14 मार्च 2023 मंगलवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
किसी समय में ट्विटर पर ब्लू टिक का मतलब होता था कि आप उस अकाउंट या व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं हैं और ट्विटर पर ब्लू टिक का कोई खास स्तर भी नहीं रह गया है। यह कहना है भारत के सबसे पुराने और विख्यात क्रिप्टो यूट्यूबर वेबमास्टरमाइंड का।
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी ने इस विषय पर वेबमास्टरमाइंड से काफी प्रश्न पूछे और उन्होंने बड़े ही खुले और साफ शब्दों में हमें इन प्रश्नो के जवाब भी दिए।
प्रश्न – आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफी हो गया है, कैसा लगता है ब्लू टिक मिलने के बाद ?
उत्तर – मैंने यह ब्लू टिक ख़रीदा है 900 रुपये दे कर और यह खरीदने के पीछे मेरा कारण है इसके फायदे और नुक्सान को देखना और समझना। मैं क्रिप्टो क्षेत्र में स्कैम का खुलासा करने के मक्सद से आया था और मेरा ब्लू टिक लेने का उद्देश्य भी इस से होने वाले फायदे और नुक्सान को समझना और फिर सबको समझाना है।
ब्लू टिक मिलने की मुझे कोई ख़ुशी या गम नहीं है क्योकि अब कोई भी 900 रूपए महीना दे कर इसे खरीद सकता है। पहले ट्विटर पर ब्लू टिक मिलना एक बड़ी बात मानी जाती थी। ट्विटर ब्लू टिक देने से पहले अकाउंट होल्डर की सभी जानकारी ले कर ही अकाउंट को ब्लू टिक देते थे। लोग ब्लू टिक अकाउंट पर और इसके द्वारा दी जाने वाली जानकारी पर विश्वास करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।
प्रश्न – क्या फर्क पड़ा ब्लू टिक मिलने के बाद आपके अकाउंट पर ?
उत्तर – कुछ भी नहीं जैसा पहले था वैसा ही अब भी है क्योंकि सभी जानते हैं की अब यह कोई बड़ी बात नहीं है। थोड़ा समय रुक जाइए जिसके पांच दस फोल्लोवेर्स होंगे वह भी ब्लू टिक ले कर बैठा होगा। अब तो जिसके पास ब्लू टिक नहीं होगा उस पर ज्यादा विश्वास कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या समझा आपने ब्लू टिक लेने के बाद ?
उत्तर – एलोन मस्क एक व्यापारी है और उन्होंने यह देखा होगा कि लोगों को ब्लू टिक की काफी चाहत है। लाखों लोगों की रिक्वेस्ट पर काम करने से बेहतर था कि पैसा लो और वेरिफी कर दो। इस से दो चीज़ो का फायदा हुआ – एक तो उनके स्टाफ को वेरिफी करने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ी और दूसरा – पैसा भी आ गया।
ट्विटर पर ट्वीट को एडिट करने कि जरुरत बहुत पहले से ही लग रही थी लेकिन इसे अगर इस्तेमाल करना है तो पैसा देना होगा लेकिन यह सुविधा किसी काम कि नहीं है क्योंकि बहुत थोड़े समय के लिए ही आप ऐसा कर सकते हैं। एक ही ट्वीट में ज्यादा बात लिखनी है तो पैसा देना होगा यानि ब्लू टिक लेना होगा लेकिन इस से ट्विट का जो मजा है वह खत्म हो रहा है। कम शब्दों में पूरी बात कहने के लिए कला चाहिए, अब ट्विटर पर लोग कहानियां लिखेंगे। ट्विटर और ब्लॉग में फर्क है।
ब्लू टिक स्कैम करने वालों को फायदा देगा। ऐसे यूट्यूबर, फ़र्ज़ी प्रोजेक्ट, फ़र्ज़ी एक्सचेंज और सिग्नल देने वाले ब्लू टिक का इस्तेमाल करेंगे और लोगों का पागल बनाएंगे। लोग यह कभी नहीं देखेंगे कि ऐसे अकाउंट की जाँच कर ले विश्वास करने से पहले। ऐसा हो सकता हैं कि एलोन मस्क को यह बात जल्द समझ आ जाए और वह इस सुविधा को बंद कर दे।
प्रश्न – क्या आप अगले महीने फिर पैसा देंगे इसके लिए ?
उत्तर – वैसे तो यह मेरा निजी मामला है लेकिन में इस बारे में गहराई से सोच कर ही इस विषय पर निर्णय लूंगा लेकिन मुझे लगता नहीं कि मैं ब्लू टिक को ज्यादा दिन तक रखुँगा इसका कोई फायदा नहीं है।
प्रश्न – क्रिप्टो बाजार के बारे में क्या कहना है ?
उत्तर – क्रिप्टो बाजार सही चल रहा है। अगर आप दुनिया भर में बैंक सिस्टम को देखें तो क्रिप्टो क्षेत्र तो इस से बहुत ज्यादा सुरक्षित लग रहा है। बिटकॉइन की कीमत स्थिर है। 20000 डॉलर से 25000 डॉलर दो दिन में ही रिकवर हो गया। उम्मीद है बाजार थोड़े और ऊपर जा कर नीचे आएगा। किसी भी बाजार में उतार-चढ़ाव आम बात है। क्रिप्टो क्षेत्र सुरक्षित है।
प्रश्न – भारत सरकार क्रिप्टो पर जो नियम ला रही है उसके बारे में क्या विचार है ?
उत्तर – अभी तो सब बातें ही है। टैक्स लगाया है तो देना चाहिए और देना भी पड़ेगा कोई रास्ता भी नहीं है। मनीलॉन्ड्रिंग का कानून सही है क्योंकि अगर कोई देश के विरुद्ध काम करता है तो यह सही नहीं है। सरकार क्रिप्टो को कुछ ज्यादा जी नकारात्मक मान रही है लेकिन उन्हें भारत के ब्लॉकचेन क्षेत्र के बारे में भी सोचन चाहिए।
प्रश्न – आज कल आप बहुत कम वीडियो बना रहे हैं ?
उत्तर – दो कारण हैं। पहला तो यह कि क्रिप्टो के इलावा भी मेरी जिंदगी में बहुत कुछ है और में इस समय बहुत कुछ कर रहा हूँ। मैं वीडियो तब बनता हूँ जब मिझे लगता है कोई अच्छी जानकारी अपने फोल्लोवर्स को देनी चाहिए। मैं दिन में तीन चार वीडियो बना कर अपने फोल्लोवेर्स और अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता क्योंकि उसके लिए काफी लोग हैं। अच्छे प्रोजेक्ट आएंगे और कुछ बताने लायक खबर आएगी तो वीडियो जरूर आएगा।
प्रश्न – आप काफी समय से हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं यह देख कर अच्छा लगता है, कोई खास वजह ?
उत्तर – हम भारत में रहते हैं और यहाँ का क्रिप्टो समुदाय हिंदी में दी जाने वाली जानकारी को बहुत बेहतर तरीके से समझता है, इसी को ध्यान में रखते हुए हिंदी का इस्तेमाक हो रहा है और फोल्लोवेर्स को पसंद भी आ रहा है।
धन्यवाद्।
तो यह था वह साक्षत्कार जो हमने वेबमास्टरमाइंड के साथ किया और उन से ट्विटर वेरिफी अकाउंट के बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेना चाही।
हमें समय देने के लिए हम वेबमास्टरमाइंड का धन्यावाद करते हैं।
#webmastermind #cryptonewshindi #twitter