31 दिसंबर 2021 शुक्रवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

अगर किसी देश की सरकार चाहे तो वह क्रिप्टो पर सही नियम बना कर न केवल क्रिप्टो के गलत इस्तेमाल को रोक सकती है बल्कि अपने देश के नागरिकों के निवेश को भी सुरक्षित बना सकती है। ऐसा ही कुछ किया है UAE की सरकार ने। अब UAE में किसी भी तरह का क्रिप्टो स्कैम करने वालों को पांच साल की कैद और एक मिलियन UAE की मुद्रा का जुर्माना भी देना होगा।

पिछले महीने UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा ने स्वीपिंग लीगल रिफॉर्म्स के अंतर्गत यह घोषणा की है। किसी भी तरह के ऑनलाइन क्रिप्टो स्कैम पर यहाँ की सरकार काफी गंभीर है और इसी के मध्यनज़र यह कानून बनाया गया है। इस नए कानून के अंतर्गत किसी भी तरह की ऐसी क्रिप्टो इश्तेहार या क्रिप्टो प्रमोशन पर रोक है जिसे UAE अथॉर्टी से मान्यता नहीं मिली है। दुबई इस समय क्रिप्टो प्रोजेक्ट के लिए हॉट स्पॉट बना हुआ है।  क्रिप्टो के बड़े बड़े प्रोजेक्ट अपने सेमिनार दुबई में आयोजित कर रहे हैं और बहुत सारी कंपनी के ऑफिस भी यहीं से चल रहे हैं। कुछ समय पहले दुबई कॉइन के नाम से एक बड़ा स्कैम हुआ था जिसमें कई भारतीयों के नाम भी सामने आए हैं।

आर्टिकल 48 के अनुसार, जनता को भ्रमित करने वाले इश्तेहार या गलत तरीके से किसी प्रोजेक्ट या क्रिप्टो प्रोडक्ट का डाटा पब्लिश करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आएगा और इसके लिए जेल और आर्थिक दंड का प्रावधान बनाया गया है। इसके साथ ही किसी भी ऐसी क्रिप्टो को प्रोमोट करने वाले पर भी यह कानून काम करेगा जिसे ऑथोर्टी ने मान्यता नहीं दी है। UAE सरकार अपने देश के नागरिकों और उनके निवेश को ले कर काफी गंभीर है और इसे सुरक्षा देने के लिए समय समय पर कानून में बदलाव करती रहती है और क्रिप्टो के विषय में अपने देश में बढ़ते आर्थिक अपराध को खत्म करने के लिए ही यह कानून बनाया गया है।

इस साल की शुरुआत में भी अबू धाबी की पुलिस ने उन लोगों को सचेत किया था जो झूठी क्रिप्टो का झांसा दे कर लोगों को क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में निवेश करवा रहे थे। पुलिस ने इस तरह के इश्तेहारों पर रोक लगाई थी जिसमें आसानी से निवेश पर अधिक कमाई करने के झूठे प्रचार किए जा रहे थे। 2018 में दुबई कॉइन के नाम से फ्रॉड करने वाले दो भारतीयों को 500 साल की जेल की गई थी।

दुबई सरकार अपने देश के कानून को बहुत सख्त तरीके से बनाती है और वहां के लोग इसका पालन भी करते हैं। क्रिप्टो बाजार के लिए दुबई बहुत बड़ा बाजार है क्योंकि यहाँ पैसा बहुत है और बाकि देशों से यहाँ पर आना भी आसान है। अक्सर यहाँ पर क्रिप्टो के बड़े बड़े प्रोजेक्ट सेमिनार करते रहते हैं। बहुत से क्रिप्टो MLM प्रोजेक्ट दुबई में अपना ऑफिस होने और यहाँ पर सेमिनार करवा कर लोगों से अपने प्रोजेक्ट में निवेश करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। दुबई कॉइन ने पिछले दिनों बहुत से लोगों के साथ स्कैम किया है। भारत के बहुत से लोग क्रिप्टो सेमिनार के लिए दुबई जाते हैं और वहां पर लोगों से प्रोजेक्ट्स में निवेश करवाते हैं। दुबई सरकार की नज़र इन सब पर है और अब अगर कोई भी व्यक्ति यहाँ पर गलत तरीके से क्रिप्टो को प्रोमोट करते मिल गया तो उसे पांच साल की सजा के लिए तैयार रहना चाहिए।
#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors