15 जनवरी 2021 शुक्रवार

बिटकॉइन की कीमत 14 जनवरी के दिन एक बार फिर 40,000 डॉलर तक जा कर वापिस नीचे आ गई।एक दिन के चार्ट में देखें तो आज बिटकॉइन में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।39790 डॉलर से कीमत 37630 डॉलर तक जा चुकी है।यह आर्टिकल लिखे जाने (15  जनवरी दोपहर 12 बजे) पर कीमत 38050 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।

बिटकॉइन की कीमत के आज और निचे जाने की सम्भावना है।
इस बारे में कुछ समय पहले MMCrypto ने एक ट्वीट किया है और इसमें एक वीडियो शेयर किया है जहां पर बिटकॉइन का चार्ट प्रदर्शित करने के बाद यह दिखाया जा रहा है की बिटकॉइन 36477 डॉलर तक जा सकता है।अगर बिटकॉइन 36477 डॉलर को होल्ड करता है तो कीमत ऊपर जा सकती है लगभग 41000 डॉलर तक।अगर बिटकॉइन इस कीमत को होल्ड नहीं कर पता तो कीमत और निचे जा सकती है।

बिटकॉइन के चार्ट को 15 मिनट,30 मिनट,1 घंटे, 4 घंटे और एक दिन के चार्ट को देखें तो यहाँ पर भी RSI और MACD गिरावट की तरफ ही इशारा कर रहे हैं।कीमत में यह गिरावट अचानक नहीं आएगी बल्कि धीरे धीरे आ सकती है।अगर कीमत 36500 डॉलर से नीचे ज्यादा देर तक रही तो बिटकॉइन और निचे जा सकता है।बिटकॉइन के चार्ट का अध्ययन करने वाले कई क्रिप्टो विशेषज्ञ अगले एक महीने तक बिटकॉइन की कीमत का नीचे की तरफ जाने का अनुमान लगा रहे हैं।देखना यह है की बिटकॉइन इनके कहे अनुसार चलेगा या इनके विपरीत।
#bitcoin #wazirxwarriors