1 सितम्बर 2020 मंगलवार
भारत की जानीमानी क्रिप्टो एक्सचेंज वज़ीरएक्स ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए टोकन स्टेकिंग की सुविधा को शुरू कर दिया है।स्टेकिंग की शुरुआत ट्रॉन TRX से की गई है।इसके लिए आपको स्टेकिंग टोकन को या तो वज़ीरएक्स पर डिपाजिट करना होगा या फिर खरीदना होगा।एक निश्चित संख्या और निश्चित समय के लिए इन टोकन को होल्ड रखना होगा और हर 15 दिन के बाद आपको यह रिवॉर्ड मिलता रहेगा।वज़ीरएक्स ने यह जानकारी दी है कि हर सप्ताह नए टोकन स्टेकिंग के लिए आएंगे जिस से उपभोगताओं को अपनी पसंद के टोकन को स्टेक करने का मौका मिलेगा।
स्टेकिंग होती क्या है?
जैसा आप जानते होंगे की किसी भी ब्लॉकचेन के ब्लॉक में दर्ज ट्रांजक्शन को दो तरीके से माईन किया जा सकता है जिसे हम POW प्रूफ ऑफ़ वर्क और POS प्रूफ ऑफ़ स्टेक कहते हैं।प्रूफ ऑफ़ स्टेक में हम अपने टोकन को स्टेक कर सकते हैं।प्रूफ ऑफ़ स्टेक प्रोजेक्ट में ट्रांजक्शन को पूर्ण करने के लिए वलिडेटर्स की जरुरत होती है और यह वलिडेटर्स ब्लॉक की प्रविष्टियों को इस आधार पर पूर्ण कर पाते हैं कि उनके पास कितनी ज्यादा टोकन की स्टेक पावर है।जिसके पास जितनी ज्यादा टोकन स्टेक पावर होगी वह वलिडेटर उतना ही बड़ा दावेदार होगा ब्लॉक की ट्रांजक्शन को पूर्ण करने के लिए।
इसे एक और उदहारण से समझते हैं- मान लीजिए की एक सोना निकालने की खदान है और इस खदान से सोना निकलने के लिए एक रकम जमा करनी होगी जो 100 करोड़ रुपया है।अब मान ले किसी के पास 50 करोड़ रुपया है लेकिन बाकी 50 करोड़ की उसे जरुरत है।अब यह व्यक्ति लोगों को कहता है कि अगर वह अपने पैसे इस काम के लिए जमा करते हैं तो वह इन लोगों के जमा रकम के बदले खदान में से निकलने वाले सोने में से उनके जमा रकम के हिसाब से उन्हें मुनाफा देगा साथ ही उनकी जमा की गई रकम भी सुरक्षिक्त है और जब चाहें वह रकम निकाल सकते हैं।जब तक उनकी रकम जमा रहेगी उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन वह अपने मुनाफे को जब चाहें निकाल सकते हैं।इसके साथ ही अगर वह अपने मुनाफे को भी जमा करना चाहें तो उनको मिलने वाला मुनाफा बढ़ता जाएगा।
यही काम POS में होता है जहां एक वलिडेटर के साथ जुड़ कर हम अपने टोकन से फायदा कमा सकते हैं और चाहें तो अपने फायदे को भी स्टेक करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
वज़ीरएक्स अभी WRX की स्टेकिंग ले कर आया है और आने वाले कुछ हफ़्तों में और टोकन भी स्टेकिंग के लिए उपलब्ध होंगे तो आप अपने निवेश को अलग अलग स्टेकिंग में डाल सकते हैं और यह बेहतर भी रहेगा क्योंकि निवेश को हमेशा अलग अलग जगह ही लगाना चाहिए सुरक्षा की दृष्टि से।
हमें उम्मीद है उस लेख को पढ़ कर आपको स्टेकिंग के बारे में कुछ ज्ञान मिला होगा।आप किसी और विषय पर अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें या ट्विटर पर @cryptonewshindi पर लिखें।
#wazirx #wazirxwarriors #cryptonewshindi #trx #wrx