25-09-2019
क्या अपने कभी बिटकॉइन एथेरिम या इनकी ब्लॉकचेन से किसी और कॉइन या टोकन का लेनदेन किया है। अगर किया है तो अपने ध्यान दिया होगा की बिटकॉइन या एथेरिम को ट्रांसफर करने की एक फीस या गैस फीस देनी पड़ती है जिसके ऊपर ही यह निर्भर करता है कि आपकी ट्रांज़ैक्शन कितने टाइम मे पूरी होगी। बिटकॉइन को ट्रांसफर करते समय नार्मल या प्रोर्टी जैसी ऑप्शन आपको मिलेगी,ज्यादा जल्दी ट्रांज़ैक्शन करनी है तो ज्यादा फीस देनी पड़ेगी। यही बात एथेरिम के मामले मे भी है और एथेरिम की गैस फीस को जानना और समझना जरूरी है अगर आप एथेरिम के किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
क्या है एथेरिम कि गैस फीस ?
जैसा की हम बता चुके हैं कि जब हम एथेरिम को कही ट्रांसफर करते हैं तो हमें उसकी फीस देनी पड़ती है और यह फीस एथेरिम के ब्लॉक माइनर के पास जाती है। आप गैस फीस को ईथर स्कैन पर जा कर चैक कर सकते हैं। समय समय पर माइनर द्वारा गैस फीस की मांग बढ़ती घटती रहती है और ईथर स्कैन आपको परपोस्ड और सेफ गैस फीस दिखाता रहता है। यहां आप गैस फीस को सेफ गैस फीस पर चैक कर सकते हैं कि कितने GEWI गैस फीस देने पर आपकी ट्रांज़ैक्शन जल्दी हो सकती है। मेटामास्क और ट्रस्ट वॉलेट के साथ बाकि सभी वॉलेट भी गैस फीस को कम ज्यादा करने की सुविधा देते हैं।आप जितनी ज्यादा गैस फीस देंगे उतनी जल्दी आपका एथेरिम ट्रांफर होगा लेकिन आप ईथर स्कैन से सेफ गैस फीस की जानकारी ले कर अपना बहुत सा एथेरिम बचा सकते हैं और ट्रांज़ैक्शन को भी जल्दी पूरा कर सकते हैं।
अभी एथेरिम के एक ब्लॉक को माईन करने पर माइनर को कम से कम 2 एथेरिम मिलता है और ब्लॉक 12 सेकंड मे माईन होता है। अप्रैल 2020 में जब एथेरिम प्रूफ ऑफ़ वर्क से प्रूफ ऑफ़ स्टेक पर आयेगा तब ब्लॉक माईन करने वालो की कमाई यही गैस फीस होगी।ऐसे ही बिटकॉइन का एक ब्लॉक 10 मिनिट में माईन होता है और माइनर को 12.50 बिटकॉइन का ब्लॉक रिवॉर्ड मिलता है,जब बिटकॉइन माईन होना बंद हो जायेगा तब यही बिटकॉइन ट्रांसफर फीस ब्लॉक माइनर की कमाई का ज़रिया होगी।
क्रिप्टो की दुनिया अद्भुत है और बहुत तकनिकी भी है आप यह छोटी छोटी जानकारी ले कर क्रिप्टो की दुनिया मे बहुत आगे बढ़ सकते हैं।
इश्तेहार
यह लेख
www.treasuredapp.io के सौजन्य से प्रकाशित किया जा रहा है।