क्या आप का किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एकाउंट है ? शायद ही आज की डेट मे किसी का जवाब होगा की नहीं मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही करता। लेकिन हर एक व्यक्ति जो आज किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर है चाहे वो व्हाट्सएप्प हो,फेसबुक,ट्विटर,इंटग्राम या टिकटोक जैसी साइट हम सभी को एक खतरा हमेशा बना रहता है कि क्या इन सभी साईट पर हमारी निज़ी जानकारी प्राप्त करके उसका इस्तेमाल तो नही किया जा रहा ? लेकिन यह बात सौ प्रतिशत सही है कि यहां पर हमारी निज़ी जानकारी सुरक्षित नही है हमारी फोटो, हमारा मेल आईडी और यहां तक की हमारी चैट और बात भी यहां सुरक्षित नही है। ऐसे मे हम क्या कर सकते हैं ?


जवाब है यूटोपिया (UTOPIA) यह एक ऐसा सिस्टम है जहां पर दो लोगों के बीच में होने वाली बात या कोई फाइल या कोई भी शेयर की गयी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है।यूटोपिया ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर के इस सिस्टम को बनाया है जो अभी बीटा वर्ज़न पर है जहां आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ की कुछ कमाई भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जा कर अपना आईडी बनाना है और फिर वहां आप इनको अलग अलग राय दे कर जैसे की इन्हें वेबसाइट मे और क्या सर्विस देनी चाहिए जैसे वॉइस कॉल की सुविधा,फाइल ट्रांसफर की सुविधा या कोई बग निकलते हैं जैसे की वेबसाइट में कुछ लिखा है उसके स्पेलिंग गलत है या सोशल मीडिया पर यूटोपिया की जानकारी दे कर भी कुछ इनकम कर सकते हैं। जब आप अपनी राय यहा भेजेंगे तो इनकी टीम आपके काम को या आपकी जानकारी की जाँच करेगी और अगर आप के सुझाव को यहां मान लिया जाता है तो आपको कुछ पॉइंट मिलेंगे जिसे आप डॉलर मे बदल सकते हैं और कम से कम दस डॉलर को विड्रॉ कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आप यूट्यूब के इस लिंक से ले सकते हैं ।

इस लिंक से https://beta.u.is/?invite=9255777A आप सीधा यूटोपिया पर अपना आईडी बना कर इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के साथ ही कुछ कमाई भी कर सकते हैं।