहा था। बाजार में कुछ ही समय में बहुत ज्यादा डर फैल गया और इसको देखते हुए प्रोजेक्ट ने एक ट्वीट किया। इसके लिए Solana नेटवर्क को दोषी बताया गया और Solchicks ने कहा कि उनके डेवेलपर्स Solana के डेवेलपर्स के साथ मिल कर इस समस्या को सही करने पर काम कर रहे हैं।
Hey #SolChicksFam!
We apologize for the delay that is currently taking place
and we can assure our community that this is a Solana issue, and our devs are working closely with Raydium & Solana devs to clear up the situation.We will be happy to answer your questions below 👇
— SolChicks (@SolChicksNFT) December 13, 2021
Solchicks ने इसके लिए Raydium dex के सिस्टम की कमी के बारे में भी कहा लेकिन समझने वाली बात यह है कि Solchicks कि वेबसाइट पर क्लेम बटन काम नहीं कर रहा था इसके लिए Raydium एक्सचेंज का क्या कसूर है ? Solana ब्लॉकचेन अगर इतने छोटे से ट्रैफिक को नहीं संभाल पाई तो आगे क्या होगा जब इस ब्लॉकचेन का इस्तेमाल और बढ़ेगा?
अब से करीब 16 घंटे पहले भी Solchicks ने एक ट्वीट शेयर किया जहां पर Solana नेटवर्क कि समस्या के बारे में कहा गया।
The #Solana network having issues again today. A comprehensive look at the issue in this thread.
Solana discord: https://t.co/FBWiP1aL5TIn the discord the validators, developers, team members all communicate to discuss and solve these issues. The community can watch.
🧵>
— Guitar (@GuitarCookies) December 13, 2021
इस से पहले प्रोजेक्ट ने अपने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया की Solchicks के बड़े ट्रैफिक के कारण Solana के सर्वर और ब्लॉकचेन सही काम नहीं कर पाई।
GM #SolChicksFam 🌞
Annnnd WHAT a opening day it was! Geewhiz! #SolChicks actually broke #Solana. 😂
Okay fam, we're sure that everyone has a lot of questions and we're going to updating everyone over the course of the next few hours.
Only good things to come so stay tuned! 💪
— SolChicks (@SolChicksNFT) December 14, 2021
लेकिन सेंट्रलाइज एक्सचेंज MEXC पर CHICKS टोकन सही तरह से चला भी गया और वहां पर ट्रेड भी होता रहा लेकिन जिसने इस प्रोजेक्ट पर भरोसा करके इन्हें पहले ही पैसे दे दिए थे वह देर रात तक इंतज़ार करते रहे अपने टोकन मिलने का।
$CHICKS/USDT trading is now LIVE on @MEXC_Global 🔥
Quick access to trade ➡️ https://t.co/PRdv7HoADM#SolChicksNFT #SolanaNFTs #MEXCGlobal https://t.co/0UWN0Vd4lW
— MEXC Global (@MEXC_Global) December 13, 2021
इस बारे में भारत के मशहूर क्रिप्टो यूट्यूबर वेबमास्टरमइंड ने क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी को अपनी राय बताई। मुझे लगता है जो कुछ भी कल Solchicks और Solana के साथ साथ Raydium के साथ हुआ वह सिस्टम की कमी को तो दिखता ही है, साथ ही इन प्रोजेक्ट्स के अव्यवसायिक होने की तरफ भी इशारा करता है। Solchicks को पहले से ही यह पता था की इनकी कम्युनिटी बढ़ रही है। जब निवेशक अलोकेशन के लिए फण्ड भेज रहे थे तब इनके पास सारा डाटा आ रहा था और इन्हें पता था कि वेबसाइट पर भार बढ़ेगा। ऐसे में इन्हें अपनी वेबसाइट, सोलाना के डेवेलपर्स और DEX से पहले ही यह रणनीति बनाने के लिए कहना था ताकि कोई समस्या न हो। प्रोजेक्ट ने स्तिथि को सही तरीके से नहीं समझा और इसी का परिणाम है कि CHICKS टोकन कि कीमत वहां नहीं पहुंच पाई जहां तक उम्मीद थी। मेरा मानना है कि Chicks टोकन को 50 गुणा तो होना ही चाहिए था लेकिन इनकी कमियों के कारण निवेशक नाकारत्मक हुआ और टोकन की कीमत गिरी। हमें उम्मीद करनी चाहिए की प्रोजेक्ट भविष्य में अच्छा करेगा।
Solchicks अब DEX और CEX पर लिस्ट हो रहा है। कुछ निवेश अपने टॉकन को 0.40$ पर बेचने में कामयाब हुए लेकिन धीरे-धीरे टॉकन क्लेम हो रहा है और लोग टॉकन बेच रहें हैं। जिन्हें टोकन मिले हैं वह अपने टोकन बेच कर प्रोजेक्ट से निकलना चाहेंगे क्योंकि बाजार नेगटिव है और दूसरी तरफ बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार भी गिर रहा है। ऐसे में Solchicks को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी अपने प्रोजेक्ट को आगे ले जाने और लोगों का विश्वास हांसिल करने के लिए।
#SolChicks #Chicks #solana #wazirxwarriors