03-अगस्त-2023 गुरुवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)

करीब एक महीना होने वाला है जब बिटकॉइन की कीमत 31800 डॉलर से ऊपर जा कर नीचे आई थी। तब से कीमत 29000 से 30000 डॉलर के बीच में ही ट्रेड हो रही है। मंगलवार को कीमत में एक बडी गिरावट देखी गई थी जब कीमत 28550 डॉलर (बिनांस फ्यूचर्स) पर आ गई थी लेकिन कीमत यहां से तुरंत ऊपर चली गई और यह 29700 डॉलर पर बंद हुई। बिटकॉइन काफी लंबे समय से यहीं ट्रेड हो रहा है। इसी कीमत के पास माइक्रो स्ट्रेटजी ने बिटकॉइन में और निवेश किया है।

बिटकॉइन हाल्विंग
हर चार साल बाद बिटकॉइन हाल्विंग होती है और बिटकॉइन माइनिंग रिवॉर्ड आधा रह जाता है। सप्लाई कम और मांग ज्यादा सीधा गणित है कीमत ऊपर जाने का लेकिन क्रिप्टो या शेयर बाजार के मामले में यह गणित सही नहीं बैठता। बिटकॉइन की कीमत 69000 डॉलर से गिर कर 16000 डॉलर तक भी आई है पिछली हाल्विंग के बाद। अभी प्रति ब्लॉक रिवॉर्ड 6.25 बिटकॉइन चल रहा है। अगले साल अप्रैल 2024 तक बिटकॉइन की हाल्विंग होगी और रिवॉर्ड 3.125 बिटकॉइन रह जाएगा। क्या कीमत पर असर होगा? इसका जवाब है हां! बिटकॉइन की कीमत ऊपर जाने की संभावनाए काफी प्रबल है।

ट्विटर पर बिटकॉइन और क्रिप्टो की अच्छी जानकारी देने वाले एकाउंट @paraboloic ने एक ट्विट में बिटकॉइन हाल्विंग और कीमत से संबंधित जानकारी और चार्ट पेश किया है। ट्विट में लिखा है “यहां बिटकॉइन बुल और बेयर हैं। बेयर वालों का मानना है कि कीमत 12 हजार डॉलर पर आएगी, इन्हें यहीं रहने देते हैं इनके खरीदने लायक सपने के साथ। दूसरी तरफ बुल वाले दो पक्ष हैं- एक जिनका मानना है कि 2019 की हाल्विंग से पहले की ही तरह बिटकॉइन ऊपर जाएगा और दुसरे पक्ष का मानना है कि बिटकॉइन ऑल टाईम हाई जाएगा।” इस ट्विट के साथ एक चार्ट भी है और यहां 60 हजार डॉलर तक जाने की बात कही गई है।

इसके साथ ही @Emperorbtc जैसे ट्विटर एकाउंट भी लगातार बिटकॉइन की कीमत की जानकारी देते रहते हैं लेकिन यह लंबे समय की जानकारी न दे कर एक दो दिन या हफ्ते का अनुमान बताते हैं। इन्होंने भी एक ट्विट में जानकारी दी है कि बिटकॉइन की कीमत अभी स्पोर्ट को टैस्ट करके ऊपर गई है और इंतजार करना चाहिए की कीमत और ऊपर जा कर यह प्रमाणित करे की बुल मार्किट शुरू होगी।

अगर हम सबसे सही जानकारी की बात करें तो इसमें सबसे पहले नाम आता है ki_young_ju का जो एक्सचेंजस के डाटा देखने के बाद ही कोई जानकारी शेयर करते हैं। इनका कहना है कि क्रिप्टो व्हेल बिटकॉइन को डंप रहीं है क्योंकि बाजार में ज्यादा लिक्विडिटी नहीं है। बाजार तब तक ऐसी सुस्ती से ही चलता रहेगा जब तक बाजार में स्टेबल कॉइन और पैसे की लिक्विडिटी नहीं आती।

Kinfisher के चार्ट हमेशा हाई लीवरेज लिक्विडेशन को सही सही दर्शाता है। अगर अभी के चार्ट को देखें तो 28800$ और 29790$ यानि इस बीच में बहुत हाई लीवरेज पॉजिशन हैं जो लिक्विडेशन के करीब है। यह शत प्रतिशत साफ है की अगले मूव में कीमत इन कीमतों के पास जल्द पहुंच सकती है।

Kingfisher का सब्सक्रिप्शन यहां से ले सकते हैं।
https://thekingfisher.io/?ref=Q7GNKH6z

MI_Algos के फायर चार्ट को देखें और इनकी जानकारी पर ध्यान दें तो इनका कहना है कि कीमत नीचे के स्तर पर जा चुकी है और हमें प्रतिक्षा है कि कीमत 30,000 डॉलर के लेवल से ऊपर जाएगी। इनके ट्विट में फायर चार्ट देखे जा सकते हैं।

https://twitter.com/MI_Algos/status/1686919668097826816?t=Hu7c-CKET73bkVUFPP-DAw&s=19

ऊपर बताई गई सभी तकनीकी जानकारी पर ध्यान दें तो इसमें संदेह नहीं है कि क्रिप्टो बाजार खास तौर पर बिटकॉइन की कीमत ऊपर जाने की संभावनाए काफी ज्यादा है। यहां पर हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जो बाजार को नीचे भी ला सकते हैं। क्रिप्टो की सबसे बडी एक्सचेंज बिनास पर अमेरिकन सरकार का लगातार कार्यवाई करना बाजार में अस्थिरता ला सकता है। यह होगा तो बहुत कम समय के लिए लेकिन बाजार में डर के कारण बिकवाली का दबाव बन सकता है। जी20 में भी कई देश खासतौर पर भारत सरकार ने मनीलॉड्रिंग और आतंकवाद में क्रिप्टो के खतरों को उठाया है और इसके बारे में सभी देशों से आग्रह किया है कि नियंत्रण कानून बनाया जाए। अमेरिकन सरकार इस समय सबसे ज्यादा क्रिप्टो बाजार को प्रभावित कर रही है।

इन सबके बाद भी जापान, दुबई और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में क्रिप्टो के प्रति सहयोग बाजार को संतुलित किए हुए है। इस वर्ष के अभी पांच महीने शेष है और हम यह कह सकते हैं कि इस दौरान कीमत 40,000 डॉलर तक जरूर जानी चाहिए। कीमत में गिरावट की संभावनाए कम हैं।

#Bitcoin #BitcoinPrice #Bitcoinnews #Cryptonewshindi #Cryptonews

 

 

Article By
Rohit Sharma