02 अगस्त 2021 सोमवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

आज दुनिया के कई देशों में क्रिप्टो को ले कर प्रगति हो रही है।देश की सरकारें इस बारे में काम कर रही हैं और इसे समझ रही हैं कि कैसे क्रिप्टो के साथ चला जा सकता है?एल सल्वाडोर जैसे देश आज बिटकॉइन को अपने देश कि मुद्रा बना रहे हैं और अपनी CBDC भी ला रहे हैं।अमेरिका में भी क्रिप्टो को ले कर सकारात्मक कानून बन रहे हैं।चीन क्रिप्टो पर पाबंधी लगा कर अपने देश कि मुद्रा को मजबूत करने जा रहा है।भारत देश में भी सरकार इस बारे में विचार कर रही है और जल्द ही इस बारे में किसी निर्णय पर पहुंच भी सकती है।भारत सरकार कि वित्य विभाग रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया भी अपनी डिजिटल मुद्रा के साथ तैयार है।

आज भारतीय क्रिप्टो क्षेत्र बिना किसी कानून के आगे बढ़ रहा है और अपने लिए खुद नियम व कानून बना रहा है ताकि क्रिप्टो क्षेत्र सुरक्षित हो सके।यहाँ हम यह जानते हैं कि क्रिप्टो ने भारत देश और इसके आम लोगों के जीवन को कैसे बदला है?आर्थिक तौर पर क्या बदलाव आया है भारत में क्रिप्टो कि प्रगति से ?

आज भारत का क्रिप्टो क्षेत्र पहले से ज्यादा मजबूत और सुरक्षित होने के साथ-साथ ही दुनिया के किसी भी देश से बेहतर काम कर रहा है।भारत के कई शहर ब्लॉकचेन और कोडिंग का हब बन गए है जैसे बैंगलोर,हैदराबाद,पूना,गुरुग्राम,नॉएडा और इंदौर के इलावा दर्जनों शहर हैं।यहाँ पर आज लाखों लोग नौकरी कर रहे हैं या अपने ब्लॉकचेन और क्रिप्टो कोडिंग के व्यवसाय चला रहे हैं।अगर भारत में चल रही क्रिप्टो एक्सचेंज की बात करें तो यहाँ पर सैकड़ों लड़के और लड़कियां काम कर रहे हैं,बड़ी बात यह है कि इन एक्सचैंजेस के संस्थापक बहुत कम उम्र के हैं जैसे कि निश्चल शेट्टी (वज़ीरएक्स)सुमित गुप्ता(CoinDEX)।इन लोगों ने न केवल अपने लिए क्रिप्टो का व्यवसाय खड़ा किया है बल्कि सैंकड़ों युवाओ को भी काम दिया है।

निश्चल शेट्टी (वज़ीरएक्स)

सुमित गुप्ता (CoinDCX)

इस बारे में Coinsbit इंडिया के डायेक्टर केतन सुराणा  का कहना है कि “हम मानते हैं कि भारत ब्लॉकचेन और क्रिप्टो का हकदार है क्योंकि यह न केवल भारत में क्रिप्टो निवेशकों की मदद करता है, बल्कि हजारों और हजारों डेवलपर्स, तकनीकी प्रतिभाशाली दिमाग और उद्यमियों को एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा, जो अब इस अद्भुत तकनीक का उपयोग करते हुए दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं का समाधान निकल सकते हैं।वे अब तकनीकी रूप से ब्लॉकचेन की शक्ति के माध्यम से ट्रिलियन-डॉलर के व्यवसायों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार होंगे – दक्षता, मापनीयता और इंटरऑपरेबिलिटी जिसके परिणामस्वरुप हजारों नौकरियां पैदा होंगी और इसमें वह क्षमता है जो हमारे देश को दुनिया का एक तकनीकी लीडर बना सकती है।”

केतन सुराणा (Coinsbit)

आज क्रिप्टो क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा हो जो पोलीगोन मैटिक और संदीप नेहलवाल के बारे में न जानता हो।कुछ लोगों से शुरू हुई इस टीम ने आज कितने ही लोगों को काम दिया हुआ है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।इतना ही नहीं,मैटिक टीम ने आज बहुत से और प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के बाद बुलंदियों पर पहुंचाया है,और यह टीम कोरोना के समय में जरुरतमंदो कि जो मदद कर रही है वह अद्वित्य है।मैटिक जैसे क्रिप्टो प्रोजेक्ट विश्व में भारत कि छवि को सुधारने में कामयाब हुए हैं।इस के प्रोजेक्ट ने तकनीकी तौर पर ज्ञान ले चुके कई शिक्षित और होनहार डवेलपर्स को नौकरीयां उपलब्ध करवाई हैं।

अगर आप क्रिप्टो क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से जीविका कमाने कि बात करें तो यहाँ पर भी भारतीयों ने अपनी रहा खुद बनाई है।यूट्यूब के प्लेटफार्म को भारतीयों ने क्रिप्टो में बखूबी इस्तेमाल किया है।आज भारत के कई क्रिप्टो यूट्यूबर हैं जिनके फोल्लोवेर्स हजारों लाखों में हैं और यह हर महीने लाखों कि कमाई के साथ साथ लोगों तक क्रिप्टो की जानकारी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पहुंचाने का काम कर रहे हैं।क्रिप्टो इंडिया,वेबमास्टरमाइंड,पुष्पिंदर सिंह, ओपन फॉर प्रॉफिट जैसे कई यूट्यूबर हैं जो बहुत बेहतर कर रहे हैं।इन लोगों के द्वारा दी जा रही जानकारी के कारण लाखों ट्रेडर्स आज क्रिप्टो से मुनाफा कमा रहे हैं।

कई भारतीय क्रिप्टो प्रोजेक्ट ऐसे भी हैं जो अपने प्रोजेक्ट की जानकारी दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए अम्बेस्डर प्रोग्राम भी चला रहे हैं।मैटिक मित्रा पहला ऐसा प्रोग्राम था जो भारत में बहुत विख्यात हुआ।इसके बाद कई प्रोजेक्ट अपने ऐसे ही प्रोग्राम ले कर आए और आज भी सफलतापूर्वक चल रहे हैं।इन प्रोग्राम के साथ आज क्रिप्टो की थोड़ी सी जानकारी रखने वाले भी हर महीने इतना पैसा कमाते हैं कि वह अपने परिवार का खर्चा सही तरीके से चला पा रहे हैं।Near India भी इसी तरह का एक एम्बेसेडर प्रोग्राम है जो इन दिनों बहुत व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने के साथ साथ अपने सदस्यों को न केवल क्रिप्टो की तकनीक का ज्ञान दे रहा है बल्कि आर्थिक मजबूती भी प्रदान कर रहा है।

ऐसा ही एक प्रोग्राम है वज़ीरएक्स एक्सचेंज का वज़ीरएक्स वारियर्स।इस प्रोग्राम की शुरुआत 2020 में की गई थी जब कोरोना की शुरुआत हुई ही थी और क्रिप्टो बाजार बहुत नीचे था।यह एक ऐसा एम्बेस्डर प्रोग्राम है जो सबसे अलग है और सबसे बड़ा भी है क्योंकि इस समय करीब 400 से ज्यादा लोग इस प्रोग्राम में काम कर रहे हैं।इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहाँ पर आपको क्रिप्टो कि शिक्षा और जानकारी देने के बदले में इतना पैसा मिलता है जिस से आप एक बहुत अच्छी ज़िंदगी जी सकते हैं।

वज़ीरएक्स वारियर्स के साथ काम करने वाले और क्रिप्टो का प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल वेबमास्टरमाइंड और क्रिप्टो पंख वेबसाइट के संस्थापक अंशु सिटी का कहना है कि “हमारी टीम ने क्रिप्टो के कई प्रोजेक्ट्स के साथ काम किया है लेकिन वज़ीरएक्स वॉरियर्स उन सबसे अलग और बेहतर है और इसके कुछ कारण भी हैं।इस प्रोग्राम में आप 400 लोगों के साथ काम कर रहे हैं जो अपनी अपनी जानकारी शेयर करते हैं जिस से हमें बहुत कुछ समझने और सीखने को मिलता है।सबसे बड़ी बात है कि हम भारत में लोगों को इस प्लेटफार्म के द्वारा क्रिप्टो की सही जानकारी पंहुचा रहे हैं और इसके बदले में वज़ीरएक्स जो रिवॉर्ड दे रहा है वह इस प्रोग्राम को सबसे अलग और बेहतर बनाता है।जो काम हम पहले कर रहे थे वही आज भी कर रहे हैं लेकिन आज इसका हमे रिवॉर्ड मिल रहा है जो हमें आर्थिक मजबूती देता है।
बज़ वॉरियर्स के निशांत शर्मा जो की  बिज़नेस डेवलपमेंट का काम करते हैं उसका कहना है कि वज़ीरएक्स वॉरियर्स आपको दो तरह से फायदा देता है ,पहला यहाँ पर पर आप क्रिप्टो के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं और अगर आपको क्रिप्टो के बारे में बहुत कुछ पता है तो उसे लोगों तक पंहुचा कर ऐसी जीविका कमा सकते हैं जो आपकी आर्थिक समस्याओं को खत्म कर सकता है।कोरोना के समय में इस प्रोग्राम ने मुझे आर्थिक तौर पर संभाला है और जब से में इसमें जुड़ा हूँ तब से मैंने क्रिप्टो के विषय को और गहराई से समझा है।

सातोशी स्ट्रीट के संस्थापक कनव पेशे से वकील हैं और क्रिप्टो की भी बेहतर जानकारी रखते हैं,वह वज़ीरएक्स वॉरियर्स के साथ एक साल से जुड़े हैं और उनका कहना यह है कि “यह आज तक का सबसे बेहतर क्रिप्टो एम्बेस्डर प्रोग्राम है।यहाँ पर आपको पूरी आज़ादी है अपनी क्रिप्टो जानकारी को भारतीय और दुनिया तक पहुंचाने का।वज़ीरएक्स किसी भी वॉरियर को कभी भी अपनी एक्सचेंज या अपने टोकन कि पब्लिसिटी करने के लिए नहीं कहता।मैंने यहाँ पर अपने से अधिक क्रिप्टो का ज्ञान रखने वालों से बहुत कुछ सीखा है और नए लोगों को सिखाने की कोशिश कर रहा हूँ।इस प्रोग्राम से आपको हर महीने जो कमाई आती है वह वह आपको बहुत बड़ी आर्थिक मजबूती देती है।

यह सारा क्रिप्टो ईको सिस्टम भारतीय क्रिप्टो समुदाय ने खुद ही तैयार किया है।अपने ज्ञान और अपने संसाधनों से,इसमें सरकार का अभी तक कोई सहयोग नहीं है।सरकार के सहयोग के बिना ही आज भारतीय क्रिप्टो सिस्टम कई सौ करोड़ का हो गया है।आज भारतीय क्रिप्टो सिस्टम भारत के लाखों लोगों को रोजगार दे रहा है और आर्थिक तौर पर मजबूत बना रहा है।जहां पिछले दो सालों में कोरोना के कारण दुनिया भर में मंदी छाई हुई है और लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा है वहीं क्रिप्टो क्षेत्र भारतीयों के लिए रोज़गार दे रहा है और उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बना रहा है।हम यह सोच कर देखें कि अगर सरकार का साथ मिल जाए तो भारत का क्रिप्टो सिस्टम कहां से कहां पहुंच सकता है?करोड़ों लोगों को काम मिल सकता है ,देश कि उन्नति हो सकती है ,देश में विदेशी मुद्रा आ सकती है।भारत सरकार इस बारे में सोच रही है और हमें उम्मीद है कि भारत का क्रिप्टो क्षेत्र जल्द ही और ज्यादा मजबूत और और ज्यादा उन्नति करेगा।
#crypto #bitcoin #wazirxwarriors #wazirx #coindcx #coinsbit #matic #polygon