31 जुलाई 2021 शनिवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)

भारत की सबसे बडी क्रिप्टो एक्सचेंज वज़ीरएक्स ने अपने गवर्नेस टॉकन WRX का पांचवा कॉइन बर्न शुक्रवार को पूरा कर लिया।इस दौरान 7,333,333 WRX टॉकन बर्न किया गया जिसकी कीमत 61.2 करोड रूपए है जो 8.2 मिलियन डॉलर बनते हैं।वज़ीरएक्स ने जब इससे पहले अपना कॉइन बर्न किया था और जो अब बर्न हुआ है उसकी कुल कीमत में 95% का फर्क है,यानी अभी वाला बर्न चौथे बर्न से 95% अधिक है।अभी तक कुल 21,786,665 WRX बर्न हो चुका है जिसकी आज के हिसाब से कीमत 24.4 मिलियन डॉलर है।

हर तीन महीने बाद वज़ीरएक्स अपने टॉकन को बर्न करता है।अगला कॉइन बर्न अक्तूबर में होगा।WRX टॉकन होल्ड करने वालों को काफी समय से यह प्रतीक्षा थी की कब कॉइन बर्न होगा?जब #IndiaWantsCrypto के 1000 दिन पूरे हुए थे तब यूट्यूब लाइव में निश्चल शेट्टी से काफी लोगों ने यह प्रश्न पूछे थे और निश्चल ने कहा था कि “हम जल्द ही यह प्रकिया पूरी करेंगे,हम इसे भूले नहीं है लेकिन कोई निर्धारित समय नहीं बता सकते”।28 तारीख को यह लाइव हुआ था और दो दिन बाद ही WRX बर्न सम्पूर्ण कर दिया गया।

WRX बर्न होने के साथ ही यह प्रश्न उठने शुरू हुए कि “WRX की कीमत दो बढ़ी ही नही”?यहां यह समझने वाली बात है कि कॉइन बर्न होता क्या है और इससे कीमत पर क्या तुरंत कोई असर होता है?

कॉइन बर्न क्रिप्टो क्षेत्र में होने वाली एक प्रक्रिया है जिसके अंदर प्रोजेक्ट वाले अपने टॉकन को एक निश्चित अवधि के अंदर और एक निश्चित मात्रा में एक ऐसे एड्रेस पर डाल देते हैं जिसे कोई संचालित नहीं कर सकता या इस एड्रेस से कोई कॉइन को निकाल नहीं सकता और न ही ट्रांसफर कर सकता है।इसे इटिंग एड्रेस भी कहते है और यह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट द्वारा बनाया जाता है।कुछ प्रोजेक्ट हर ट्रंज़क्शन पर अपने कॉइन के कुछ भाग को बर्न करते रहते हैं। कॉइन बर्न का उद्देश्य कॉइन की कुल सप्लाई को कम करना होता है।जैसे जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ने लगता है तो इसके टॉकन की मांग बढ़ती है।कॉइन बर्न होने पर सप्लाई में कमी आती जाती है और अगर प्रोजेक्ट अच्छा चल रहा है और कॉइन की मांग बढ़ रही है तो कॉइन की कीमत भी ऊपर जाती है।

कॉइन बर्न इस बात की गारंटी नहीं है कि कीमत ऊपर ही जाए।यह बाजार पर निर्भर करता है कि उस कॉइन की बाजार में फिलहाल कितनी मांग है?आमतौर पर जो नए लोग क्रिप्टो में प्रवेश करते हैं वह बाज़ार से यह सुन लेते हैं कि कॉइन बर्न होने पर कीमत बढ़ेगी तो कॉइन को पहले ही खरीद लो,लेकिन ऐसा होता नहीं है और निवेश अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं।जहां तक बात है WRX टॉकन की तो निवेशक यहां निश्चिंत रह सकते हैं क्रिप्टो ऐसी खबर है कि वज़ीरएक्स अपनी डिसेंटरलाइज एक्सचेंज को अगले महीने ला रही है और ऐसे में पूरी उम्मीद है कि WRX की कीमत में हम अच्छा उछाल देख पाएंगे।

कभी भी किसी निवेश को करने से पहले सम्पूर्ण जानकारी लेना जरूरी है।बाजार से आधी अधूरी जानकारी ले कर निवेश करना आर्थिक नुक्सान का कारण बन सकता है।कोशिश करनी चाहिए कि निवेश थोडा लम्बी अवधि के लिए हो।बाज़ार में क्रिप्टो की कीमत में गिरावट और तेज आती रहती है,निवेशकों को चाहिए कि वह सम्पूर्ण जानकारी ले कर सही समय पर निवेश करे और मुनाफा ले कर सही समय पर बाहर निकले।
#WRX #wazirxwarriors #wazirx