23 जुलाई 2021 शुक्रवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

भारतीय क्रिप्टो समुदाय को हमेशा से ही क्रिप्टो एक्सचेंजस कि मनमानी के कारण नुक्सान होता आया है।हर कुछ दिन बाद एक्सचेंज के रख रखाव को ले कर एक्सचेंजस को कुछ समय के लिए रोकना जरुरी होता है यह तो समझ में आता है लेकिन जब भी क्रिप्टो में कुछ बड़े उतार चढ़ाव आते हैं तब यह एक्सचेंजस डिपोसिट,विड्राल और ट्रांसफर को रोक देती है और इस कारण अक्सर एक्सचेंज के उपभोक्ताओं को समस्या से जूझना पड़ता है।क्या क्रिप्टो एक्सचेंजस को यह अधिकार है कि वह किसी को अपना ही निवेश निकालने से रोक सके?यह कानूनी तौर पर अपराध भी है।

पिछले कुछ समय से क्रिप्टो एक्सचेंजस को बैंक की सुविधाएं सही तरह से नहीं मिल रही थी और इस कारण एक्सचेंजस के उपभोक्ता न तो अपना पैसा एक्सचेंजस पर भेज पा रहे थे और न ही निकाल पा रहे थे।अभी यह समस्या ख़त्म हो चुकी है लेकिन अभी भी कुछ एक्सचेंज ऐसी हैं जहां पर अपनी क्रिप्टो को विड्राल करने या ट्रांसफर करने या फिर अपने फण्ड को बैंक में विड्राल करने में समस्या आ रही है।यह समस्या कोई तकनीकी खराबी के कारण नहीं है बल्कि एक्सचेंजस ने ही यह सुविधा बंद की हुई है और इस कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है क्यों ?

यहाँ पर समस्या सिर्फ विड्राल की ही नहीं है बल्कि एक्सचेंजस जल्दबाजी में कुछ क्रिप्टो टोकन को लिस्ट कर लेती है और बाद में वॉल्यूम न होने के कारण या प्रोजेक्ट में किसी समस्या के कारण एक्सचेंज ऐसे टोकन को अपने प्लेटफार्म से हटा देती है।ऐसे में क्रिप्टो एक्सचेंज उस टोकन को अपने प्लेटफार्म से कही और ले जाने या इसे बेचने के निर्देश देती है जिस कारण खरीदार को नुक्सान होता है।किसी दूसरी जगह ट्रांसफर करने की फीस ऐसे में इतनी बढ़ा दी जाती है की इसके कारण निवेशक को दोहरा नुक्सान होता है।अक्सर ऐसे में कुछ निवेशक ऐसे भी होते हैं जिन्हें इस बात की जानकारी सही समय पर नहीं मिल पाती कि उनके द्वारा ली गई क्रिप्टो को एक्सचेंज से हटाया जा रहा है और जब उन्हें पता चलता है तब तक उनका निवेश ज़ीरो हो चूका होता है और इसके बाद इसका कोई समाधान भी नहीं निकल पाता।

क्रिप्टो एक्सचेंजस के पास काम बढ़ रहा है और कमाई भी लेकिन क्या क्रिप्टो एक्सचेंजस उस हिसाब से अपने उपभोक्ताओं को सुविधा दे पा रही है जैसा वह आजकल अपने इश्तेहार में दिखती है?पुराने लोगों को तो पाता है कि अगर उन्हें कोई समस्या आए तो उसका समाधान कैसे निकालना है लेकिन नए लोग इस बात से नेगटिव ही होते हैं और एक्सचेंजस को यह समझना पड़ेगा।इश्तिहार पर पैसा खर्च करना सही है लेकिन उस से पहले अपने काम करने के तरीके और अपने प्लेटफार्म को सही करना ज्यादा जरुरी है जिसके कारण उपभोक्ताओं को असुविधा होती है।हमें यह उम्मीद है कि भारत कि एक्सचेंजस अपने प्लेटफार्म को जल्द सही करेंगी।
#cryptoexchange #bitcoin #cryptonewshindi #wazirxwarriors